➡लखनऊ-नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने समीक्षा बैठक की , अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा की, नगरीय व्यवस्थाओं, स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की , निराश्रित एवं ज़रूरतमंद लोगों को लेकर निर्देश दिये , कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए व्यवस्था के निर्देश दिये , स्वच्छता एवं सुंदरता पर विशेष ध्यान दें- ए.के. शर्मा
➡लखनऊ-एलडीए ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में की कार्रवाई, सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में अवैध निर्माण सील किया , शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चल रहा अभियान,एलडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर चल रहा अभियान, आज प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने अवैध निर्माण किया सील, सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में अवैध निर्माण सील किया
➡लखनऊ-AAP नेताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक से की मुलाकात, शिक्षकों की समस्याओं को दर्ज कराने के लिए नंबर जारी , AAP ने जारी किया 94550 06045 मोबाइल नंबर , ‘शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन करेंगे’, समस्याओं के समाधान के लिए AAP करेगी आंदोलन-महेंद्र सिंह, AAP शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं महेंद्र सिंह
➡लखनऊ-प्रोसेसिंग प्लांट का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त भी रहे मौजूद , मुख्य विकास अधिकारी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद , शिवरी स्थित है प्रोसेसिंग प्लांट का किया निरीक्षण
➡फ़िरोज़ाबाद-सपा MLA सर्वेश यादव के बेटे को पार्टी ने किया निष्कासित, MLA के बेटे शिवम यादव को 6 साल के लिए किया निष्कासित, अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए किया निष्कासित, सपा जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव द्वारा की गई कार्रवाई
दिल्ली-AAP नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, लालच देकर बीजेपी वोटर आईडी मांग रही, बीजेपी लोगों से उनका वोटर आईडी मांग रही है, फिर उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा रही है, ‘बीजेपी वोट काटकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही’
➡प्रयागराज-सीएम के निर्देश पर मिल रहा श्रद्धालुओं को उपचार, महाकुम्भ में आए 10,000 मरीजों का अब तक उपचार, महाकुम्भ के कोने-कोने में मिल रहा श्रद्धालुओं को उपचार, अरैल के सब सेंट्रल हॉस्पिटल में भी ओपीडी शुरू , सेंट्रल की ही तरह स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती
➡संभल -सौधन स्थित प्राचीन किला देखने पहुंचे DM,SP, किला की भूमि पर है ग्रामीणों का अवैध कब्जा, पांच सौ साल पुराना बताया जा रहा किला, ASI के संरक्षण में था प्राचीन किला , फिर भी किया ग्रामीणों ने भूमि पर अवैध कब्जा, जिले में है ASI के संरक्षण में 6 प्राचीन स्थान, कब्जा मुक्त कराने के डीएम ने दिए निर्देश, केला देवी क्षेत्र के गांव सौधन स्थित है प्राचीन किला
➡जालौन-सांसद चंद्रशेखर आजाद जालौन पहुंचे, जो भी पार्टी भाजपा के साथ गई- चंद्रशेखर आजाद, उसको उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है- चंद्रशेखर , ‘BJP साथ आने वाली पार्टियों को समाप्त कर देती है’, बाबा साहब के अपमान पर चंद्रशेखर आजाद बोले, BJP,RSS से उम्मीद नहीं की वो बाबा साहब का सम्मान करेंगे
➡प्रयागराजधूमधाम से पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने छावनी में किया प्रवेश-छावनी प्रवेश में सबसे पहले नागा साधु बाबा अंदर पहुंचे, नागा साधु बाबा शास्त्र लेकर सबसे पहले अंदर पहुंचे , अखिल भारतीय परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का बयान, इसके बाद छावनी में बने मंदिर में उनका सम्मान किया गया, छावनी प्रवेश में सभी देवता एक साथ अंदर आते हैं- रवींद्र पुरी, आज का दिन हमारे लिए बहुते दिव्य और भव्य है- रवींद्र पुरी, ‘आज के दिन के बाद शाही स्नान के दिन का इंतज़ार रहेगा’
➡मैनपुरी-कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी में बैठक की , अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिये, सर्दी में आमजन को आवागमन में असुविधा न हो- जयवीर सिंह, सड़क किनारे अनाधिकृत कब्जों को हटवाया जाए- जयवीर सिंह, किसी भी स्तर से प्राप्त शिकायत का निस्तारण हो-जयवीर , शिकायत का गुणवत्तापरक समयबद्ध निस्तारण हो- जयवीर
➡कौशाम्बी -प्रेमी की शर्मनाक करतूत आई सामने, शादीशुदा प्रेमिका का अश्लील वीडियो वायरल , अश्लील वीडियो उसके पति के मोबाइल पर भेजा, वीडियो देख पति ने महिला को घर से निकाला, महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, कौशाम्बी के कड़ा धाम थाना इलाके का मामला
➡कौशाम्बी -खेत की रखवाली कर रहे युवक पर हमले का मामला, घायल युवक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज, पुलिस अज्ञात बदमाशों की कर रही तलाश, घायल युवक का प्रयागराज में चल रहा इलाज, मंझनपुर कोतवाली के अंबावा पश्चिम का मामला
➡आगरा -बाह तहसील परिसर में समाधान दिवस का आयोजन, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन , 47 शिकायतों में से 10 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण , जिला तथा तहसील के अधिकारी, कर्मचारी रहे मौजूद , बाद तहसील समाधान दिवस का मामला
➡एटा -संदिग्ध हालत में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति को अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान डॉक्टर ने व्यक्ति को किया मृत घोषित, पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली नगर के गोदाम चौकी के पास मिला शव
➡मेरठ-डुप्लीकेट इक्विपमेंट बनाने की फैक्ट्री पर छापा,, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ब्रांड के डुप्लीकेट इक्विपमेंट बनते हैं , SG कंपनी के डुप्लीकेट स्पोर्ट्स आइटम हो रहे थे तैयार, इक्विपमेंट, ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टीम का छापा, विकास स्पोर्ट्स नाम की फैक्ट्री से डुप्लीकेट ग्लव्स,लेबल बरामद, भारी मात्रा में पकड़े गए डुप्लीकेट ग्लव्स और लेबल, अलग-अलग राज्यों में डुप्लीकेट क्रिकेट ग्लव्स किए जाते थे सप्लाई, SG ब्रांड के डुप्लीकेट क्रिकेट ग्लव्स किए जाते थे सप्लाई, दो महीनों से ब्रांड प्रोटेक्टर्स की टीम कर रही थी जांच, टीपी नगर त्र के मोहक्कमपुर मंडी क्षेत्र में संचालित थी फैक्ट्री
➡कौशाम्बी नेत्रहीन बुजुर्ग लवकुश को कंबल न मिलने का मामला, खबर का डीएम मधुसूदन हुल्गी ने लिया संज्ञान, SDM को बुजुर्गों को कंबल उपलब्ध कराने के दिए निर्देश, तहसीलदार अनंतराम अग्रवाल से नाराज हुए डीएम , समाधान दिवस में कंबल लेने पहुंचा था नेत्रहीन बुजुर्ग, कंबल के लिए गिड़गिड़ा रहा था नेत्रहीन बुजुर्ग लवकुश मौर्य, अधिकारियों के पास से मायूस होकर लौटा नेत्रहीन बुजुर्ग, सिराथू तहसील समाधान दिवस में पहुंचा था नेत्रहीन बुजुर्ग
➡मिर्जापुर -मिर्जापुर में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, दादा-दादी को युवक ने उतारा मौत के घाट, सनकी युवक ने दादा-दादी की कुल्हाड़ी से हत्या की, युवक ने खुद को भी चाकू मारकर किया घायल, पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए भेजा, राजगढ़ थाना क्षेत्र के तालर गांव का मामला
➡प्रयागराज-महाकुम्भ 2025 को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर वृहद तैयारी की है, सुरक्षा को लेकर सरकार ने वृहद तैयारी की है, डीजीपी ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया, महाकुम्भ के दृष्टिगत DGP ने सुरक्षा इंतजामों को देखा, महाकुम्भ 2025 की सुरक्षा को लेकर बोले डीजीपी , जल, थल और नभ तीनों स्तर पर होगी सुरक्षा- डीजीपी, साथ ही उच्च अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता-DGP, सुरक्षा को लेकर सभी स्तरों पर तैयारी पूरी-डीजीपी, ‘आपदा प्रबंधन और फायर सेफ्टी के लिए विशेष फंड्स’, ‘साथ ही ट्रैफिक के लिए जारी किए गए विशेष फंड्स’
➡सहारनपुर -झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मासूम बच्चे की मौत, मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, परिजनों डॉक्टर पर गलत इलाज करने का लगाया आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर कराया शांत, सहारनपुर के कस्बा मिर्जापुर पौल का मामला
➡एटा-कोर्ट के आदेश पर कब्जेदारों से खाली कराया गया घर, 1994 से लगातार मालिक, कब्जेदार के बीच चल रहा विवाद, कोर्ट में संस्था जैन शिक्षक समिति के नाम पर है मकान, जिसकी पैहरवी कैलाश चंद जैन कोर्ट में कर रहे थे, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कब्जदारों से घर कराया खाली, कोतवाली नगर क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड का मामला
➡अमेठी-सांसद किशोरी लाल शर्मा अमेठी को दौरे पर , सांसद ने गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय पर जनसुनवाई की, किसान सम्मान न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर की बैठक , बैठक के बाद सांसद ने वृद्धाश्रम पहुंचकर कंबल वितरण किया, सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कुमार विश्वास के बयान पर कहां , ‘किसी को किसी की निजी जिंदगी में दखल नहीं देना चाहिए’, इस तरह की भाषा का प्रयोग उनको नहीं करना चाहिए- सांसद, मैं इस बात का समर्थन नहीं करता हूं- सांसद किशोरी लाल शर्मा
➡दिल्ली-दिल्ली हवाई अड्डा से 19 उड़ाने डायवर्ट की गईं-घने कोहरे के कारण परिचालन प्रभावित हो रहा था, परिचालन प्रभावित होने से 19 उड़ानें डायवर्ट की गईं, दिल्ली में 400 से अधिक फ्लाइटें देरी से चल रही हैं
➡दिल्ली-आशीष पटेल जेपी नड्डा के आवास से निकले, अनुप्रिया पटेल भी जेपी नड्डा के आवास से निकलीं , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दोनों ने की मुलाकात, जेपी नड्डा के आवास पर करीब 1 घंटे चली बैठक, मुलाकात में राजनीतिक बयानबाजी को लेकर हुई चर्चा
पल्लवी पटेल के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर चर्चा हुई , आरोपों के बाद शुरू हुई बयानबाजी को लेकर हुई चर्चा
➡दिल्ली-दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, आज तानिया सचदेव को सम्मानित किया, दिल्ली सरकार ने सम्मानित किया, ‘45वें शतरंज ओलंपियाड 2024 में स्वर्ण पदक जीता है’, तानिया सचदेव ने स्वर्ण पदक जीतने जीता
➡दिल्ली-AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट, हादसे की यह ख़बर बेहद दुःखद है, ‘शहीद जवानों की अमर शहादत को मैं नमन करता हूं, ‘घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं’
➡दिल्ली-पुलिस द्वारा कार्यक्रम को रोकने पर AAP का बयान, रमेश बिधूड़ी के कहने पर प्रोग्राम रोका गया-AAP, सिख समाज के प्रोग्राम को पुलिस ने जबरदस्ती रोका-AAP, भाजपा की सिख विरोधी मानसिकता आज सामने आई-AAP, ‘आने वाले चुनाव में सिख समाज भाजपा से इसका बदला लेगा’, कालकाजी विधानसभा पंजाबी एकेडमी का कार्यक्रम रोका था