
➡लखनऊ -लखनऊ बार एसोसिएशन के चुनाव का मतदान खत्म, लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव के लिए काउंटिंग आज , 2 साल से ज्यादा वक्त के बाद आज हुआ चुनाव, 3800 अधिवक्ता मतदाताओं ने चुनाव में वोट डाला, अध्यक्ष पद के लिए 6,महासचिव के लिए 2 प्रत्याशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 7, उपाध्यक्ष मध्य के लिए 12, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 2, संयुक्त सचिव के लिए 24, कोषाध्यक्ष के लिए 6, वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए 12 , कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए 22 पदों पर हुआ मतदान, चुनाव में भारी संख्या में पुलिस बल भी रहा तैनात
➡लखनऊ-कालिंदी एक्सप्रेस के आगे LPG सिलेंडर मिलने का मामला, एटीएस के साथ अब एनआईए भी करेगी मामले की जांच , टीम ने घटना स्थल के आसपास के कई गांव खंगाले, कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर हो रही है पूछताछ
LPG सिलेंडर के नंबर,गैस एजेंसी के थ्रू मिले खास सुराग, साजिश को अंजाम देने वाले संदिग्धों की तलाश हुई तेज
➡लखनऊ-अयोध्या को सोलर सिटी बना रही डबल इंजन सरकार , अयोध्या के संपूर्ण विकास के लिए संकल्पित योगी सरकार, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 76,108 पंजीकरण, अयोध्या में आमजन तेजी से ले रहे सौर ऊर्जा कनेक्शन, यूपीनेडा की ओर से 40 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित , योजना के प्रसार प्रचार करने के लिए डोर टू डोर कैंपेन
➡लखनऊ-सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 के मद्देनजर लिया फैसला, श्रद्धालुओं-पर्यटकों के बेहतर अनुभव के लिए फैसला लिया, श्रद्धालुओं की मदद के लिए कुंभ मेला मित्र तैनात होंगे, महाकुंभ में स्वयं सेवकों की तैनाती करेगी योगी सरकार, कुंभ मेला क्षेत्र में और बाहर 1000 से अधिक कुंभ मेला मित्र, स्वयं सेवक और पुलिस कर्मियों को दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग , 6 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को मिलेगी स्किल ट्रेनिंग
➡लखनऊ-सहकारिता मंत्री JPS राठौर ने सीएम योगी से भेंट की, CM योगी को 2.59 करोड़ की धनराशि का चेक सौंपा, UPSS के लाभांश के 2.59 करोड़ की धनराशि सरकार को दी , अपर आयुक्त और निबंधन अनिल कुमार भी मौजूद रहे
➡लखनऊ-कानपुर की घटना पर BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान, रेल हादसों पर भाजपा ने जताई आतंकी साजिश की आशंका, प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी बोले हर पहलू का खुलासा जरूरी, कानपुर की घटना बहुत हैरान करने वाली है- राकेश त्रिपाठी, कुछ दिनों से रेल डिरेल करने के प्रयास हो रहे हैं- त्रिपाठी, दरिंदों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचना जरूरी-त्रिपाठी
➡लखनऊ-UPPCL अध्यक्ष आशीष गोयल ने समीक्षा बैठक की, बिलिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए , उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का बिल उपलब्ध कराएं, किसी भी तरह की लापरवाही पर होगी कार्रवाई-गोयल, बिलिंग का लक्ष्य पूरा न होने पर कार्रवाई होगी-गोयल
➡लखनऊ-बीकेटी में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, ज्वैलरी समेत नगदी लेकर फरार हो गए चोर, 4 दिन पहले लखनऊ से सीतापुर गया था परिवार, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी, बक्शी का तालाब थाने के सीतापुर हाईवे का मामला
➡आगरा-चिंतन शिविर में पहुंचे रामदास अठावले ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 2027 में उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की जताई मंशा, भाजपा के लिए सबसे ज्यादा ला सकते है दलित वोट-अठावले, विनेश फोगाट के कांग्रेस मैं शामिल होने कर बोले रामदास, हरियाणा में ढहेगा इंडी का किला, हारेगी विनेश फोगाट-रामदास
➡वाराणसी-कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे वाराणसी, 69 हजार शिक्षक भर्ती विवाद मामले में बोले मंत्री , कोर्ट जाने का अधिकार सबको है- अनिल राजभर, कोर्ट के आदेश का पालन करना हमारा धर्म है- मंत्री, सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबा नहीं चलेगा- अनिल , सुप्रीम कोर्ट के आदेश का आदर करना चाहिए- मंत्री
➡बागपत-लेडी गैंगस्टर, गांजा तस्कर खाला की संपत्ति कुर्क, पुलिस ने 40 लाख कीमत के 3 मकान किए कुर्क, लेडी गैंगस्टर पर NDPS, गैंगस्टर की धाराओं में 5 केस दर्ज, सीओ ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर की कुर्की, अपराध से धन अर्जित कर संपत्ति कमाने पर कार्रवाई, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पठानकोट मोहल्ले में कुर्की
➡अयोध्या- रेप पीड़िता और परिवार से पैसे मांगने का मामला, SSP ने महिला सिपाही शिवानी को किया लाइन हाजिर, महिला सिपाही ने मेडिकल कराने के नाम पर मांगे थे पैसे, महिला सिपाही ने पीड़िता से मांगे थे एक हजार रुपए, महिला सिपाही का रुपए मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल, थाना बाबा बाजार क्षेत्र में युवती के साथ हुआ दुष्कर्म
➡मेरठ -नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने बढ़ाया दबाव , शहर के ‘कचरों के पहाड़ों’ पर पार्षदों ने अफसरों को घेरा, अभी तक शहर में कोई कचरा निस्तारण प्लांट नही लगा, ‘कचरा सेपरेशन प्लांट’ पर ‘निस्तारण प्लांट’ का बोर्ड लगाया, स्ट्रीट लाइट अनुबंध को लेकर सवालों में निगम अधिकारी, कई बरसों में शहर की 45 हजार लाइटें बंद, अंधेरे में शहर, 2000 लाइटों पर एक टीम के बजाय 10 टीमें भी शहर में नही, 72 हजार लाइटों के लिए 36 टीमों का पैसा डकार रहा निगम, बीजेपी पार्षद अनुज वशिष्ठ ने बोर्ड बैठक में आवाज बुलंद की, भ्रष्टाचार युक्त सर्वे से गृहकर के नाम पर लूट का आरोप, बीजेपी पार्षद राजीव काले ने निगम बैठक में उठाया मुद्दा.
➡अमेठी – एंटी करप्शन टीम ने पेशकार को रंगे हाथों पकड़ा, एसडीएम के पेशकार को 5000 घूस लेते पकड़ा, पेशकार को घूस देने वाले पीड़ित ने कहा, मेरे मकान निर्माण पर स्टे आर्डर लाया गया था, विपक्षी ने एसडीएम के यहां केस दायर किया था, जिससे मेरे मकान का कार्य रुक गया था, जब मैंने ने अपनी परेशानी पेशकार को बताई, पेशकार ने कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं , 15000 की व्यवस्था कर दो मैं स्टे खारिज करवा दूंगा, पीड़ित ने अयोध्या जाकर एंटी करप्शन टीम से थी मुलाकात, एंटी करप्शन टीम के पेशकार को 5000 रुपए लेते पकड़ा, केस पंजीकृत कराते हुए पेशकार को अपने साथ अयोध्या ले गई.
➡रामपुर -आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को बड़ी राहत, तंजीन फातिमा ने 30 लाख का समन शुल्क जमा किया, तंजीन फातिमा ने केस वापसी की लगाई थी अर्जी, MP-MLA कोर्ट ने तंजीन फातिमा की अर्जी स्वीकार की, 2019 में दर्ज हुआ था बिजली चोरी का मुक़दमा, डूंगरपुर बिजली घर के JE ने दर्ज कराया था मुकदमा
➡कुशीनगर-आर्केस्ट्रा की लड़कियों को अगवा करने वाले दबंग अरेस्ट, लड़कियों को अगवा करने वाले 6 दबंगों को पुलिस ने पकड़ा, हवाई फायरिंग करने वाले तीन असलहे भी किए बरामद, पुलिस ने रिपीटर, दो पिस्टल और कारतूस किया बरामद , लड़कियों को उठाने में प्रयोग की गई दो कार भी बरामद, दबंगों ने आर्केस्ट्रा की 2 लड़कियों का किया था अगवा , दबंगों ने हवाई फायरिंग कर लड़कियों को उठाया था, बर्थडे पार्टी में लड़कियों से की थी बदसलूकी , पुलिस ने रात में ही लड़कियों को किया था बरामद, रामकोला थाने के गोबरही चौराहे पर हुई थी घटना. , एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बरामदगी की जानकारी दी
➡बदायूं -डीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने चलाया अभियान , अभियान के तहत टीम ने पांच बड़े बकायेदारों को पकड़ा, राजस्व टीम ने मौके से एक का ट्रैक्टर जब्त किया , तहसीलदार ने वसूली अभियान के बारे में जानकारी दी , 20 लाख से अधिक के बड़े बकाएदारों को टीम ने पकड़ा , अभियान चलाते ही बड़े बकायेदारों में मचा खासा हड़कंप , बिल्सी तहसील क्षेत्र के कई जगहों पर चलाया गया अभियान
➡मेरठ -CCSU में 300 करोड़ के कथित घोटाले के पोस्टर लगे, पोस्टर में वीसी संगीता शुक्ला, 4 अफसरों के फोटो लगे , पोस्टर को ‘विलेन ऑफ यूनिवर्सिटी’ का टाइटल दिया, पोस्टर में 300 करोड़ हड़पने का आरोप भी लिखा
एबीवीपी, CCSU कुलपति के बीच महीने भर से रार जारी, अराजक तत्व कर रहे दुष्प्रचार, केस दर्ज कराया- CCSU प्रवक्ता
➡आगरा -आगरा यूनिवर्सिटी में कर्मचारी संघ चुनाव, यूनिवर्सिटी में 5 साल बाद होगी वोटिंग, 18 सितंबर को 399 कर्मचारी करेंगे मतदान, यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ चुनाव के लिए नामांकन पूरा, 5 पदों के लिए 20 कर्मचारियों ने किया नामांकन, 2019 में विवि में हुए थे कर्मचारी संघ के चुनाव , अब कोर्ट के आदेश पर फिर हो रहे है चुनाव , 17 सितंबर की शाम 5 बजे तक प्रचार कर सकेंगे प्रत्याशी, 18 सितंबर को सुबह 10 से दो बजे तक होगा मतदान, मतदान के दिन ही शाम को परिणाम की होगी घोषणा
➡उन्नाव-गोवंश से क्रूरता का वीडियो आया सामने, जीवित गोवंश को लोडर से बांधकर खींचने का वीडियो वायरल, गोवंश को खींचने के साथ ही डंडे से पीटते दिखे कर्मी, नगर पंचायत की आर्यन ग्रुप का कारनामा आया सामने, निर्दयता से गौवंश को लोडर में जबरन लादा गया, गोवंश को पकड़ने के लिए निर्दयता की हद की गई पार, मरणासन्न कर गोवंश को लोडर में लादकर ले गए साथ, सफीपुर नगर पंचायत के कस्बे का मामला.
➡गाजियाबाद- महिला डॉक्टर से ब्लैकमेल कर वसूले 20 लाख, आपत्तिजनक फोटो लेकर किया था ब्लैकमेल, आरोपी भी है पेशे से डॉक्टर,R S अस्पताल का मालिक, महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने केस किया दर्ज , 20 लाख की अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदने पर किया ब्लैकमेल, मशीन खरीदने पर पार्टनरशिप ठुकराने पर किया ब्लैकमेल, पुलिस ने आरोपी डॉक्टर हसीन को किया गिरफ्तार, थाना नंदग्राम क्षेत्र की घटना.
➡रामपुर – आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को बड़ी राहत, तंजीन फातिमा ने 30 लाख का समन शुल्क जमा किया, तंजीन फातिमा ने केस वापसी की लगाई थी अर्जी, MP-MLA कोर्ट ने तंजीन फातिमा की अर्जी स्वीकार की, 2019 में दर्ज हुआ था बिजली चोरी का मुक़दमा, डूंगरपुर बिजली घर के JE ने दर्ज कराया था मुकदमा, 30 लाख के अर्थदंड के बाद कोर्ट ने खत्म किया केस