उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी खबरें………17.09.2024

➡️ वाराणसी से नई दिल्ली भारत की पहली 20 कोचेज़ वाली #VandeBharatExpress का शुभारंभ क्षेत्रों के पर्यटन, हस्तशिल्प, कृषि-प्रसंस्करण एवं अन्य उद्योगों को बढ़ावा देगा।

➡️ मोदी जी को बर्थडे पर इस्तीफ़े का तोहफ़ा देंगे केजरीवाल ! आज यानि 17 सितंबर को PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और आज ही केजरीवाल LG को अपना इस्तीफा सौपेंगे CM अरविन्द केजरीवाल।केजरीवाल ने दिल्ली के LG वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा,आज ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री समर्थन पत्र के साथ LG सक्सेना से मिलकर नई सरकार के गठन का दावा पेश कर सकते हैं: सूत्र

➡️ रायपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “राहुल गांधी के बारे में जो बातें बोली जा रही हैं इसके लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। उन्हें लगातार टारगेट करने का उद्देश्य यही है कि आज भाजपा हर जगह पिछड़ रही है। कांग्रेस चुनाव प्रचार में बहुत आगे निकल चुकी है। भाजपा अपनी बौखलाहट को दिखा रही है।”

➡️ आगरा में 500 साल पुरानी मस्जिद भारी बारिश के बाद गिरी, सिकंदर लोधी काल में बनी थी मस्जिद.

➡️ दिल्ली के सफदरगंज में डेंगू से मरीज की मौत
32 वर्षीय मरीज का 6 दिन से चल रहा था इलाज
सफदरजंग अस्पताल में अब तक 3 लोगों की मौत

➡️ जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने हर्जाने के 10 हजार रुपये की व्यवस्था करने के लिए कोर्ट से समय देने की गुहार लगाई है.

➡️ मिर्जापुर के विंध्याचल थाना इलाके में आने वाली अष्टभुजा पहाड़ी पर पत्नी के साथ चार लोगों द्वारा गैंगरेप करने का मामला फर्जी निकला है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित पति-पत्नी नहीं हैं.

➡️ अमेठी।स्थानीय पत्रकार अमित बाजपेयी और अभिषेक ओझा समेत 2 अन्य लोगों पर सरपंच ने SC/ST एक्ट में केस दर्ज करवा दिया है। इनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने सरपंच के ग्राम पंचायत की कवरेज किया था। हैरानी की बात ये कि पत्रकार के साथ मारपीट करते और उसे केस में फंसाने की धमकी देते सरपंच पुत्र राजेंद्र पासी के वीडियो वायरल हैं।

पुलिस का कहना है कि उभय पक्षों पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन सवाल ये उठता है कि

-क्या कवरेज करना और रिपोर्टिंग करना गुनाह है?

-सवाल ये भी की जो दो वीडियो वायरल हैं उन पर क्या कार्रवाई की गई? मामला UP के अमेठी का।

➡️ सुप्रीम कोर्ट में वकील और संविधान विशेषज्ञ आरके सिंह ने कहा कि संविधान के मुताबिक केजरीवाल का इस्तीफा पूरी कैबिनेट का इस्तीफा है. जल्दी चुनाव के लिए सिर्फ सरकार या विधान सभा की सिफारिश ही काफी नहीं होती. दिल्ली के मामले में तो केंद्र और निर्वाचन आयोग का ही फैसला अंतिम होगा.

➡️ त्रिपुरा ।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
“अयोध्या, मथुरा, काशी- यह तीन सनातन हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, मान बिंदु हैं..”

➡️ गुजरात।पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात.. देश की पहली वंदे मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाई,ट्रेन का आधिकारिक नाम नमो भारत रैपिड रेल।

➡️ बहराइच में दिखा आदमखोर भेड़िये का आतंक,छत पर सो रहे बच्चे पर किया हमला

बहराइच।उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िये का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद एक बार फिर आदमखोर भेड़िये ने 11 साल के बच्चे इमरान पर हमला कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पिपरी मोहन गांव के इमरान अपने परिवार के साथ घर की छत पर सो रहा था तभी आदमखोर भेड़िये ने बच्चे पर हमला कर दिया।बच्चे की बहन की आंख खुल गई और वो शोर मचाने लगी।इसके बाद उसकी भाभी ने देखा कि भेड़िया इमरान की गर्दन को पकड़ कर उसे खींच रहा था।तभी भाभी ने किसी तरह चादर से मारकर आदमखोर भेड़िये को भगाया और बच्चे की जान बची।घायल हालत में बच्चे को बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बता दें कि रविवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच का दौरा किया था।इस दौरान सीएम ने कहा था कि भेड़िए को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।पिछले दो महीने में इस 20 से 25 किलोमीटर क्षेत्र में आठ लोगों की मौत हुई है।पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं।वहीं एक ऐसा है जो पकड़ा नहीं गया है।

सीएम योगी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी परिस्थिति में भेड़िये को पकड़ा जाए,लेकिन अंतिम विकल्प के तौर पर ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।बता दें कि आदमखोर भेड़िया अब जानवर नहीं बल्कि इंसानों को टारगेट कर रहा है।आदमखोर और ज्यादा खतरनाक हो गया है।ऐसे में अब ड्रोन के जरिए सर्च ऑपरेशन चलता रहेगा या इस आदमखोर भेड़िए को गोली मारी जाएगी।

➡️ लखनऊ।यूपी बीजेपी से जुड़ी बड़ी खबर।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान।बीजेपी सदस्यता अभियान के बाद संगठन का करेगी पुनर्गठन।
बीजेपी के मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे।बीजेपी के प्रदेश के उपाध्यक्ष और कई पदाधिकारियों के पदों में होगा बदलाव।बीजेपी बूथ से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों को बदलेगी।

➡️ दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचीं।

➡️ अखिलेश यादव ने भेजी चादर, सपा नेता कलियर दरगाह रवाना, बोले-सभी धर्म के महापुरुषों का सम्मान करना सपा की पहचान

➡️ दिल्ली।”सीएम केजरीवाल जी ने दिल्ली के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है, जनता जब केजरीवाल जी को अपना सर्टिफिकेट देगी तभी वो सीएम बनेंगे”: कुलदीप कुमार, प्रवक्ता Aap


https://www.shekharnews.com

Related Articles

Back to top button