उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी खबरें….* 12.07.2024

➡लखनऊ- योगी सरकार ने की उपवन योजना की शुरुआत, इस योजना से हरे भरे होंगे उत्तर प्रदेश के शहर, योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाई जाएगी, इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएगा नगर विकास विभाग, भूजल स्तर में सुधार,जनभागीदारी को बढ़ावा देगी योजना, योजना के क्रियान्वयन के लिए आवंटित किया गया बजट, आवंटित किया गया 70 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट, नगर निगमों को 5 करोड़,नगर पालिकाओं को 1.5 करोड़ मिलेंगे, योजना के तहत पंचायतों को मिलेंगे 50 लाख रुपए

➡लखनऊ-युवाओं के भाषा कौशल को निखारने के लिए अनूठी पहल, अब मुफ्त में विदेशी भाषा सीख सकेंगे स्टूडेंट्स,प्रोफेशनल्स , कौशल विकास मिशन के तहत मुफ्त मिलेगा विदेशी भाषा का प्रशिक्षण, मुफ्त मिलेगा फ्रांसीसी, स्पेनिश और जर्मन भाषा का प्रशिक्षण, पहले चरण में लखनऊ समेत 9 जिलों में शुरू होगा प्रशिक्षण, पहले चरण में कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी में भी होगा प्रशिक्षण, लखनऊ की विशेषज्ञ फैकल्टी द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण, यूपीएसडीएम के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीकरण

➡लखनऊ- लखनऊ में डिजिटल हाउस अरेस्ट का मामला सामने आया, नरेश सक्सेना की डिजिटल हाउस अरेस्टिंग के बाद दूसरा मामला, इंदिरा नगर निवासी महिला मानवी मेहरोत्रा साइबर ठगों का शिकार, अज्ञात साइबर जालसाजों ने महिला के मोबाइल पर की कॉल, साइबर जालसाजों ने अपने को CBI अधिकारी बताकर की कॉल , मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने का हवाला देकर जाल में फंसाया, जालसाजों ने अरेस्ट वारंट भेज कर किया डिजिटल हाउस अरेस्ट , साइबर जलसाजों ने जांच के नाम पर पीड़ित से पैसा कराया ट्रांसफर, 13 लाख 73 हजार से अधिक रुपए ऑनलाइन कराए ट्रांसफर, पीड़ित महिला को साइबर ठगी का बाद में हुआ एहसास , पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने पर अज्ञात के खिलाफ कराई FIR, साइबर क्राइम टीम ने एफआइआर दर्ज की जांच शुरू, आज पीड़ित महिला की पूरी रकम जालसाजों से कराई वापस, परिजनों ने साइबर थाना की पुलिस का किया आभार व्यक्त

➡लखनऊ- बांदा एसडीएम विकास यादव निलंबित किये गए , जनहित काम में लापरवाही पर नरैनी के एसडीएम निलंबित , फिरोजबाद के बाद अब बांदा में एसडीएम निलंबित हुए , जनहित के प्रकरणों के निस्तारण और पद के दुरुपयोग में निलंबित, एसडीएम कार्यालय के बाहर एमएलसी ने धरना दिया था, एमएलसी के विद्यालय की रिपोर्ट दबाए बैठे थे एसडीएम

➡लखनऊ- श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन के पास कार में लगी आग , कार चालक ने कार से कूदकर बचाई जान , स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, आलमबाग क्षेत्र के श्रृंगार नगर की घटना, श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन के पास कार में लगी आग , कार चालक ने कार से कूदकर बचाई जान, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, आलमबाग क्षेत्र के श्रृंगार नगर की घटना

➡लखनऊ- दरिंदे बाप ने 6 साल के प्रिंस को उतारा मौत के घाट, सौतेले बाप ने उतारा 6 साल के बच्चे को मौत के घाट, लोहे की सरिया से पीट-पीटकर की बच्चे की हत्या, हत्या में बच्चे की मां की भूमिका भी संदिग्ध, लिव इन रिलेशन में रह रहे थे दोनों युवक-युवती, काजल की पहले भी रायबरेली में हो चुकी थी शादी, पहले पति से झगड़ कर बच्चों को प्रेमी के पास ले आई थी काजल, किराए के मकान में रहते थे दोनों युवक और युवती, मकान मालिक ने पुलिस को दी घटना की सूचना, पुलिस ने आरोपी शिव शक्ति मिश्रा को किया गिरफ्तार, बच्चों की मां से भी पुलिस ने की देर तक पूछताछ, लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ- सुधांशु त्रिवेदी के भाई के लखनऊ आवास पर हुई चोरी, इंदिरा नगर सेक्टर 21 में स्थित है निजी आवास, 2 महीने से बंद था मकान पहुंचने पर हुई जानकारी, सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी, बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं सुधांशु त्रिवेदी, लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡कानपुर देहात- , नहर पुल की रेलिंग टूटने का मामला, खबर चलने के बाद हरकत में आया विभाग, खबर चलने के बाद टूटी रेलिंग का कार्य शुरू, इस पुल से हजारों वाहनों का रहता हैं आवागमन, रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के शहवाजपुर नहर पुल का मामला

➡बाराबंकी- शिक्षकों द्वारा डिजिटल हाजिरी के विरोध का मामला, BSA ने शिक्षकों का 3 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये, 3 दिन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई, शिक्षकों के 3 दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए, डिजिटल अटेंडेंस का शिक्षक,कर्मचारी कर रहे थे विरोध, BSA ने विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी

➡बाराबंकी- अमर दिव्यांग आश्रम के डायरेक्टर पर लगा आरोप, 2 मूक बधिर किशोरियों के साथ दुष्कर्म,अपहरण का आरोप , आश्रम की कोषाध्यक्ष ने ही डायरेक्टर पर लगाया आरोप, आश्रम के डायरेक्टर और उसके साथी पर लगाया आरोप, कोषाध्यक्ष सुनीता देवी ने पूर्व में एक केस दर्ज कराया था, कोषाध्यक्ष ने रूपये के लेनदेन के विवाद में केस दर्ज कराया था, हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

➡एटा- संदिग्ध हालत में युवक ने नहर में लगाई छलांग, अभी तक नहीं लगा युवक का कोई सुराग, पुलिस स्थानीय गौताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया, युवक को निकालने के लिए चला रही है रेस्क्यू ऑपरेशन, मारहरा के मोहल्ला कम्बोह का बताया जा रहा है निवासी, मिरहची क्षेत्र के कुटैना पुल हजारा नहर की घटना

➡देवरिया- पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र पहुंचे देवरिया, आगामी त्यौहार मोहर्रम,कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक की, समस्त CO और थाना अध्यक्षों के साथ की समीक्षा बैठक, पुलिस कर्मियों को क्षेत्रों में पैदल गस्त करने का दिये निर्देश , शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की की अपील.

➡बांदा- एसपी अंकुर अग्रवाल की चली तबादला एक्सप्रेस, राजेन्द्र सिंह जसपुरा से प्रभारी निरीक्षक बदौसा, सविता श्रीवास्तव बदौसा से प्रभारी महिला थाना, रामदिनेश तिवारी थाना अध्यक्ष कालिंजर, मोनी निषाद थाना अध्यक्ष जसपुरा, जयचंद्र सिंह थाना अध्यक्ष कालिंजर से थाना गिरवा, कृष्ण प्रताप सिंह थाना गिरवा से थाना जसपुरा

➡बरेली- एसएसपी ने दारोगा विक्रांत आर्य किया निलंबित, नामजद अभियुक्त से रिश्वत लेकर नाम हटाया था, उसके स्थान पर ड्राइवर का नाम से दाखिल किया आरोप पत्र, SSP की जांच में दारोगा विक्रांत आर्य पाया गया दोषी, बहेड़ी थाना क्षेत्र की भुडिया कॉलोनी चौकी में तैनात था.

➡मुरादाबाद- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, ‘विधानसभा उपचुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे’, उपचुनाव दस की दस सीट जीतेंगे- भूपेंद्र चौधरी, योगी सरकार में कानून का राज है- भूपेंद्र चौधरी

➡सीतापुर- विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार, पुलिस को सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार, सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र के ईंटगांव की घटना

➡सीतापुर- भाईओं और बहनोई के रिश्तेदारों के बीच मारपीट, अपनी बहन को विदा कराने गए भाईओं से विवाद, लाठी-डंडों से आपस में भिड़े दोनों पक्ष,3 लोग घायल, दोनों पक्षों ने डायल 112 पर पुलिस को दी सूचना , महमूदाबाद थाना क्षेत्र के बसहा गांव की घटना

➡जालौन- तेज रफ्तार दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल, कोंच कोतवाली क्षेत्र के उरई-कोंच रोड पर हादसा

➡बस्ती- अमरमणि त्रिपाठी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, एमपी/एमएलए कोर्ट में अमरमणि की अर्जी खारिज, न्यायाधीश प्रमोद कुमार ने जमानत अर्जी खारिज की, अमरमणि के लंबे आपराधिक इतिहास का दिया हवाला, 6 दिसम्बर 2001 में को राहुल का हुआ था अपहरण, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था अपहरण का मुकदमा, अमरमणि के लखनऊ आवास से राहुल हुआ था बरामद, 2001 में ही अमरमणि की लखनऊ में हुई थी गिरफ्तारी

➡एटा- आगामी कांवड़ यात्रा और मोहर्रम जुलूस को लेकर कार्रवाई, भीड़ वाले इलाके में प्रशासन ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, SDM ने भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बे से अतिक्रमण हटवाया, जलेसर में चला प्रशासन का अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर

➡बहराइच- आम तोड़ने गई किशोरी की डूबकर मौत, गड्ढे में भरे पानी में डूबने से किशोरी की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस व राजस्व विभाग की टीम

➡शामली- शामली में युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात, करीब 17 साल की युवती से व्यक्ति ने रेप किया, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज, आदर्श मंडी थाना क्षेत्र गांव मुंडेट की घटना

➡कन्नौज- पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार , ठगे गए 2 लाख 10 हजार रुपये बरामद, रिटायर फौजी के उड़ाए थे 4 लाख रुपये, मोबाइल नंबर के जरिये उड़ाए थे रुपये, चौधरी सराय निवासी पूर्व फौजी से की थी ठगी

➡उन्नाव- संदिग्ध हालत में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, रजबहा किनारे पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली पुरवा के पुरवा रजबहा का मामला

➡उत्तरकाशी- भूख हड़ताल पर बैठे स्वामी केशवगिरी महाराज , महाराज को प्रशासन ने भूख हड़ताल से उठाया, छह दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे स्वामी केशवगिरी, बड़कोट में पम्पिंग पेयजल योजना की स्वीकृति की मांग, उत्तरकाशी जिले के नगर पालिका बड़कोट का मामला.

➡दिल्ली- कल अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत समाप्त होगी, कल केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा, केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज था, दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज था, कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े CBI मामले में भेजा था.

➡दिल्ली-दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान, DDA ने अमीरों के फॉर्म हाउस बचाने के लिए काटे पेड़-सौरभ, बिना परमिशन दे दी सैकड़ों पेड़ों की आहुति-सौरभ, SC की इजाज़त के बिना पेड़ नहीं काटे जा सकते-सौरभ, एलजी के अधीन डीडीए 1100 पेड़ काट डाले- सौरभ.

➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया, राजनाथ सिंह एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती हैं, बैकपेन की शिकायत पर एम्स में भर्ती कराया गया , स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वह स्थिर हैं

➡दिल्ली- अग्निवीरों पर गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, सीआईएसएफ में पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण, CISF में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, फिजिकल टेस्ट में भी मिलेगी छूट, CISF महानिदेशक नीना सिंह ने दी जानकारी

➡दिल्ली- दिल्ली यूनिवर्सिटी लॉ के फैकल्टी ने वाइस चांसलर को लिखा पत्र , डीयू एलएलबी सिलेबस में मनुस्मृति पढ़ाने की तैयारी-सूत्र

Related Articles

Back to top button