
➡लखनऊ- राजधानी में बारिश से सड़कों का बुरा हाल , सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसे का बन रहे कारण, गड्ढों में गिरकर आए दिन हो रहे हैं सड़क हादसे , बारिश का पानी भरने से लोगों को हो रही दिक्कतें, एलडीए कॉलोनी की सड़कों का बेहद बुरा हाल , केशवनगर की प्रियदर्शिनी योजना रोड का मामला.
➡लखनऊ- ठाकुरगंज में सुबह 6 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित, जेई और एसडीओ नहीं दे रहे सही जानकारी, बिना सूचना के 8 घंटे से ज्यादा की बिजली कटौती , 8 घंटे से बिजली नहीं आने से लोग हुए परेशान.
➡प्रयागराज- यूपी सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसले में हफीज खान को बरी किया, जनवरी 2017 से पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में था, 7 साल से अधिक की गलत कैद के लिए मुआवजा दें-HC , 1 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया,न्यायमूर्ति एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की बेंच का आदेश
➡मथुरा – मथुरा में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट में दोनों पक्षों के 5 लोग गंभीर घायल, मारपीट की घटना सीसीटीवी कमरे में हुई कैद,मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद,दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस ने दर्ज की FIR, थाना हाईवे इलाके की बताई जा रही घटना.
➡कौशाम्बी- स्कूल गई छात्राओं से मनचले करते हैं छेड़छाड़ , मनचले छात्राओं से जबरन मांगते हैं मोबाइल नंबर, पीड़ित छात्रा ने मां को रो-रो कर बताई आपबीती, पीड़ित छात्राओं ने एसपी दफ्तर पहुंच कर की शिकायत, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया , पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक कॉलेज का मामला.
➡मेरठ – रानी मजार पर हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा, मजार के ऊपर ही हनुमान जी की मूर्ति बिठाई, 3 दिन से चल रहा था पूजा पाठ का कार्यक्रम, शिकायत पर डीएम ने CO, SDM को सौंपी जांच, DM के एक्शन के बाद मजार का गुंबद ढका गया, मजार के गेट पर कपड़ा डालकर ताला डाला, कंकरखेड़ा के आदर्श कॉलोनी गेट की घटना.
➡फर्रुखाबाद – मंदिर में गणेश प्रतिमा रखने को लेकर विवाद का मामला, विवाद के चलते दबंगों ने गाली-गलौज कर की मारपीट, दोनों पक्षों के बीच रोड पर जमकर चले लाठी-डंडे, पीड़ित पक्ष से करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, दबंगों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के टिलिया अहमदगंज का मामला.
➡नोएडा- नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ के FD फ्रॉड मामले में करवाई , फ्रॉड करने वाला मास्टरमाइंड मन्नू भोला समेत 2 गिरफ्तार, भोला ने फर्जी दस्तावेज से 3.9 करोड़ रुपए किए थे ट्रांसफर , मन्नू भोला पर 25 हजार का इनाम किया गया था घोषित, दिल्ली के कबीर पैलेस होटल से मन्नू भोला हुआ गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज,आधार,पेन कार्ड बरामद, BOI शाखा में प्राधिकरण ने जमा किए थे FD के 200 करोड़, जालसाजों ने 3.9 करोड़ दूसरे खाते में करवाए थे ट्रांसफर.
➡बुलंदशहर – असलहों से प्रदर्शन करते युवकों के फोटो वायरल, अस्लहों के साथ प्रदर्शन करते नजर आ रहे युवक, अलग-अलग जगहों पर असलहों के साथ प्रदर्शन, पिस्टल, तलवार के साथ युवकों के फोटो वायरल, थाना अरनिया क्षेत्र के कमालपुर पहासू के हैं युवक.
➡बरेली- युवक के साथ हथियारबंद बदमाशों ने की लूट, बदमाश 52 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार , विरोध करने पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के विलय धाम की घटना.