➡️ दिल्ली।”जब अरविंद केजरीवाल ED मामले में जमानत पर हैं तो उन्हें जेल में रखना न्याय का मजाक होगा”।सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल मामले में सुनवाई के दौरान जस्टिस भुइयां ने कहा।
➡️ जोधपुर में परिवहन विभाग के उड़नदस्ते पर जानलेवा हमला
चालान बनाने से नाराज लोगों ने किया हमला
लाठियों से उड़नदस्ते की गाड़ी को किया चकनाचूर
परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत को आई गंभीर चोटें
बड़ी मुश्किल से जान बचा कर मौके से निकले उड़नदस्ते के कार्मिक
सूरसागर पुलिस थाने में दर्ज कराया परिवहन निरीक्षक ने मुकदमा
➡️ ग़ाज़ीपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी गाज़ीपुर में पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए।
➡️ केजरीवाल से जुड़ी बड़ी खबर
राउज एवेन्यू कोर्ट से जारी हुआ रिहाई का आदेश
विशेष मैसेंजर के जरिए तिहाड़ भेजा जा रहा आदेश
SC ने केजरीवाल को दी है सशर्त जमानत।सुनीता केजरीवाल ने बांटी मिठाई।
➡️ बहराइच में छठे भेड़िए की तलाश में लगातार सर्च अभियान जारी, बीती रात भी भेड़िये ने 3 लोगों पर हमला किया जिससे अभी दर्जनों गांव खौफ के साये में जी रहे हैं।
➡️ ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी कोर्ट का फैसला
व्यास तहखाने में नमाज पर रोक से इनकार
तहखाने में मरम्मत की इजाजत पर भी रोक
➡️ अयोध्या।दलित नाबालिक बालिका के साथ घर में घुसकर छेड़खानी, रात लगभग 11:30 बजे खिड़की के रास्ते से युवक ने घुसकर किया छेड़खानी, मंगलवार की बताई जा रही है घटना, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, आरोपी फरार,घर से भागते समय आरोपी देवराज का मोबाइल छूटा पीड़िता के घर में, खंडासा थाना क्षेत्र का मामला, खंडासा पुलिस ने बालिका का कराया मेडिकल परीक्षण, आज खंडासा पुलिस ने पॉक्सो कोर्ट में पीड़िता का दर्ज कराया धारा 161 के तहत बयान, किराए पर रहता था देवराज, बस ड्राइवर है देवराज, मूल निवासी है गोंडा का, खंडासा थाना क्षेत्र में चलाता है बस।
➡️अयोध्या।एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर का तबादला,भेजे गए गाजीपुर।बलवंत कुमार चौधरी होगें अयोध्या के नए एसपी ग्रामीण।
➡️ वाराणसी: रात के डेढ़ बजे जगाकर दो बदमाशों ने 55 वर्षीय पान विक्रेता शारदा यादव से दुकान खोलकर सिगरेट देने को कहा. लेकिन जब शारदा ने दुकान बंद होने की बात कही तो दोनों बुजुर्ग से उलझ गए. वाद-विवाद के बाद शारदा की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. गांव में फोर्स तैनात है।
➡️ ‘अवैध निर्माण वाले हिस्से को गिराया जाएगा’, मस्जिद विवाद पर बोले CM सुक्खू