अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरनोएडाप्रयागराजमेरठलखनऊ
Trending

सुबह 7:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 26.07.2025

➡लखनऊ-यूपी में भारत का पहला AI बेस्ड यूनिवर्सिटी,CM योगी AI यूनिवर्सिटी का करेंगे उद्घाटन,चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस उन्नाव में स्थापित,लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बनी यूनिवर्सिटी, सभी कोर्स होंगे AI टेक्नोलॉजी से संचालित,छात्रों को ग्लोबल तैयारी का मिलेगा मौका,योगी सरकार में उच्च शिक्षा में रिकॉर्ड निवेश,अबतक 20 निजी, 8 सरकारी यूनिवर्सिटी स्थापित,सरल, सस्ती, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सरकार का संकल्प,AI से छात्रों की नवाचार क्षमता बढ़ेगी.

➡लखनऊ-शाइन सिटी कंपनी पर ठगी का आरोप,कंपनी के मालिक, एजेंट पर दर्ज हुई FIR,गोमतीनगर थाने में एफआईआर हुई दर्ज,5.51 लाख की ठगी की FIR दर्ज हुई,PNB बैंक मैनेजर दुर्गेश ने लगाया आरोप,प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप,PGI इलाके के तेलीबाग निवासी है दुर्गेश.

➡लखनऊ-गोसाईगंज में गरजा LDA का बुलडोजर,26 बीघा में चल रही 3 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त,विकसित की जा रही थी अवैध कॉलोनी,ले-आउट स्वीकृत कराये बिना हो रही थी प्लाटिंग,LDA ज़ोन 1, 2 द्वारा ध्वस्त हुई अवैध प्लाटिंग,LDA VC प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई.

➡लखनऊ-रिटायर्ड कर्नल हमीद उस्मानी ने लगाए गंभीर आरोप,कर्नल ने बेटी से रंगदारी मांगने का आरोप लगाया,1.40 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया,नई दिल्ली के द्वारका निवासी आशू पर लगाया आरोप,आरोप में आशू पाठक के माता-पिता भी शामिल,कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर,पुलिस जांच में जुटी, पूरे मामले की पड़ताल शुरू,लखनऊ के हुसैनगंज के माल एवेन्यू का मामला.

➡लखनऊ-कारगिल विजय दिवस पर आज होगा कार्यक्रम,सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल,9 बजे से कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कार्यक्रम.

➡गोरखपुर-आयुष्मान हॉस्पिटल के मालिक के अपहरण से हड़कंप,अशोक जायसवाल के अपहरण की सूचना से हड़कंप,स्विमिंग के लिए रेलवे स्टेडियम जाने को निकले थे, तभी संदिग्ध परिस्थितियों में अशोक हुए थे लापता,इसी बीच फिरौती के लिए पत्नी के पास आया फोन,अपहरणकर्ताओं ने फिरौती में 1 करोड़ की डिमांड की,SSP ने गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए लगाई 6 टीम,पुलिस ने अस्पताल संचालक को किया सकुशल बरामद,लेन देन के विवाद में 3 लोग कार में ले गए थे-SP सिटी,अशोक को बरामद कर परिवार को सौंपा गया- SP सिटी,3 अभियुक्तों करुणेश, श्याम सुंदर, जनार्दन को पकड़ा गया,शाहपुर क्षेत्र के निवासी है अशोक जायसवाल.

➡मुज़फ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा,अनियंत्रित कार ने स्कूटी में मारी टक्कर,हादसे के बाद कार में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू,घायल स्कूटी, कार सवार अस्पताल में भर्ती,छपार थाने के रई कट के पास हुआ हादसा.

➡हापुड़-नगर पालिका के कर विभाग ने कॉलेज को भेजा नोटिस,कॉलेज को 3.41 करोड़ का भेजा नोटिस,दीवान इंटर कॉलेज में 14 साल से बंद पानी की आपूर्ति,वर्ष 2011 कॉलेज का पानी का कनेक्शन कटा हुआ है,3.41 करोड़ का नोटिस देख कॉलेज मैनेजमेंट हैरान,नगर पालिका क्षेत्र के दीवान इंटर कॉलेज का मामला.

➡सहारनपुर- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत,तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, हादसें में 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत,एक की हालत गंभीर, पांच लोग घायल, हरियाणा के बताये जा रहे सभी कार सवार,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, थाना नकुड़ क्षेत्र की घटना.

➡कासगंज-मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, मामले में आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़,पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया, आरोपी युवक कब्जे से तमंचा,3 कारतूस किए गए बरामद,सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡मुज़फ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर में दिखा संदिग्ध ड्रोन,आसमान में उड़ते ड्रोन से इलाके में सनसनी,लोगों ने ड्रोन का वीडियो बनाकर किया वायरल,ड्रोन उड़ते देख स्थानीय लोग दहशत में आए,मुस्लिम बस्ती में ड्रोन की उड़ान से हड़कंप,बुढ़ाना पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी.

➡कन्नौज-मिठाई दुकानदार पर हमला करने वाले गिरफ्तार,दो हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बाइक और कार से आए थे सभी हमलावर,हमलावरों ने मिठाई विक्रेता को जमकर पीटा था,हमलावरों ने 50 हजार की रंगदारी की मांग की थी,सौरिख थाना पुलिस ने भटपुरी मोड़ से किया अरेस्ट.


Related Articles

Back to top button