
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से , इस बार का विधानसभा सत्र सिर्फ 4 दिनों का होगा , एक दिन लगातार 24 घंटे तक विधानसभा चलेगी, मंत्री अपने-अपने विभागों का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे, स्कूलों के विलय,बिजली निजीकरण पर विपक्ष करेगा हंगामा , 13 अगस्त को दोनों सदनों में विजन डॉक्युमेंट पर चर्चा
➡हापुड़- तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत, UP पुलिस में तैनात सिपाही सोनू बालियान की मौत, गाड़ी में फंसे सिपाही को कड़ी मशक्कत से निकाला, थाना हाफिजपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर था मृतक, हापुड़ देहात के पटना स्थित बाईपास पर हादसा
➡कौशाम्बी – अनियंत्रित बाइक सवार पेड़ से टकराया, हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मंझनपुर थाना के सेलरहा के पास की घटना
➡देवरिया- मामूली विवाद को लेकर 2 पक्षों में विवाद , विवाद के दौरान एक महिला की हालत बिगड़ी, संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , SP ने लिया जायजा, कई लोग हिरासत में , गौरी बाजार थाना क्षेत्र के कलावन का मामला
➡कासगंज- जहरीले कीड़े के काटने से युवक की हुई मौत, मृतक युवक को जिंदा करने का किया जा रहा प्रयास, सोते वक्त किसी जहरीले कीड़े ने युवक को काटा था, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित, बंगाल की महिला जिंदा करने का कर रही प्रयास, शव के पास ढोलक के साथ बजाई जा रही थाली, 2 दिन तक पानी से भरे गड्ढे में शव को रखा गया, अमापुर थाना क्षेत्र के बीनपुर कलां गांव का मामला
➡हापुड़- जिले में 28 करोड़ से नौ जर्जर पुलों की होगी मरम्मत, धौलाना में 11.92 करोड़ से 5 पुलों की मरम्मत होगी,गढ़मुक्तेश्वर में 4.76 करोड़ से 3 लघु पुलों पर काम होगा, 11.27 करोड़ से हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में मरम्मत होगी
➡लखनऊ – लडीए के पूर्व इंजीनियर पर मुक़दमा, विजिलेंस ने दर्ज की एफआईआर, LDA के पूर्व अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह पर FIR, आय से अधिक संपत्ति में दर्ज हुई FIR ,महेंद्र को 41.58 लाख रुपये की आय हुई, जबकि महेंद्र ने 52.10 लाख रुपये व्यय किए, 10.51 लाख रुपये आय से अधिक खर्च किए, महेंद्र खर्च का नहीं दे सके संतोषजनक जवाब , समर विहार आलमबाग निवासी है महेंद्र सिंह , साल 2019 में शासन ने दिए थे जांच के आदेश
➡हापुड़- 75 दिन बाद बाइक चोरी का मुकदमा हुआ दर्ज, एसपी के आदेश पर 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने पीड़ित की 75 दिन तक केस नहीं दर्ज किया था, पीड़ित ने एसपी कार्यालय में लगाई थी न्याय की गुहार
➡कन्नौज- 8 साल से फरार गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, जमानत मिलने के बाद कोर्ट में नहीं हुआ था हाजिर, एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद पुलिस ने पकड़ा, एसआई रावेन्द्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा
➡देहरादून- सीएम धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, देर रात अधिकारियों संग की बैठक, आपदा प्रबंधन को लेकर दिए दिशा-निर्देश, विपक्ष के सवालों पर सीएम ने कहा, राजनीति का समय बहुत मिलेगा – सीएम, फिलहाल फोकस सिर्फ राहत, बचाव पर- CM, सभी लोग मिलकर करें पीड़ितों की मदद- सीएम