
➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पोस्ट, सुल्तानुर डकैती की घटना को लेकर उठाए सवाल, लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया-अखिलेश यादव, जब सब पकड़े गये तो फिर सोना किसके पास-अखिलेश, सब पकड़े गए तो सोना किसके खजाने में जमा हुआ-अखिलेश,कहीं लुटेर किसी के प्रतिनिधि तो नहीं,सवाल गंभीर है-अखिलेश,जो लुटेरे बनकर गये वो किसी के प्रतिनिधि थे-अखिलेश.
➡लखनऊ – सुल्तानपुर लूटकांड को लेकर सपा आक्रोशित,मंगेश यादव एनकाउंटर का मामला उठाएगी सपा ,अब सदन से लेकर सड़क तक उठाएगी मुद्दा ,लाल बिहारी की अगुवाई में मामले को तूल देगी सपा ,लाल बिहारी मंगेश यादव के मुद्दे को उठाएगी ,मानवाधिकार आयोग,पिछड़ा वर्ग आयोग में करेगी शिकायत ,सपा पिछड़ा वर्ग आयोग,सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएगी मुद्दा ,हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर तहरीर भी दी है ,सरकार से मंगेश यादव के परिवार की मदद की अपील , बहन और बूढ़ी मां की आर्थिक मदद करने की अपील की
➡लखनऊ – उप चुनाव को लेकर यूपी कांग्रेस संगठन को लेकर सक्रिय, निष्क्रिय जिलाध्यक्ष,शहर अध्यक्षों की करेगी छुट्टी,उप चुनाव के पहले प्रदेश कमेटी में बदलाव होगा ,यूपी कांग्रेस अब संगठन को दुरुस्त करने में जुटी , 15 तारीख तक नए सिरे से जारी की जाएगी लिस्ट
➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पोस्ट ,सुल्तानपुर डकैती की घटना को लेकर उठाए सवाल ,लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया-अखिलेश यादव ,जब सब पकड़े गये तो फिर सोना किसके पास-अखिलेश ,सब पकड़े गए तो सोना किसके खजाने में जमा हुआ-अखिलेश,कहीं लुटेरे किसी के प्रतिनिधि तो नहीं,सवाल गंभीर है-अखिलेश , जो लुटेरे बनकर गये वो किसी के प्रतिनिधि थे-अखिलेश
➡लखनऊ- अखिलेश के बयान पर BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का पलटवार, एनकाउंटर पर अखिलेश के सवाल पर बोले राकेश त्रिपाठी,बचे अपराधी अखिलेश के संपर्क में हों तो सरेंडर करा दें-राकेश ,वरना कठोर कार्रवाई पर फिर अखिलेश को पीड़ा होगी-राकेश , अपराधी अंजाम भुगतेंगे,लूट का माल वापस होगा-अखिलेश, समाजवादी पार्टी पुलिस की चप्पल ही देखती रहेगी-राकेश
➡लखनऊ- शिक्षक सिकंदर बाबा को 8 वर्षों से नहीं मिला वेतन , मानदेय न मिलने से गरीबी में कर रहे हैं गुजारा ,बहराइच के रहने वाले हैं शिक्षक सिकंदर बाबा ,8 वर्षों से मदरसा शिक्षकों का वेतन नहीं मिला ,सड़कों पर ठेला लगाकर जीवन यापन कर रहे शिक्षक ,मदरसों में पढ़ाई के साथ सड़कों पर लगा रहे ठेला
➡लखनऊ- पैसों के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या ,कबाड़ी का काम करने वालों ने मजदूर की हत्या की ,पुलिस ने पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया , मड़ियांव थाना क्षेत्र के रहीमनगर डूडौली की घटना
➡आगरा – पर्यटन पुलिस द्वारा शहर में बनाया जा रहा पर्यटक पथ,आगरा में पहुंचते ही दिखेंगे पर्यटक पथ QR के साइनेज बोर्ड ,क्यूआर कोड स्कैन कर पर्यटक सीधे पहुंच सकेंगे ताजमहल ,1 अक्टूबर से पर्यटक सीजन शुरू होते ही लागू होगी योजना ,ADA, पर्यटन पुलिस ने बैठक कर बनाई पर्यटक पथ योजना ,शहर में हाईवे से लेकर एमजी रोड के 70 पॉइंट चिन्हित ,पर्यटक पीक सीजन में रोज़ 10 हजार टूरिस्ट वाहन आते हैं ,पर्यटक पथ बनने से होने वाली असुविधाओं का होगा निस्तारण , ताजमहल दीदार का सुखद अनुभव लेकर जाएंगे पर्यटक अपने साथ
➡गोरखपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ,गोरखपुर में सैनिक स्कूल का लोकार्पण ,गोरखपुर को सैनिक स्कूल की सौगात मिली ,गोरखपुर में सैनिक स्कूल का लोकार्पण ,कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद , यूपी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए हत्वपूर्ण-CM, ,आजादी की लड़ाई में गोरखपुर का बड़ा योगदान-CM ,पूर्वी यूपी के लिए गोरखपुर व्यापार का केन्द्र-CM ,गोरखपुर आज तेजी से विकास कर रहा है-सीएम ,गोरखपुर ऐतिहासिक भूमि है- सीएम योगी ,गोरखपुर एम्स से लोगों को लाभ-सीएम योगी
➡सुल्तानपुर-मंगेश यादव एनकाउंटर मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच, सुल्तानपुर जिलाधिकारी के आदेश पर SDM को मिली जांच, लभुआ एसडीएम विदुषी सिंह करेंगी मामले की जांच,15 से 20 दिन में जांच पूरी करने के दिए निर्देश ,एक लाख का फरार इनामिया डकैत था मंगेश यादव,सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई डकैती में शामिल था मंगेश यादव , 5 सितंबर को देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ था एनकाउंटर
➡बरेली – भेड़िये ने खेत पर काम कर रहे लोगों पर किया हमला,अलग-अलग हमलों में 4 लोग हुए घायल ,मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम इलाके में कर रही छानबीन ,3 दिन से खेत में जा रहे लोगों पर हमला कर रहा भेड़िया ,इलाके में दहशत का माहौल, खेत पर जाने से डर रहे ग्रामीण, बहेड़ी थाना क्षेत्र के बिजौरिया और जसाई नगर गांव की घटना
➡बरेली – भेड़िये ने खेत पर काम कर रहे लोगों पर किया हमला, अलग-अलग हमलों में 4 लोग हुए घायल,मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम इलाके में कर रही छानबीन , 3 दिन से खेत में जा रहे लोगों पर हमला कर रहा भेड़िया, इलाके में दहशत का माहौल, खेत पर जाने से डर रहे ग्रामीण, बहेड़ी थाना क्षेत्र के बिजौरिया और जसाई नगर गांव की घटना
➡गाजियाबाद- एमडी NCRTC ने किया मेट्रो ट्रेन सेट का उद्घाटन, मेरठ मेट्रो के 13 स्टेशन तक चलेगी मेट्रो ट्रेन,135 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो ,एमडी शलभ गोयल रहे कार्यक्रम में मौजूद ,कोच में चार्जिंग पॉइंट्स की सुविधा भी मिलेगी
➡नोएडा – स्कूल के बाहर से लापता 8वीं के दोनों छात्र सकुशल बरामद , दिल्ली के आनंद विहार से तलाश कर लिए गए दोनों छात्र ,उत्तराखंड स्कूल में टेस्ट में दोनों छात्रों के आए थे कम नंबर ,बच्चे परिजनों के डर की वजह से स्कूल से हुए थे लापता ,तलाश में ACP 2 के नेतृत्व में 5 टीमें लगाई गई थीं ,500 से अधिक CCTV खंगाले थे नोएडा जोन पुलिस ने , बच्चों के परिजन पुलिस टीम का कर रहे हैं आभार
➡बाराबंकी- विद्यालय में कक्षा 5 की छात्रा की पिटाई का मामला,छात्रा से पिटाई,जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था ,मामले में सहायक अध्यापक को किया गया निलंबित ,जांच के दौरान शिक्षण कार्य में लापरवाही पर निलंबित , आरोपों में दोषी पाए जाने पर बीएसए ने की कार्रवाई, सहायक अध्यापक ने छात्रा की पिटाई,जाति सूचक शब्द बोले थे, हैदरगढ़ के जारमऊ प्राथमिक विद्यालय का मामला
➡पीलीभीत- सियार के हमले से 12 लोगों के घायल होने का मामला,गांव के बाहर लगातार सियार लोगों पर कर रहा हमले- SDO ,सुबह के बाद सियार ने दोबारा लोगों पर हमला किया- SDO ,प्रथम दृष्टया सियार में पागल होने के लक्षण लग रहे- SDO ,सियार के हमले में घायलों का सीएचसी में इलाज जारी,हमला कर रहे सियार को गांव वालों ने घेरकर मार गिराया ,थाना जहानाबाद इलाके के सुस्वार गांव का मामला
➡प्रयागराज – घूरपुर में दबंगों ने जेसीबी लगाकर एक मकान ढहा दिया,आरोप है कि मकान के अंदर रखा सामान भी उठा ले गए ,पीड़ित अभिषेक त्रिपाठी ने घूरपुर थाने में FIR दर्ज कराई ,बीजेपी नेता और कारोबारी रईस चन्द्र शुक्ला के खिलाफ FIR ,रईस चन्द्र शुक्ला समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज , मकान का विवाद न्यायालय में चल रहा है
➡जालौन- यूपी में उपचुनाव को लेकर बोले मंत्री संजय निषाद , हम एनडीए के साथ हैं- मंत्री संजय निषाद,हम अलग-अलग नहीं करेंगे काम- संजय निषाद ,भाजपा हमेशा रहेगी बड़े भाई की तरह-संजय निषाद , भाजपा हमेशा निभाती है गठबंधन धर्म-संजय निषाद
➡रामपुर – स्वार क्षेत्र की लड़की को अगवा करने का मामला , हिन्दू संगठन के लोगों ने एसपी ऑफिस का किया घेराव, एसपी ने हिन्दू संगठन के लोगों को दिया आश्वासन , हिन्दू संगठन के लोग अभी कलेक्ट्रेट में डाले हुए हैं डेरा, जिले में दुष्कर्म, अपहरण घटनाओं को लेकर हिन्दू संगठन नाराज़
➡प्रयागराज – कासगंज की महिला अधिवक्ता की हत्या का मामला,वकील की हत्या को लेकर प्रदेश भर के वकीलों में रोष ,प्रदेश भर के बार एसोसिएशन आज विरोध प्रदर्शन करेंगे ,जिला एवं तहसील बार एसोसिएशन विरोध प्रदर्शन करेंगे ,यूपी बार काउंसिल ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है,आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर वकील प्रदर्शन करेंगे
➡हमीरपुर- हिस्ट्रीशीटर ने बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीट कर किया लहूलुहान,रंगदारी न देने पर अधेड़ को साथियों के साथ जमकर पीटा ,अधेड़ को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में कराया भर्ती ,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल , सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सुरौली गांव का मामला
➡अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पानी टंकी की सीढ़ी की रेलिंग से लटका मिला शव,पुलिस के मुताबिक युवक ने की आत्महत्या , सोफियापारा गांव का रहने वाला था मृतक गगन पांडे
➡फतेहपुर- जनरल स्टोर के थोक, फुटकर विक्रेता के घर लाखों की चोरी,कमरे में रखे हुए मेज़ से अलमारी की चाभी चोरों ने की पार ,लॉकर खोल लाखों का माल और नगदी पर हाथ किया साफ , अशोथर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 2 नई बाजार (किलापर) का मामला
➡लखनऊ-लखनऊ में ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौत, अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत, सीतापुर से लखनऊ आ रही ट्रेन से हुआ हादसा, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बक्शी का तालाब क्षेत्र के नंदना क्रॉसिंग की घटना.
➡फतेहपुर- दरिंदे ने किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया, दुष्कर्म के मामले में 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट, उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, आरोपी ने दूसरे लोगों से संबंध बनाने का दबाव बनाया, किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटी किशोरी घर पहुंची, आरोपी ने धमकी देकर किशोरी के साथ शादी भी की, फतेहपुर के औंग थाना इलाके का मामला.
➡लखीमपुर- स्कूल हॉस्टल में छात्रा का आत्महत्या करने का मामला, मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरु की, पिता ने विद्यालय प्रबंधन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था, आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया था, हॉस्टल के कमरे में रहने वाली अन्य छात्राओं के बयान होंगे दर्ज, आत्महत्या के बाद अन्य छात्राओं में दहशत का माहौल , मोहम्मदी साहबगंज के समाज कल्याण विभाग के स्कूल का मामला.
➡मेरठ- जेल से छूटकर आये हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर शादाब गंभीर घायल, स्कूटी सवार दो बदमाशों ने भरे बाज़ार मारी गोली, गोलीबारी में आसपास में खड़े लोग बाल बाल बचे, मुठभेड़ के बाद गोकशी में जेल गया था हिस्ट्रीशीटर,सलमान गैंग सेजुड़ा है हिस्ट्रीशीटर शादाब, हिस्ट्रीशीटर को गैंगवार में गोली मारे जाने की आशंका, गोली मारकर भागते बदमाश सीसीटीवी में हुए कैद, लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर रोड का मामला.
➡आगरा- आगरा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, खनन माफियाओं ने पुलिस पर की फायरिंग, एक सिपाही के लगी गोली, हायर सेंटर रेफर, घायल सिपाही को हॉस्पिटल ले जा रही गाड़ी में की तोड़फोड़, बीच रास्ते पुलिस की गाड़ी रोककर माफियाओं ने की तोड़फोड़, गड्ढे में फंसे ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालने आए थे खनन माफिया, राजस्थान के माफिया खुलेआम आगरा में कर रहे हैं खनन,, बिना असलहों के जीप लेकर पहुंची थी थाना पुलिस- सूत्र, खेरागढ़ थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡प्रयागराज- IB अफसर बनकर प्रतिष्ठित स्कूल में एडमिशन कराने वाला अरेस्ट,स्कूल में एडमिशन के नाम पर अभिभावकों से पैसे वसूलता था ,आरोपी आकाश त्रिपाठी को सिविल लाइंस पुलिस ने किया गिरफ्तार ,स्कूल की प्रिंसिपल डॉ विनीता ने सिविल लाइंस थाने में दी थी तहरीर,आरोपी खुद को नेशनल इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताता था , फर्जी अफसर बन एडमिशन के लिए प्रिंसिपल पर बनाता था दबाव
➡प्रयागराज – UPPSC की पीसीएस जे 2022 भर्ती से जुड़ी खबर, दो चयनित कार्यरत का चयन निरस्त करने का मामला,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले में मांगी जानकारी ,प्रमुख सचिव नियुक्ति यूपी लखनऊ से मांगी जानकारी , यूपी लोक सेवा आयोग से भी मांगा विस्तृत हलफनामा
➡मिर्जापुर – मिर्जापुर जिले में सियार का आतंक,रात में अलग-अलग घरों में घुसकर ग्रामीणों पर किया हमला ,सियार के हमले से 7 ग्रामीण हुए घायल, ,सियार के हमले से घायलों में 4 बच्चे हैं शामिल ,सियार के हमले से ग्रामीणों में डर का माहौल , हलिया थाना क्षेत्र कुसीयरा गांव की घटना
➡नोएडा- तेज बरसात से घर की छत गिरी, पूरा परिवार मलबे में दबा, आसपास के लोगों, पुलिस ने सभी घायलों को मलबे से निकाला, 1 बच्चा समेत परिवार के 4 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर,सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज जारी , नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के छौलस गांव की घटना
➡बस्ती- फार्म के बगल पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, फंदे के सहारे लटकता शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, खटीक टोला निवासी जितेंद्र के रूप में हुई मृतक की पहचान, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लालगंज थाना क्षेत्र के खलनगवा पूरवे के पास की घटना.
➡देवरिया- प्रेमी ने शादी से इनकार करने पर महिला की हत्या की, महिला के पति की मौत के बाद प्रेमी ने बढ़ाई थी करीबी,शाम को प्लॉट देखने निकली महिला की निर्मम हत्या की, आरोपी प्रेमी ने ही थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी, महुआडीह थाना क्षेत्र के गौरीबाजार का मामला.
➡गोंडा- गैंगस्टर एक्ट में खलील टायर वाला गिरफ्तार, नगर पुलिस ने बाप, बेटे को किया गिरफ्तार, खली और पुत्र चांद बाबू को पुलिस ने पकड़ा, गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त था खलील टायर वाला, खलील पर आधा दर्जन से ऊपर मुकदमे दर्ज,भू-माफियाओं में भी है खलील टायर वाले का नाम.
➡कुशीनगर- रपीट में घायल चौकीदार ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, , बकरी बांधने को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट, आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था, मृतक मैनेजर यादव गांव में चौकीदारी करता था,. चौराखास थाना क्षे
➡आगरा- गांव की पहाड़ी पर तेंदुआ दिखने का मामला, तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अलर्ट, थाना पुलिस, वन विभाग की टीम ने पूरी रात की कॉम्बिंग, तेंदुए के दो शावक है जो पहाड़ी के उस पार रहते हैं – ACP, आज तक शावकों ने ग्रामीणों पर नहीं बोला हमला- ACP , छोटे बच्चों को घर से ना निकलने की दी जा रही सलाह, ताजनगरी से सटे गांव के पहाड़ी क्षेत्र में तेंदुआ दिखने से दहशत , आगरा के थाना जगनेर के गांव बर्गवा खुर्द का मामला
➡दिल्ली- दिल्ली में बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग की वारदात, पास में मौजूद आईसक्रीम वाले के सिर में लगी गोली, आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी की जांच कर रही पुलिस, बाइक सवार बदमाशों ने एक सदस्य पर फायरिंग की, घायल आईसक्रीम विक्रेता यूपी के अमेठी का रहने वाला है, दिल्ली के गोविंदपुरी में देर रात घटना को दिया अंजाम.
➡दिल्ली- सुल्तानपुर एनकाउंटर मामले पर बोले बीएल वर्मा, सपा के नेता अपराधियों के साथ खड़े हो जाते हैं-बीएल वर्मा,यही उनका चाल चरित्र चेहरा है-बीएल वर्मा ,चंद्रशेखर के ट्वीट पर बोले केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा , ‘कहा अपराधी अपराधी होता है उनकी जाति नहीं होती’, अपराधी के साथ खड़ा होना ठीक नहीं-बीएल वर्मा