उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी खबरें…… 25.04.2024

➡️लखनऊ-BSP ने 3 लोकसभा प्रत्याशियों का एलान किया, सलेमपुर से भीम राजभर को बीएसपी प्रत्याशी, भदोही से इरफान अहमद बीएसपी के प्रत्याशी, हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित बीएसपी प्रत्याशी, BSP ने ददरौल विधानसभा उपचुनाव में उतारा प्रत्याशी, ददरौल से BSP ने सर्वेश चंद्र मिश्रा को प्रत्याशी बनाया.

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले आदित्य श्रीवास्तव, UPSC -2023 में आदित्य श्रीवास्तव की है प्रथम रैंक, भाई अकुल के साथ सीएम योगी शिष्टाचार भेंट की, मुख्यमंत्री योगी ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.

➡️लखनऊ – सांसद राजवीर सिंह के निधन पर CM ने जताया शोक, CM योगी ने असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया, सांसद दिलेर के शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की, राजवीर सिंह दिलेर का निधन मेरी निजी क्षति है- सीएम, सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की .

➡️लखीमपुर खीरी- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कल लखीमपुर दौरा, नामांकन जनसभा को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह, 11 बजे विलोबी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, BJP प्रत्याशी अजय टेनी के पक्ष में सभा का आयोजन

➡️रायबरेली – वर्षों पुरानी परंपरा पर निकाली गई बारात, दर्जनों बैलगाड़ियों से निकली दूल्हे की बारात, हर तरफ हो रही है बारात की चर्चा, दूल्हे सहित बराती भी बैलगाड़ी में थे सवार, मिल एरिया थाना क्षेत्र में पहुचेगी बारात

➡️गोरखपुर-UPDA और USGC के मध्य हुआ MOU पर हस्ताक्षर, IGL के बिजनेस हेड SK शुक्ला के द्वारा MOU पर हस्ताक्षर, इथेनॉल के क्षेत्र में सहयोग, नवाचार को बढ़ावा देगा MOU, इस MOU की घोषणा अमेरिकी राजदूत HE एरिक ने की, USGC अमेरिकी कृषि विभाग के तहत अमेरिका की संस्था है, नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम के दौरान MOU पर हुआ हस्ताक्षर.

➡️देवरिया – देवरिया में आपसी विवाद में मारपीट, 1 युवक को लगा चाकू, गंभीर घायल, पुलिस मामले की जांच में जुटी, लार थाना क्षेत्र के पिंडी का मामला

➡️मऊ – बाइक और पिकअप के बीच हुई भीषण टक्कर, 2 बाइक सवार गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, मऊ बलिया मुख्य मार्ग के बीच हुई भीषण दुर्घटना

➡️गोंडा -कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान, भाई अभी तो हम कैसरगंज के प्रत्याशी नहीं- बृजभूषण , लेकिन बीजेपी कैसरगंज 5 लाख से जीतेगी- बृजभूषण , हम तो 99.9% तक लड़ेंगे चुनाव- बृजभूषण शरण, लोग मुझकों गोंडा का सांसद जानते थे- बृजभूषण , लेकिन कैसरगंज के नाम से मेरा नाम हुआ- बृजभूषण , इंटरनेशनल लेवल पर कैसरगंज की चर्चा है- बृजभूषण , 3 मई के पहले-पहले प्रत्याशी होगा घोषित- बृजभूषण , बीजेपी ने हमारा टिकट कभी नहीं काटा- बृजभूषण , पूर्वांचल में प्रियंका राहुल पूरी तरह बेअसर- बृजभूषण, कैसरगंज आ जाए प्रियंका स्वागत है- ब्रजभूषण , कैसरगंज को अचानक खुशखबरी मिलेगी- बृजभूषण .

➡️हरदोई-लापरवाही, गलत इलाज के चलते महिला की मौत, अदिति हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का लगाया आरोप , परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस जांच में जुटी, हरदोई के आदिति हॉस्पिटल सांडी रोड का मामला.

➡️अमेठी-करीब 3 से 4 किलोमीटर तक दिखा आग कहर, आग को बुझाने के लिए खेतों में दिखे बच्चे, आग बुझाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अज्ञात कारणों से एक खेत में लगी भीषण आग, आग की लपटें देखते ही देखते लिया विकराल रूप, 6 गांवों के किसानों की गेहूं की फसले जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने पाया था काबू, मुंशीगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡️वाराणसी – गृह मंत्री अमित शाह का 2 दिवसीय काशी दौरा, महमूरगंज के लिए बढ़ रहा अमित शाह का काफिला, BJP कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ किया स्वागत, अमित शाह के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह, थोड़ी देर में महमूरगंज पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे अमित शाह, वाराणसी के पांचों विधानसभा के कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद, संबोधन के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे बैठक, बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद.

➡️अमेठी-BJP युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी का बयान, अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी घोषित न किए जाने पर बोले, हर दल की अपनी रणनीति होती है- प्रांशु द्विवेदी, इस पर कांग्रेस की क्या रणनीति है वह कांग्रेस ही जाने, हमारा कमल का फूल भी घोषित है, मोदी जी भी घोषित, अमेठी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी भी घोषित हैं- प्रांशु , स्मृति ईरानी बड़े बहुमत को जीत दर्ज करेंगी- प्रांशु.

➡️अमेठी – करीब 3 से 4 किलोमीटर तक दिखा आग कहर, आग को बुझाने के लिए खेतों में दिखे बच्चे, आग बुझाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अज्ञात कारणों से एक खेत में लगी भीषण आग, आग की लपटें देखते ही देखते लिया विकराल रूप, 6 गांवों के किसानों की गेहूं की फसले जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने पाया था काबू, मुंशीगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡️वाराणसी – वाराणसी में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा, पीएम मोदी ने काशी का नाम उज्ज्वल किया-शाह, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास- शाह, कई महापुरुषों का काशी से रिश्ता रहा- शाह, हमारा देश सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है-शाह, 2014 में पीएम मोदी यहां से सांसद बने-शाह, ‘PM मोदी कहते हैं भारत लोकतंत्र की जननी है’.

➡️अमेठी – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कांग्रेस अपनी बहू,बेटियों का सम्मान नहीं करती-स्मृति, ये कांग्रेस दूसरों के घर का क्या सम्मान करेगी-स्मृति, संदेशखाली में बहुओं की इज्जत लूटी गई- स्मृति, ‘कांग्रेसियों ने बहुओं की इज्जत लूटने का काम किया’.

अमेठी – विधायक सुरेश पासी का राहुल गांधी पर बड़ा बयान, MLA सुरेश पासी ने राहुल गांधी को बताया मुंह नोचवा, मुंहनुचवा से लोगों को सावधान रहने का किया आग्रह, 26 को मुंहनुचवा वोट मांगने आएगा- सुरेश, अमेठी की जनता राहुल गांधी से रहे सावधान-सुरेश

➡️बदायूं-खेत पर जा रही महिला पर सांड ने किया हमला , सांड का सींग लगने से महिला का पेट फटा , गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, बिल्सी थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव का पूरा मामला.

➡️बदायूं – HT की चपेट में आने से संविदा लाइन कर्मी झुलसा, लाइनमैन को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बिनावर थाना क्षेत्र की सिकरोडी बाजार का मामला

➡️बरेली – ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी सवार मां-बेटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार फिरदौस की मौके पर मौत, बेटी घायल, इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर, पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को लिया हिरासत में, इज्जत नगर क्षेत्र के निर्माणधीन रोडवेज के पास की घटना.

➡️बरेली – गैस सिलेंडर फटने से महिला गम्भीर घायल, खाना बनाते समय हुआ हादसा, घायल महिला को सीएचसी में कराया भर्ती, गैस सिलेंडर फटने से छत के उड़े परखच्चे, बहेड़ी थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी की घटना

➡️कन्नौज – कन्नौज लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओ में उत्साह, अखिलेश के नाम की घोषणा के बाद एक दूसरे को मिठाई, अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ना हुआ तय, आज 25 अप्रैल को अखिलेश यादव करेंगे नामांकन.

➡️मैनपुरी – पूर्व राज्य मंत्री सर्वेश अंबेडकर पहुंचे मैनपुरी, दलित समाज को साधने के लिए पहुंचे सर्वेश अंबेडकर, डिंपल यादव रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजय होगी- सर्वेश, देश तबाही और बर्बादी की तरफ जा रहा है- सर्वेश, यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है- सर्वेश अंबेडकर, भाजपा ने देश को बर्बाद कर दिया है- सर्वेश अंबेडकर.

➡️इटावा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज इटावा दौरा, जसवंतनगर विधानसभा में सभा को करेंगे सम्बोधित, 3.40 बजे जसवंतनगर से लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान.

➡️बदायूं – 20 अप्रैल से लापता युवक का लटका मिला शव, युवक का शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा, दिल्ली से लौटने के बाद अचानक गायब हुआ था युवक, बदायूं के वजीरगंज क्षेत्र के बरखेड़ा गांव का मामला.

➡️बदायूं – संदिग्ध हालत में विवाहिता ने खाया विषाक्त पदार्थ, विषाक्त पदार्थ के सेवन से महिला की हालत गंभीर, महिला को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, मूसाझाग थाना क्षेत्र के मरुआ गांव की घटना

➡️कन्नौज – तेज प्रताप की पत्नी राजलक्ष्मी ने एक्स पर किया पोस्ट, पार्टी ने जो फैसला लिया है वो बिलकुल सही है-राजलक्ष्मी, पार्टी के हित में उनका फैसला बिल्कुल सही है-राजलक्ष्मी, कन्नौज की जनता BJP को भगाने का काम करेगी-राजलक्ष्मी, पार्टी हित सर्वोपरि, पार्टी से बढ़कर कुछ नहीं- राजलक्ष्मी, सपा ने पहले तेज प्रताप को कन्नौज से बनाया था प्रत्याशी, अब कल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नामांकन पर्चा भरेंगे.

➡️सिद्धार्थनगर- तेज धूप व लू के चलते ज़िले में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल के समय में किया गया बदलाव,सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 तक चलेंगी सभी स्कूल.

➡️फतेहपुर -ओवरब्रिज से दो बच्चों को लेकर कूदी महिला , कमासिन की तरफ से किशनपुर जा रही थी महिला, महिला को कूदता देख गोताखोर भी यमुना में कूदे , किशनपुर,बांदा की कमासिन थाने की पुलिस मौके पर, किशनपुर व कमासिन थाने के बॉर्डर की घटना.

➡️आगरा -PM मोदी की सभा को लेकर ट्रैफिक पुलिस का रूट डाय वर्जन, 25 अप्रैल को 6:30 बजे से शहर का रूट डाय वर्जन होगा लागू, कोठी मीना बाजार में होगी पीएम मोदी की जनसभा, एंबुलेंस, स्कूली वाहनों को रूट से होकर जाने की मिलेगी अनुमति.

➡️हापुड़ -हापुड़ में हाईवे पर पलटा सिलेंडर से भरा ट्रक, सड़क पर ट्रक पलटने से मची अफरातफरी, कार बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी, नगर कोतवाली के निजामपुर बाईपास का मामला.

➡️सुल्तानपुर-खनन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, अवैध मिट्टी खनन करते 2 ट्रैक्टर, जेसीबी बरामद, खनन विभाग ने दोनों को सीज कर शुरू की कार्रवाई, अखंड नगर क्षेत्र के बेलवाई चौकी स्थित घेनौरा खुर्द का मामला

➡️मैनपुरी- भैंस ने पशुपालन को पटक पटक कर मार डाला, पशुपालन भैंस को चारा डालने के लिए गया था, तभी अचानक पशुपालन पर भैंस ने हमला बोला, चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर एकत्रित हुए, तमाम कोशिश करने के बाद भैंस के चंगुल से छुड़ाया, डॉक्टरों ने पशुपालक को मृत घोषित कर दिया, किशनी तहसील क्षेत्र के ग्राम ढढौंस का मामला

➡️अमेठी-स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के दलाल लोगों का राशन खा जाते-स्मृति, मोदी ने लोगों को मुफ़्त का टीका दिया-स्मृति ईरानी, कांग्रेस के दलाल होते तो मुफ़्त का टीका न मिलता-स्मृति , जो राम का नहीं वो किसी के काम का नहीं-स्मृति ईरानी, राहुल गांधी को भगवान राम से दिक्कत है-स्मृति ईरानी, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता तक ठुकरा दिया-स्मृति .

➡️हमीरपुर – युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर किया वायरल, मृतक युवक ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद बनाया वीडियो, हाथों में जहरीला पदार्थ लेकर वीडियो में बताई आपबीती, ग्राम प्रधान दिनेश सहित कई लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप, युवक ने पुलिस से की थी शिकायत,पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान, थाना मझगांव इलाके के बरेला गांव का मामला

➡️बांदा- यमुना नदी में डूबने से 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 2 मासूम बच्चों सहित महिला ने नदी से लगाई छलांग, पति से विवाद के चलते महिला ने नदी में लगाई झलांग, घटना में महिला सहित दोनों मासूमों की हुई मौत, गोताखोरों ने रेस्क्यू कर तीनों शवों को निकाला बाहर, कमासिन थाना क्षेत्र के यमुना नदी दांदौ घाट का मामला

➡️दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया, सांसद राजवीर दिलेर के निधन से बहुत दुख हुआ-PM, उनका जाना पार्टी के लिए एक बड़ा नुकसान है-PM, जमीनी कार्यों के लिए वो याद किए जाएंगे- PM, ईश्वर परिजनों को पीड़ा सहन करने की शक्ति दें-PM

https://whatsapp.com/channel/0029Va9XuJICsU9HsPzX4t2A

Related Articles

Back to top button