
➡लखनऊ में बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भारतीय सेना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम से पूरा देश गौरवान्वित है। सेना को धर्म और जाति में बांटना घोर अनुचित है। मायावती ने कहा कि भाजपा के मंत्री ने इस मामले में गलती की है। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ सपा नेता के शर्मनाक बयान की भी निंदा की।
➡लखनऊ में RPF में नौकरी दिलाने के नाम पर 28 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यक्ति को झांसा दिया। फर्जी पहचान पत्र दिखाकर अपनी पहचान साबित की। बंथरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
➡संभल के थाना केला देवी क्षेत्र के चकरपुर मेमरी में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस झड़प में 7 लोग घायल हो गए। घायल छह लोगों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
➡सहारनपुर के गंगोह पुलिस ने एसपी देहात के निर्देशन में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। गिरफ्तारी अलीपुरा जाने वाले रास्ते पर बिजलीघर के पास की गई।
➡फतेहपुर के सदर कोतवाली इलाके में लखनऊ बाइपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
➡सुल्तानपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी रामराज पांडेय की मौत हो गई। दो दिन पहले तबीयत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान आज दोपहर उसकी मौत हुई। रामराज पांडेय फ्रॉड के दो मामलों में जेल में बंद था।
➡कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र को नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई है। स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
➡अयोध्या के निर्मोचन घाट के पास संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक की मौत चोट लगने और अधिक रक्तस्राव के कारण हुई है। अयोध्या कोतवाली में दामोदर और शुभम नामक दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
➡वाराणसी में सेना के शौर्य को विशेष रूप से सेलिब्रेट किया गया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर भाग लिया और गंगा घाट पर दीपों से “जय हिंद” लिखा गया।
➡अयोध्या के रीडगंज से देवकाली मार्ग पर रोड धंसने की घटना हुई है। बाजार होने के कारण इस मार्ग पर भीड़ अधिक रहती है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सड़क करीब एक फुट तक धंस गई है।
➡गाजीपुर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। फाल्ट के नाम पर दिन में 4 से 5 घंटे और रात के समय दो से तीन घंटे की बिजली कटौती हो रही है। जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है, लेकिन कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं। बिजली कटौती के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
➡लखनऊ के आशियाना स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट में शिकायत मिलने के बाद FSDA ने छापा मारा। इस दौरान हल्दीराम के 7 नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। लैब की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सुधार नहीं करने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी भी दी गई है।
➡लखनऊ में फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलकर एक छात्रा से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। छात्रा ने बताया कि संचालक की धोखाधड़ी की वजह से उनके 6 साल बर्बाद हो गए। संचालक पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। गोमती नगर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने साल 2018-19 में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लिया था और कॉलेज संचालक मो. अरिफ को 2.70 लाख रुपए जमा कराए थे।
➡कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में फायर विभाग के FSSO ने सराहनीय कार्य किया। सड़क किनारे घायल पड़े एक युवक को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और उसे अपनी गाड़ी में लिटाकर मेडिकल कॉलेज तक पहुँचाया। वहां युवक को पुलिस की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।
➡गाजियाबाद के मोहन नगर में चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। कार सवार ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। यह घटना साहिबाबाद थाने की जीटी रोड इलाके की है।
➡कौशाम्बी के कोखराज क्षेत्र में स्थित जायसवाल होटल के पास प्राइवेट बस में सफर कर रहे गुजरात के जीरा व्यापारी से लूट की वारदात हुई। व्यापारी दिल्ली जा रहा था और दो बैगों में 10 लाख रुपये लेकर चला था। बस के अंदर घुसकर बदमाशों ने एक बैग लूट लिया और दूसरा बैग रास्ते में फेंककर फरार हो गए।
➡लखनऊ से जारी मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों तक प्रचंड गर्मी का प्रकोप बना रहेगा। पूर्वी यूपी में 16-17 मई को हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
➡वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरगंगी इलाके में नगर निगम की प्रवर्तन टीम के जवानों ने पार्षद सुनील यादव की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। अतिक्रमण हटाने गई टीम और पार्षद के बीच विवाद हुआ। पार्षद की पिटाई का CCTV वीडियो भी सामने आया है। मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है।
➡देहरादून में उत्तराखंड सरकार ने विधि अधिकारियों की नियुक्ति की है। पुष्पा भट्ट को अपर महाधिवक्ता, एसएस चौधरी को स्थायी अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। बीएस परिहार और विश्व दीपक विसैन को अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता बनाया गया है। प्रमोद तिवारी को सहायक शासकीय अधिवक्ता, राहुल वर्मा को अपर महाधिवक्ता और बास्वानंद मौलखी को उपमहाधिवक्ता नियुक्त किया गया है।