
➡लखनऊ- अयोध्या शहर अब मॉडल सोलर सिटी के रूप में घोषित , उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022 के अंतर्गत मान्यता, अयोध्या में शुरू हुई 40 मेगावॉट की सौर परियोजना,सोलर सिटी के मानक से दोगुनी क्षमता प्राप्त की गई,165एकड़ भूमि पर स्थापित हुआ सोलर पॉवर प्रोजेक्ट, बिजली को कॉस्ट प्लस के आधार पर खरीदेगा UPPCL, बिजली की डिमांड का 20% सोलर एनर्जी से होगा पूरी
➡लखनऊ- बेसमेंट में बने अवैध संस्थानों पर LDA की कार्रवाई जारी, एलडीए ने बेसमेंट में संचालित तीन संस्थान सील किए, हजरतगंज और अलीगंज में एलडीए ने की कार्रवाई, मानक विपरीत बेसमेंट में संचालित संस्थानों पर कार्रवाई, कल भी LDA ने 20 संस्थानों को किया था सील, बेसमेंट में संचालित अवैध संस्थानों पर LDA की कार्रवाई जारी
➡लखनऊ- विधानसभा में ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने दिया जवाब, बिजली की सर्वाधिक पीक डिमांड को पूरा किया गया-शर्मा, राज्य को जितनी बिजली की जरूरत होगी दी जाएगी-शर्मा, ‘मंगलवार को प्रदेश में 30,940 मेगावॉट की मांग पूरी की गई’,19,530 मजरों का विद्युतीकरण 2026 तक पूरा होगा-शर्मा, गरीबों को विद्युत बिलों में मिल रही 53% की छूट-शर्मा, ‘यह छूट गांव के गरीब उपभोक्ताओं को वर्तमान सरकार ने दी’
➡लखनऊ- अंबेडकर पार्क के पास सड़क पर हुड़दंग का मामला, सीपी ने वीडियो का संज्ञान लेकर टीमें गठित की, बाइक सवार दंपत्ति के साथ हुड़दंगियों ने की थी अभद्रता, बारिश में अम्बेडकर पार्क के पास हुआ था जलभराव, जलभराव में हुड़दंगियों ने दम्पति के साथ की थी अभद्रता, बाइक खींच कर दम्पति को पानी में जबरन गिराया था, आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया
➡लखनऊ- गोमती नगर विस्तार में बिल्डर पर LDA की कार्रवाई, बेसमेंट निर्माण से मिट्टी कटाव होने पर कार्रवाई, बेसमेंट में खोदे गए गड्ढे से आसपास मिट्टी कटाव, भारी बरसात के बीच हुआ मिट्टी का कटाव, सूचना पर LDA-VC ने कार्रवाई के दिए निर्देश, विकास प्राधिकरण जोन 1 की टीम ने की कार्रवाई
➡एटा- दिनदहाड़े घर में चोरी करने का महिला का आरोप, 4 चूड़ी, चेन, 5 अंगूठी, मंगलसूत्र, कुंडल चोरी का आरोप, अलमारी का ताला तोड़कर 10000 नगद चोरी का आरोप, महिला के अनुसार बच्चों को गई थी दवा दिलाने, अज्ञात चोरों ने घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम, एटा – कोतवाली देहात के PAC के पास कसेटी की घटना
➡बांदा – पत्नी के हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सज़ा, 2020 में पत्नी का कटा सिर लेकर पहुंचा था कोतवाली, पत्नी पर शक होने पर पति ने उतारा था मौत के घाट, 11गवाह पेश कर दिलवाई हत्यारे को मौत की सज़ा, जिला न्यायाधीश बब्बू सारंग ने आरोपी को सुनाई फांसी की सज़ा, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बबेरू कस्बे में घटी थी घटना
➡प्रयागराज- पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान से जुड़ी खबर, हाईकोर्ट ने शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना को नोटिस भेजा, अब्दुल्ला आजम के फर्जी पासपोर्ट मामले में नोटिस भेजा, शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना को नोटिस जारी कर जवाब मांगा, अब्दुल्ला आजम की ओर से दाखिल की गई है याचिका, याचिका में विशेष अदालत रामपुर के आदेश को चुनौती दी गई, जस्टिस राजीव मिश्रा की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई
➡आजमगढ़- CMO की पुलिस को फटकार का वीडियो वायरल, आजमगढ़ पुलिस को ट्रेनिंग की जरूरत-सीएमओ, आजमगढ़ पुलिस को लाश का पंचनामा करना नहीं आता, बिना पंचनामा के लाश को रख दिया मार्चरी हाउस में, CMO आजमगढ़ ने पुलिसकर्मी को लगाई फटकार, मौके पर 5 लोगों की उपस्थित में होता पंचनामा–CMO, फिर मौके पर से ही सील होकर उठती है लाश– CMO, रानी की सराय थाना की पुलिस ने कराई किरकिरी
➡गोंडा- गैंगस्टर ने व्यवसाई से मांगी 70 लाख फिरौती, फिरौती मांगने वाले गैंगस्टर पर मुकदमा, भूमाफिया के साथ गैंगस्टर अमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल पर फोरजरी का केस, करोड़ों की जीएसटी चोरी में जा चुका जेल, व्यवसाई को आत्महत्या के लिए उकसाया, पीड़ित ने एसपी से मिलकर की थी शिकायत, एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में केस
➡अलीगढ़- यूपीएसआईडीसी कार्यालय पर कारोबारी ने किया हंगामा, फैक्ट्री के बाहर लगे बोर्ड को हटाने को लेकर किया हंगामा, यूपीएसआईडीसी आईएमसी कारोबारी की हुई नोकझोंक, कारोबारी ने विधायक के घर पर पथराव करने की धमकी दी, बाद में कारोबारी आया बैकफुट पर, हाथ जोड़कर मांगी माफी, थाना हरदुआगंज क्षेत्र स्थित तालानगरी का मामला.
➡मैनपुरी- किसान ने ज़मीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप, पीड़ित किसान के भाई की ज़मीन पर कब्जा का आरोप, पीड़ित किसान परिजनों के साथ पहुंचा था डीएम दफ़्तर , पूरे मामले पर डीएम ने दिये जांच के आदेश , दूसरे किसान ने कराया है किसान के भाई से बैनामा, तहसील भोंगांव के ग्राम रूई का मामला.
➡एटा- तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई, बच्चे को बचाने के चक्कर में हुआ सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली दीवार तोड़कर मंदिर में जा घुसी, घटना में बाल-बाल बचे लोग, ट्रेलर से रोड जाम, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को रोड से हटवाया, औँछा सकीट मार्ग के हनुमान मंदिर के पास की घटना.
➡बस्ती- विधायक अजय सिंह ने फिर विश्वविद्यालय की मांग की, बस्ती जिले में विश्वविद्यालय की अजय सिंह ने मांग की, CM को पहले भी विधायक अजय सिंह लिख चुके हैं पत्र, सदन के दौरान विधायक ने नियम 51 में उठाए सवाल, आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के नाम पर हिंदी विवि की मांग.
➡सहारनपुर- हत्या के मामले में 4 अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 6.44 लाख रूपए के अर्थदंड की सजा सुनाई, एडीजे नम्बर 3 ने चारों अभियुक्तों को सजा सुनाई, 2015 को थाना नागल में दर्ज किया गया था केस, अभियुक्त सूफियान,उस्मान, बुरहान, साजिद को उम्रकैद.