उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 24.07.2024

➡लखनऊ – इंजीनियरिंग कॉलेज पर CPL डायग्नोस्टिक सेंटर का फर्जीवाड़ा, CPL डायग्नोस्टिक सेंटर पर टेक्नीशियन बना रहा जांच रिपोर्ट, CPL डायग्नोस्टिक सेंटर में सिर्फ कागजों पर ही एमडी मेडिसिन, सुधीर सिंह नाम का व्यक्ति चला रहा CPL डायग्नोस्टिक सेंटर, छोटे अस्पतालों को मोटा कमीशन देकर मरीज लाता है सुधीर, बेसमेंट में डायग्नोस्टिक सेंटर, आग से बचाव के उपकरण नहीं, खुद को MBBS डॉक्टर बताकार लोगों को धोखा दे रहा सुधीर, गलत जांच रिपोर्ट को लेकर कई बार विवादों में रहा सुधीर सिंह, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास सीपीएल डायग्नोस्टिक सेंटर

➡लखनऊ – सीतापुर DFO नवीन खंडेलवाल की राज्यपाल से शिकायत, MP अशोक रावत ने राज्यपाल को पत्र लिखकर शिकायत की, वृक्षारोपण कार्यक्रम की DFO ने सांसद को देरी से सूचना दी थी, लेट सूचना से राज्यपाल के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे सांसद, सांसद रावत ने लिखा DFO के व्यवहार से दुखी हूं, कष्ट हुआ, DFO के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश प्रदान करें – सांसद

➡लखनऊ- भूमाफिया जितेंद्र यादव के खिलाफ लिखा गया मुकदमा, सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में लिखा गया मुकदमा, गोसाईगंज कोतवाली में लिखा गया जितेंद्र यादव पर केस, खेल के मैदान पर कब्जा कर प्लॉटिंग करने का है आरोप, ग्राम प्रधान की शिकायत पर पैमाइस के बाद केस दर्ज, सरकारी जमीन पर कब्जा मामले में जितेंद्र यादव पर केस

➡लखनऊ- सर्जरी में लापरवाही की जांच पर डॉक्टर दोषी करार, CMO की जांच में डॉक्टर राजेश मेहता दोषी करार, आलमबाग के सिटी अस्पताल में ऑपरेशन में लापरवाही, CMO की जांच में लापरवाही की हुई पुष्टि, उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर सीएमओ ने की थी जांच, जांच की रिपोर्ट सीएमओ ने शासन को भेजी, शासन की ओर से निर्देश मिलते ही होगी कार्रवाई

➡आगरा – हिमाचल पुलिस और कैदी के बीच गजब का प्रेम दिखा , कैदी को हथकड़ी पहना कर ताजमहल दिखाने पहुंची पुलिस, हाथों में हथकड़ी लगे कैदी को नहीं मिला ताजमहल में प्रवेश, आगरा पेशी पर लाई थी कैदी को हिमाचल प्रदेश की पुलिस, मंगलवार दोपहर 3 बजे का बताया जा रहा वायरल वीडियो, 4 पुलिसकर्मी के साथ हथकड़ी लगाए कैदी पहुंचा था ताजमहल, तीन पुलिसकर्मी कैदी को लेकर पहुंचे ताजमहल देखने , गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने कैदी को नहीं जाने दिया अंदर, हथकड़ी लगे कैदी को पुलिस ने छोड़ रखा था खुला, हथकड़ी की जंजीर हाथ में लपेट आराम से चल रहा था कैदी, आगरा के ताजमहल पूर्वी गेट का मामला.

➡रायबरेली- गैर प्रांत के लोगों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला, निजी नर्सिंग होम संचालक, डॉक्टर पर लगा गंभीर आरोप, संचालक, डॉक्टर पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप, पीड़ित ने कोतवाली में दी लिखित तहरीर, निजी नर्सिंग होम संचालक, डॉक्टर पर लगाये गंभीर आरोप, पीड़ित की बेटी का निजी नर्सिंग होम में हुआ था जन्म, डॉक्टर पर आजमगढ़ का प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप, पीएचसी बड़हलगंज का प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप, कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन करने पर खुली पोल, VDO विजय यादव, जीशान समेत 4 लोग भेजे जा चुके है जेल, ATS फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र मामले में कर रही जांच पड़ताल.

➡वाराणसी- बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, 15 वर्षीय छात्र की मौत से लोगों में आक्रोश, दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर, स्कूल जाते समय ट्रक की चपेट में आया छात्र, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम, सारनाथ थाना क्षेत्र के चंद्रा चौराहे का मामला

➡मिर्जापुर- पहाड़ों पर अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीणों में दहशत, हाथ में तख्ती लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन, अवैध ब्लास्टिंग से लोगों के मकान में आ रही दरार, प्राथमिक विद्यालय भी ब्लास्टिंग के चलते हुआ जर्जर, जान जोखिम में डालकर सैकड़ों बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई, लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनावल का मामला

➡अलीगढ़- पुरानी रंजिश में दबंग ने घर में घुसकर किया तांडव, लाठी, डंडे,फरसे से हमला कर गृहस्वामी को किया घायल, बीच बचाव में आई पत्नी से की गाली गलौज अभद्रता, गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर , अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र का मामला

➡हमीरपुर- खिलाड़ी कुलदीप यादव हमीरपुर के एक होटल पहुंचे, बागेश्वर धाम जाते समय होटल पर रुके थे कुलदीप, प्रशंसकों ने कुलदीप यादव का किया स्वागत, कुछ देर के बाद कुलदीप यादव बागेश्वर धाम रवाना
टीम इंडिया के स्पिनर बॉलर हैं कुलदीप यादव , हमीरपुर के सुमेरपुर में एक होटल में रुके थे.

➡बदायूं – पत्नी ने प्रेमी से कराई थी पति सतीश की हत्या, निजामपुर के तालाब में मिला था शव, 1 आरोपी फरार, प्रेमी राजेंद्र ने 5 जुलाई को बुलाकर पिलाई थी शराब, पुलिस ने मृतक की पत्नी, प्रेमी को पकड़ा, एक फरार, हत्या के बाद गांव के तालाब में फेंक दिया था शव , वजीरगंज थाना पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा.

➡अलीगढ़ – AMU के 2 कर्मचारियों ने कैंपस में की फायरिंग, फायरिंग में दो कर्मचारी हुए गंभीर घायल, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, AMU सुरक्षा कर्मियों ने भागकर हमलावरों को पकड़ा, पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के AMU की घटना.

➡कानपुर- शातिर रिशु जायसवाल के ऊपर दर्ज है मुकदमा, बादशाह गैंग का लीडर फुरकान का साथी है रिशु , इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पुलिस को चिढ़ा रहा, शातिर ने पुलिस की मौजूदगी में बनाया है रील्स, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है रील्स, बाबू पुरवा से लूट जैसे मुकदमें में फरार है वांछित रिशु.

➡हापुड़ – बाइक सवार दबंगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, घर में घुसकर हथियारों से की ताबड़तोड़ फायरिंग, परिवार के लोगों ने इधर-उधर छिपकर बचाई जान, फायरिंग की घटना के बाद दहशत में आया परिवार, दबंग आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज है केस, हापुड़ देहात के गांव श्यामपुर का मामला.

➡बहराइच – हिस्ट्रीशीटर और पड़ोसियों के बीच जमकर विवाद, मारपीट में महिला समेत 4 लोग हुए गंभीर घायल, हिस्ट्रीशीटर, अन्य 2 सहयोगियों ने मचाया उत्पात, महिला ने हिस्ट्रीशीटर पर हवाई फायरिंग का लगाया आरोप, हवाई फायरिंग की बात को नकार रही पुलिस, थाना खैरीघाट इलाके के अरनवा गांव का मामला.

➡अलीगढ़- पिलखना में दबंगों की दबंगई आई सामने, घर में घुसकर महिलाओं, पुरुषों के साथ की मारपीट, मारपीट के बाद घर में लगा दी आग, घटना में एक महिला समेत 3 लोग घायल, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी, अकराबाद थाना के कस्बा पिलखना की घटना.

➡बरेली- फर्जी कागजातों, पासपोर्ट बनाने का मामला आया सामने, र्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, 31 पासपोर्ट बरामद, लम्बे समय से कर रहा था फर्जीवाड़ा, ट्रैवल एजेंट एसएस साबरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से खुफिया एजेंसियां कर रही पूछताछ, कोतवाली क्षेत्र के सीता किरण होटल के पास से पकड़ा.

➡आगरा – EOW के पत्र से मचा हुआ है हड़कंप, EOW ने डीएम आगरा को लिखा है पत्र, जॉन्स मिल की जमीन को ठिकाने लगाने का मामला, तीनों पेट्रोल पंपों का संचालन अवैध- EOW, तीनों पेट्रोल पंपों को तत्काल किया जाए सील- EOW, फर्जी दस्तावेजों से हो रहा पेट्रोल पंपों का संचालन, जैनब,यमुना व्यू, पिनाहट पेट्रोल पंप का संचालन अवैध, जॉन्स मिल की जमीन पर चल रहा पेट्रोल पंप.

➡औरैया- एसपी ने लिया संज्ञान, संज्ञान में लेकर एसपी ने दर्ज कराया मुकदमा, तीन दिन पहले युवक ने की थी आत्महत्या , ईंट भट्ठे के पार्टनर ने नहीं दिये थे पैसे , पैसे मांगने पर कल्लू यादव ने किया था बेइज्जत, बेज्जती से नाराज होकर लगा ली थी फांसी, रुपए न मिलने से परेशान था प्रधान पति, अछल्दा थाना क्षेत्र के परघईपुर का मामला.

➡हमीरपुर- नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर विरोध , सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, नगर पालिका के भ्रष्टाचार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, नगर पालिका अध्यक्ष पर सभासदों ने लगाए गंभीर आरोप, 18 सूत्री मांगों को लेकर सभासदों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, डीएम ने सभासदों को जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन, सदर नगर पालिका क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार, 23 सभासदों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध में सौंपा ज्ञापन.

➡अलीगढ़- रिटायर्ड सूबेदार की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत, घर में फांसी पर लटका मिला विवाहिता शक, मृतका के भाई ने बहनोई पर हत्या का लगाया आरोप, रिटायर्ड सूबेदार अपनी पहली पत्नी की भी कर चुका है हत्या, अब दूसरी पत्नी उसकी बहन की भी कर दी हत्या, चंडौस थाना इलाके के रामनगर की घटना.

➡मैनपुरी- जिला पूर्ति विभाग की मिलीभगत से गैस की कालाबाज़ारी, INA इंडेन गैस एजेंसी पर कालाबाजारी करने का आरोप, बुकिंग करने के बाद भी तीन माह से नहीं मिला सिलेंडर, हर माह उपभोक्ता के खाते में पहुंचती है सब्सिडी, डीलर रिफिलिंग के लिए ब्लैक करता है गैस सिलेंडर, मैनपुरी के भोगांव की गैस एजेंसी का मामला.

➡कन्नौज- ट्रक चालक ने की बाइक सवार को रौंदने की कोशिश, बचाने आये ट्रैफिक सिपाही पर भी ट्रक चढ़ाने का प्रयास, किसी तरह बाइक सवार को निकाल सिपाही ने बचाया, ट्रक चालक ने फरार होने की कोशिश की पुलिस ने पकड़ा, ट्रक चालक चौकी इंचार्ज, ट्रैफिक सिपाही से भिड़ा, फोर्स बुलाकर ट्रक चालक को पुलिस ने किया काबू, सदर कोतवाली क्षेत्र के अंधा मोड़ के पास की घटना.

➡बांदा- लेखपाल संघ के चुनाव में धांधली का लगा आरोप, चुनाव में जीते प्रत्याशी को घोषित किया हारा, प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने लगाया आरोप, बिजली कटवाकर मतगणना में की धांधली, 232 मतों पर हुआ चुनाव 233 मतों पर परिणाम घोषित , प्रांतीय अध्यक्ष राममूरत की अध्यक्षता में हुआ था चुनाव.

➡कन्नौज- किशोरी की मौत का कारण बना दूसरा आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने आरोपी भोला को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी को सौरिख क्षेत्र से की गिरफ्तारी, किशोरी का अपहरण कर ले जाने में शामिल था आरोपी, समझौते के दबाव से परेशान किशोरी ने किया था सुसाइड.

➡सिद्धार्थनगर- DM ने विजय नगर मोहल्ला का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान DM ने लोगों से सुनी समस्याएं, नगर पालिका के लोगों को जमकर लगाई फटकार, समाधान नहीं हुआ तो सभी को करूंगा सस्पेंड-डीएम.

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, बजट किसानों, गरीबों और मध्य वर्ग के खिलाफ- प्रियंका, केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ भेदभाव किया है- प्रियंका, INDIA गठबंधन हर अन्याय का मुकाबला करेगा- प्रियंका, जनता की आवाज उठाता रहेगा INDIA गठबंधन – प्रियंका.

Related Articles

Back to top button