उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी खबरें……22.11.2024

➡लखनऊ-56 देशों से पहुंचे मुख्य न्यायाधीश व प्रख्यात हस्तियां, सीएमएस राजीपुरम शाखा में किया गया भव्य स्वागत, चीफ गेस्ट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हुए शामिल, सीएमएस की ओर से केशव मौर्य का किया गया स्वागत, सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित सम्ममेलन, सभी 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में शामिल होंगे , विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भी लखनऊ पहुंचे, विभिन्न देशों के संसद के अध्यक्ष भी कार्यक्रम के लिए पहुंचे, इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायाधीश भी पहुंचे, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभी का स्वागत किया, ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ होगा , 22 से 24 नवम्बर तक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन होगा, सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित होगा

➡लखनऊ- कार सवार युवकों ने दो भाइयों को कार में बैठाया, एसआरएस मॉल के सामने से दोनों भाइयों को उठाया, 1090 चौराहा तक घूमाते हुए कार में दोनों को पीटा, दो भाइयों की किडनैपिंग का मामला बताया जा रहा, VVIP इलाके गोमतीनगर से दो भाइयों को उठाया , गोमतीनगर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया.

➡लखनऊ-कल 701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित होंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, लोक भवन सभागार में कल 11 बजे होगा कार्यक्रम

➡लखनऊ-सीएम ने बुलंदशहर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया , मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये , मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश

➡लखनऊ-यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम का मामला, ढाई महीने में आया रिजल्ट, एक सुर में बोले अभ्यर्थी, लिखित परीक्षा परिणाम घोषित होने पर युवाओं में हर्ष का माहौल, निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर परिणाम घोषित हुए , मामले में युवाओं ने की सीएम योगी की जमकर तारीफ

➡लखनऊ-सीएम योगी की कल होगी कैबिनेट की बैठक , बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर, कल शाम 4 बजे होगी कैबिनेट की बैठक

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, तीन दिवस मनाई जाएगी अटलजी की जयंती-पाठक, अटल जी की 100वीं जन्म जयंती मनाई जाएगी-पाठक, 22 से 24 दिसंबर तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम-पाठक, कवि डॉ. कुमार विश्वास करेंगे एकल काव्य पाठ-पाठक, ‘अटल के राम’ शीर्षक एकल काव्य पाठ किया जाएगा’

➡बदायूं-सहकारी संघ पर डीएपी खाद वितरण में हंगामा, सुबह से ही किसानों की लग जाती कतारे, किसान कर रहे थे अपनी बारी का इंतजार, सहकारी संघ के सचिव की वितरण प्रणाली को लेकर किसान नाराज, उसहैत कस्बे के साधन सहकारी संघ का मामला

➡अलीगढ़- यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस, ट्रक एक्सीडेंट का मामला, मृतक 5 लोगों में से अभी भी 2 शव हैं अज्ञात, मृतकों के दोनों शवों को अभी तक लेने वाला नहीं पहुंचा, टप्पल थाने के बाहर लोडर में रखे हैं दोनों अज्ञात शव, अन्य तीन का हो चुका है पोस्टमार्टम, जेबर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती है 16 घायल, टप्पल के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ था कल एक्सीडेंट

➡बिजनौर- मरीज बासी और कच्चा पक्का खाने को मजबूर, मरीजों को नहीं मिल रहा भर पेट खाना, जिला अस्पताल में मरीज बाहर का खाना खाने को मजबूर, मरीजों की शिकायतों के बाद भी खाने में सुधार नहीं, अस्पताल में मिलने वाले खाने में रुपयों की बंदरबाट, सीएमओ द्वारा अस्पताल का नहीं किया जाता निरीक्षण, बिजनौर के जिला अस्पताल का मामला.

➡बाराबंकी – महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से बैड टच,अभद्रता का मामला, तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, के डी सिंह बाबू स्टेडियम में खिलाड़ी ने लगाया था आरोप, आरोपी पूर्व जिला क्रीड़ाधिकारी, महिला फुटबाल कोच पर FIR, पुलिस ने मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, दो महिला खिलाड़ियों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया, शहर कोतवाली क्षेत्र के केडी सिंह बाबू स्टेडियम का मामला.

➡संभल – साध्वी गीता प्रधान का हरिहर मंदिर को लेकर बयान, इसमें हरिहर मंदिर है और हरिहर मंदिर ही निकलेगा-साध्वी,. सपा सांसद जिया उर्र रहमान के कहने से कुछ नहीं होने वाला-साध्वी, न्यायालय ने टीम सर्वे के आदेश दिए-साध्वी गीता प्रधान, सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा-गीता प्रधान, यहां पर भोलेनाथ का मंदिर, शिवलिंग विराजमान है-साध्वी , उपचुनाव हो या 2027 का चुनाव जनता मोदी जी के साथ-साध्वी, यह बहुत पुराना हरि हर मंदिर है जामा मस्जिद नहीं है-साध्वी,. शिव रात्रि के दिन यहां से भोलेनाथ की आवाज आती है-साध्वी.

➡हरदोई-मेडिकल कॉलेज में आई गर्भवती महिलाओं को लेकर दलाली, गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट अस्पताल भेजा जा रहा , प्राइवेट अस्पतालों में भेजने को लेकर चल रही जमकर दलाली , एक दलाल के मरीज को दूसरे दलाल के भेजने पर विवाद , प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाने के दौरान आशा बहू ने की मारपीट, दबंग महिला आशा बहू ने पुरुष दलाल से की जमकर मारपीट, पुलिस ने 3 आशा बहुओं को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया

➡चंदौली- जीआरपी की टीम ने पकड़ी 45 लाख की चांदी, चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, डीडीयू जंक्शन पर जांच के दौरान पकड़े गए तस्कर, इनकम टैक्स की टीम संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी, हिरासत में लिए गए सभी आरोपी बिहार प्रांत के निवासी, जीआरपी टीम ने 44.850 किलो चांदी तस्करों से बरामद की.

➡एटा- डीएपी खाद की कालाबाज़ारी का वीडियो आया सामने, पिकअप में बोरी लोड कर की जा रही सप्लाई, किसान डीएपी की कालाबाज़ारी के लगा रहे हैं आरोप, अधिकारीयों की अनदेखी के चलते लगा रहे हैं आरोप, किसान सुबह से शाम तक लाइन में लगकर खाली हाथ लौट रहे, सरकारी समितियां और क्रभको सोसाइटी पर खाद की कालाबाज़ारी, ग्रामीणों के हंगामा काटने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, जिसुखपुर सहकारी समिति खाद की कालाबाजारी का मामला.

➡फर्रुखाबाद – गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, कार में आग लगने से धूं-धूं कर जली कार, गैस रिफिलिंग का बड़े पैमाने पर होता है धंधा, रोहिल्ला चौराहे के पास एक हाते में गैस रिफिलिंग का धंधा, पुलिस से लेकर जिला पूर्ति कार्यालय तक लोगों ने की शिकायत, कार में आग लगने से गैस रिफिलिंग कारोबारी फरार, सूचना पर फायर ब्रिगेड गाड़ी ने पहुंचकर बुझाई आग , मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रोहिल्ला चौराहे के पास का मामला.

Related Articles

Back to top button