उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:00 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 03.04.2025

➡लखनऊ: नगर निकायों की राजस्व वसूली में 44.5% की वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5,568 करोड़ की वसूली हुई, जिससे नगर निकायों की आत्मनिर्भरता बढ़ी। मथुरा, झांसी जैसे छोटे शहरों ने सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की। पिछले चार वर्षों में राजस्व में 123% की बढ़ोतरी हुई है।

➡कुशीनगर – आग लगने से गेहूं की 4 एकड़ फसल जलकर राख , भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से लगी आग , किसानों के लागत, मेहनत को कृषि यंत्र ने किया राख, ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के देवपोखर का मामला

➡कन्नौज- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 5 लोग घायल, , पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती., हालत नाजुक होने पर सभी कानपुर रेफर, एक ही बाइक पर सवार थे पांचों लोग,M ससुराल से वापस घर जा रहा था युवक,ठठिया के पिपरौली गांव के पास की घटना

➡बाराबंकी – बिना लाइसेंस , फिटेनस के अपंजीकृत वाहनों के खिलाफ अभियान , ARTO ने टीम के साथ चलाया विशेष चेकिंग अभियान , 19 ई-रिक्शा सीज, 1 बकाया टैक्स, 1 फिटनेस ओवरलोड वाहन सीज , लखनऊ – अयोध्या नेशनल हाइवे चौपुला के पास की जांच

➡फिरोजाबाद- 55 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर हुई मौत,, नई दिल्ली बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कटकर मौत, जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना मक्खनपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना

➡दिल्ली – लोकसभा में बोल रहीं सांसद इकरा हसन, मुस्लिम महिलाएं बिल से डरीं- इकरा हसन, वक्फ बिल संविधान के खिलाफ-इकरा हसन

➡अयोध्या – मजदूर की बेटी ने की आत्महत्या, पेट की पथरी से परेशान युवती ने पंखे से लटक कर दी जान, थाना तारुन क्षेत्र के नसरतपुर मजरे सुरतपुरा गांव का मामला

➡कुशीनगर में पुलिस की गाड़ी ने साइकिल सवार को कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने NH 727 B को जाम कर दिया। यह घटना हनुमानगंज के धरनीपट्टी मुख्य सड़क पर हुई। #Kushinagar #PoliceAccident #NH727B

➡लखनऊ में मंत्री अरविंद शर्मा ने शिवरी प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का प्रयास जारी है, और अगले एक से दो वर्षों में शिवरी का कूड़ा पूरी तरह निस्तारित हो जाएगा। खाली जमीन पर पार्क, स्टेडियम और अस्पताल बनेगा। इसके अलावा, शिवरी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।

➡अमेठी – बीजेपी विधायक सुरेश पासी ने नवसृजित थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक का भूमि-पूजन व शिलान्यास किया

➡गोरखपुर में पुलिस ने 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सन्नी, शोएब, नेम, अमित, गुलफान और कलीम शामिल हैं। पुलिस ने चोरी की 4 टन सरिया और 1.20 लाख रुपये की नकदी बरामद की। यह गिरफ्तारी सहजनवां क्षेत्र से की गई।

➡अमेठी में वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रशासन और पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और हर कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। इस कदम से शांति बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

➡लखनऊ में मंत्री अरविंद शर्मा ने शिवरी प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का प्रयास जारी है, और अगले एक से दो वर्षों में शिवरी का कूड़ा पूरी तरह निस्तारित हो जाएगा। खाली जमीन पर पार्क, स्टेडियम और अस्पताल बनेगा। इसके अलावा, शिवरी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button