
➡प्रयागराज-प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ, बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे-सीएम, ‘अबतक करीब 52 करोड़ लोगों ने स्नान किया’, कुछ लोग सनातन के खिलाफ षड़यंत्र करते है-CM, महाकुंभ से एकता का संदेश मिल रहा है- सीएम, भारत अखंड है तो सब सुरक्षित है- सीएम, सनातन अफवाह का शिकार नहीं बनेगा-सीएम
➡प्रयागराज-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संगम स्नान किया, प्रयागराज में सपरिवार के साथ संगम स्नान किया, महाकुंभ सनातन संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति-गडकरी, महाकुंभ में केंद्रीय परिवहन मंत्री ने लगाई आस्था की डुबकी, एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना साकार होती है-गडकरी, महाकुंभ में दिव्यता और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना
➡प्रयागराज-केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने त्रिवेणी संगम पर किया स्नान, महाकुम्भ, सनातन सभ्यता का जीवंत प्रमाण-धर्मेंद्र प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान ने महाकुम्भ में शामिल होने पर जताई खुशी, महाकुम्भ 2025 में शामिल होने को सौभाग्य बताया, ‘अमृत स्नान मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभूति है’, मां गंगा सभी का कल्याण करें, यही कामना है- प्रधान
➡लखनऊ- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का मामला, दिल्ली में भगदड़ के बाद लखनऊ के चारबाग में अलर्ट, आलाधिकारी चारबाग रेलवे स्टेशन पर कर रहे निरीक्षण,. जेसीपी एलओ डीसीपी सहित अधिकारी तैनात किये गए , जीआरपी आरपीएफ के जवान तैनात किए गए , प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की सूची ली गई , भीड़ को मैनेज करने के लिए व्यवस्था पर मंथन , रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी चेक किए गए
➡लखनऊ – राजधानी में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, सम्पत्ति के लालच में बेटे ने पिता-मां की हत्या की, हत्या के बाद भागते हुए आरोपी बेटा CCTV में कैद, दोनों माता पिता की इलाज के दौरान हुई मौत, पिता जगदीश और मां शिव प्यारी की हत्या की, देर रात बेटे ने विवाद के बाद मां-पिता की हत्या की, मोहनलालगंज कोतवाली के जाबरौली गांव की घटना
➡लखनऊ – लव जिहाद पर बोले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद पर कानून बना रही है, जबकि हम इस बात को पहले से ही कहते आए हैं, अनुयायियों को पहचान छुपाने की इजाजत नहीं है, कोई भी मुस्लिम संस्था धर्मांतरण का कार्य नहीं कर रही, मुस्लिम लड़कियां हिंदू बन रही हैं- शहाबुद्दीन रजवी, लड़की के माता-पिता शिकायत करते हैं तो सुना नहीं जाता, निष्पक्ष और इंसाफ पर आधारित कार्रवाई हो-शहाबुद्दीन
➡उन्नाव – ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा, 51 ट्रकों का चालान, खनन अधिकारी ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान, 51 ट्रक व डंपरों का खनन अधिकारी ने किया चालान, बिना रॉयल्टी,ओवरलोडिंग के चल रहे वाहनों को किया सीज, 26 लाख से अधिक का वसूला जाएगा जुर्माना, बांगरमऊ, सफीपुर, हसनगंज बॉर्डर पर चला अभियान
➡संभल -मंत्री गुलाब देवी की बेटी की शादी आज, शादी समारोह में पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना, जिले के पीएम श्री विद्यालयों का भी किया निरीक्षण
➡मेरठ- कैलाश पर्वत मंदिर से मूर्तियां चोरी होने का मामला, खुलासा नहीं होने पर आक्रोशित जैन समाज सड़क पर उतरा, जल्द खुलासे की मांग के लिए जैन समाज ने किया धरना प्रदर्शन, 2 दिन बीतने के बाद भी खुलासा नही होने पर फूटा लोगो का गुस्सा, जल्द खुलासे और मूर्ति बरामदगी की जैन समाज कर रहा मांग, डीएम को दिया सीएम योगी के नाम का ज्ञापन, CCTV में क़ैद चोर ने मंदिर से चुराई है 2 अष्टधातु की मूर्तियां, कमिश्नरी चौराहे से कलेक्ट्रेट तक जैन समाज ने किया प्रदर्शन
➡झांसी – मेडिकल स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म का प्रयास मामला, छात्रा की आंख में मिर्ची डालकर रेप का किया प्रयास, पैरामेडिकल कॉलेज में BSC द्वितीय वर्ष की है छात्रा, पैरामेडिकल कॉलेज स्टूडेंटों ने हॉस्टल में किया प्रदर्शन
➡सहारनपुर – डीएम मनीष बंसल के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, प्रधान फरमान द्वारा उड़ाई गई धारा 163 की धज्जियां, रात में डीजे बजाते, आतिशबाजी करते दावते पार्टी की गई, मुजफ्फराबाद के हुसैनपुर नवादा के प्रधान फरमान का वीडियो, बिना परमिशन के डीजे बजाकर सैकड़ों लोगों को खिलाई दावत, थाना फतेहपुर क्षेत्र के हुसैनपुर नवादा गुडम का मामला
➡आगरा – दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद आगरा में अलर्ट, भगदड़ में हुई मौतों के बाद आगरा जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम ने आगरा के सभी रेलवे स्टेशनों पर भेजे अधिकारी, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता चेक करने के निर्देश, सिटी मजिस्ट्रेट ने किया रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण, रेलवे स्टेशनों पर मौजूद यात्रियों से भी की बात, DM अरविंद मलप्पा बंगारी ने जारी की एडवायजरी, प्रशासन की एडवाइजरी जारी, जीआरपी, आरपीएफ अलर्ट, स्टेशन पर संदिग्धों पर नजर रख कार्रवाई के निर्देश जारी
➡गाजियाबाद – निर्माणाधीन पानी की टंकी गिरने का मामला, DM ने SDM की अध्यक्षता में गठित की जांच कमेटी, जांच कमेटी में टेक्निकल मेंबर भी रहेंगे शामिल, जांच तक मौके पर काम रोकने के आदेश, शटरिंग गिरने के कारण 8 मजदूर हुए थे घायल, मुरादनगर के उखलारसी का मामला