अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरलखनऊ
Trending

सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी खबरें……….*

➡लखनऊ-प्रादेशिक कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन का प्रस्तुतिकरण , मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुआ प्रस्तुतिकरण, दुग्ध संघों में हर स्तर पर तय की जाए जवाबदेही-CM, सभी कर्मियों के तय किया जाएगा टारगेट- सीएम , दुग्ध समिति के कर्मियों का कराया जाए प्रशिक्षण-CM, दुग्ध संघों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाए-सीएम, गोबर से कंप्रोस्ड बायो गैस के प्लांट स्थापित हो-CM, प्लांट के लिए प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी भूमि-CM

➡लखनऊ-पाम पैराडाइज टाइटल कॉलोनी में चला बुलडोजर, 25 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की गई थी कॉलोनी, इंदिरा नगर के चांदन गांव में थी अवैध कॉलोनी, जानकीपुरम के तिवारीपुर में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, 4 बीघा क्षेत्रफल में हो रही थी अवैध प्लाटिंग , अवैध निर्माण रोकने में नाकाम अभियंताओं पर होगी कार्रवाई, एलडीए के 9 अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति , मंडलायुक्त रोशन जैकब में कार्रवाई की संस्तुति की

➡लखनऊ -फर्जी दस्तावेज से लिया बिजली विभाग का टेंडर, अधिशासी अभियंता ने जांच में खेल का खुलासा, फर्म संचालक ने फर्जी दस्तावेज से टेंडर पाया, अधिशासी अभियंता ने थाने में केस दर्ज कराया , वजीरगंज थाने में फर्म संचालक पर मुकदमा

➡लखनऊ-घर पर लाल निशान देखकर किसान की मौत, दिल का दौरा पड़ने से हुई किसान की मौत, घर पर लाल निशान देखकर किसान था परेशान, LDA ने ध्वस्तीकरण के लिए लगाए हैं लाल निशान, जमीन अधिग्रहण के लिए लगाए गए लाल निशान, मोहान रोड योजना में जमीन अधिग्रहण कर रहा LDA, मनमाने ढंग से जमीन अधिग्रहण का हो रहा विरोध, काकोरी के कालिया खेड़ा गांव का मामला

➡लखनऊ-बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन, कई संगठनों का 6 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन होगा, 6 और 22 दिसंबर को आंदोलन है प्रस्तावित, विद्युत कर्मचारी मोर्चा ने खुद को प्रदर्शन से अलग किया, संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अवस्थी का फैसला, कार्य बहिष्कार का समर्थन नहीं करेगा विद्युत कर्मचारी मोर्चा, 18 दिसंबर को बुलाई गई मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक, बैठक में निजीकरण के मामले को लेकर होगी चर्चा

➡मुजफ्फरनगर -निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा पहुंची, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद यात्रा में शामिल, 18 मंडलों,200 विधानसभा क्षेत्र में गुजरेगी यात्रा, सहारनपुर से शुरू हुई यात्रा सोनभद्र में होगी समाप्त, कश्यप समाज को SC में शामिल किया जाए-संजय, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का संभल बवाल पर बोले, संभल हिंसा घटना सोचनीय,चिंता का विषय है-संजय , सरकार सबके साथ है ये सुनियोजित घटना है- संजय

➡कन्नौज -अखिलेश यादव के पोस्ट पर मंत्री असीम अरुण ने किया पलटवार, अखिलेश यादव ने आधी अधूरी योजनाएं बनाई- असीम अरुण, उनको भारतीय जनता पार्टी ने पूरा किया-असीम अरुण, ‘इत्र पार्क योजना में ऐसे एलिमेंट डाले थे जो कभी पूरे नहीं हो सकते थे’ इत्र उद्योग क्या है और परफ्यूम उद्योग क्या है-असीम अरुण, इन दोनों का अंतर अखिलेश यादव नहीं जानते-असीम अरुण

➡कन्नौज- बोर्डिंग ग्राउंड में चल रहा 5 दिवसीय फुटवाल टूर्नामेंट, टूर्नामेंट में पहुंचे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, मंत्री ने टॉस उछालकर मैच का किया शुभारम्भ, हमारे बेटे बेटियां फुटबॉल का आनंद ले-असीम अरुण , बच्चों के लिए कोचिंग की व्यवस्था शुरू की जा रही-असीम, 2 बैच में शाम को 1-1 घंटे की कोचिंग होंगी -असीम अरुण , फुटबॉल के बाद शुरू होंगी वॉलीबाल की कोचिंग -असीम अरुण, सदर क्षेत्र के बोर्डिंग ग्राउंड में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता

➡कानपुर-अवैध निर्माण और कब्जों पर केडीए की कार्रवाई, 400 वर्ग गज में चल रहा गेस्ट हाउस को तोड़ा गया, 150 गज में निर्मित मकान भी KDA ने ध्वस्त किया, जोन 1 के मैनावती मार्ग में चला KDA का बुलडोजर, KDA वीसी के आदेश के बाद अवैध निर्माण ध्वस्त

➡अयोध्या-कमिश्नर गौरव दयाल ने आरटीए की बैठक ली, संभागीय परिवहन सचिव ऋतु सिंह रहीं मौजूद, RTA की बैठक में स्टेज कैरिज परमिट जारी किए, 34 ओवरलोड वाहनों के परमिज निलंबित किए

➡देवरिया.-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दौरा आज , केशव प्रसाद मौर्य 11.40 पर पहुंचेंगे देवरिया , 11.55 पर पार्टी कार्यालय पर करेंगे बैठक , 1.05 पर विकास भवन के गांधी सभागार में करेंगे बैठक , 3.40 पर खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री बाजार जाएंगे, मंत्री रत्नाकर के आवास पर भागवत कथा में होंगे शामिल, उप मुख्यमंत्री 4 बजे लखनऊ लिए करेंगे प्रस्थान

➡वाराणसी-वाराणसी पहुंचे सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान, ‘जो आप ज्वाइन करेगा, वह देश का सबसे बड़ा दुश्मन’, दिल्ली सीएम को SC ने भ्रष्टाचार मामले में सस्पेंड किया था- मनोज, आप ज्वाइन करने वाला इतिहासकार नहीं हो सकता- मनोज तिवारी

➡अहमदाबाद-विदेश मामलों के विशेषज्ञ अभिजीत अय्यर का बयान, उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में केस पर बोले, अदाणी पर अमेरिकी अभियोग 100% राजनीतिक था-अय्यर, जो आरोप लगाया गया है वह अभियोग मज़ाक है-अय्यर, ‘इसे लाने वाले ब्रियोन पीस एक राजनीतिक व्यक्ति हैं’, जॉर्ज सोरोस के करीब माने जाते है ब्रियोन पीस-अय्यर, अधिकांश अमेरिकी राष्ट्रपति वकील रहे हैं- अय्यर, वकील राजनीतिक करियर की पहली सीढ़ी है- अय्यर, ‘अमेरिकी व्यवस्था हमेशा से राजनीतिक रही है और रहेगी’

➡अहमदाबाद-अदाणी पोर्टफोलियो की कंपनी नेट जीरो लक्ष्य की ओर बढ़ी, अंबुजा सीमेंट्सस ने कूलब्रुक के साथ की साझेदारी, अंबुजा सीमेंट्स नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के करीब पहुंचा, शून्य-कार्बन हीटिंग तकनीक का लाभ उठाने को साझेदारी, फिनलैंड स्थित कूलब्रुक के साथ रणनीतिक साझेदारी की, अपनी स्वामित्व वाली रोटोडायनामिक हीटर तकनीक लागू , अंबुजा सीमेंट्स जीवाश्म ईंधन निर्भरता को कम कर देगी, इसकी सीमेंट निर्माण प्रक्रिया में डीकार्बोनाइजेशन होगा

Related Articles

Back to top button