
➡लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, शीर्ष संस्थानों में कैंम्पस सेलेक्शन में गिरावट-माया, संसदीय समिति के चिंता जताने से अनेकों सवाल-माया , इससे गवर्नेन्स को लेकर अनेकों सवाल उठते है-माया, शिक्षित,हुनरमंदों के लिए रोजगार का अभाव-मायावती, रोजगार,गुड गवर्नेन्स के प्रति गंभीर उपाय जरूरी-माया
➡लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कल बुलाई बैठक, वरिष्ठ पदाधिकारियों,जिला अध्यक्षों की होगी बैठक, सुबह 11 बजे से BSP प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी
➡लखनऊ-बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार, रेकी कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम, 4 शातिर चोरों को पुलिस ने किया अरेस्ट, क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस की गिरफ्तारी, ज्वैलरी, 2 कारें,2 लाख से ज्यादा कैश बरामद
➡लखनऊ- 50 बीघा प्लॉटिंग पर LDA का बुलडोजर चला नगराम रोड खुजौली में LDA ने की कार्रवाई, 50 बीघा में हो रहा था अवैध कॉलोनी का निर्माण, LDA वीसी के आदेश पर हुई ध्वस्तीकरण कार्रवाई
➡कानपुर के मंधना नारामऊ के पास जीटी रोड हाईवे पर कार और बस के बीच हुए भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 टीचर और एक ड्राइवर शामिल हैं, जबकि एक टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों मृतक टीचर कल्याणपुर क्षेत्र की निवासी थीं।
➡रायबरेलीBJP किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने खाद्य विभाग के खिलाफ DM ऑफिस के बाहर धरना दिया। उन्होंने कहा, “शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी पदार्थ बिक रहे हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद फूड विभाग लापरवाह है। अधिकारी लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।”
➡मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा। मामले की जांच जारी है।
➡लखीमपुर-किसानों का आरोप, मंडी में गेट पास जिला प्रशासन की शह पर बंद किए गए। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने का दबाव बढ़ा। खुले बाजार में गेहूं 2450-2460 रुपये में बिक रहा, जबकि सरकारी केंद्रों पर 2425 रुपये मिल रहे। किसानों ने राजापुर रोड पर जाम लगा कर विरोध जताया।
➡कौशाम्बी- मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला आया सामने, मां-बाप पर नाबालिग बेटी को 5 लाख में बेचने का आरोप, एटा के रहने वाले कर्मवीर यादव के हाथ बेचने का आरोप, आरोपी ने बंधक बनाकर कई दिनों तक किया दुष्कर्म, कर्मवीर के चंगुल से छूटकर पीड़िता पहुंची बुआ के घर, बुआ के घर पहुंचकर नाबालिग बच्ची ने बताई आपबीती, माता-पिता, बिचौलियों समेत 4 लोगों के खिलाफ केस, कौशाम्बी के करारी थाना इलाके की घटना
➡बदायूं – भाजपा नेता ने नगर पंचायत कर्मियों पर की टिप्पणी , विवादित बयान के बाद से कर्मचारियों ने की हड़ताल, भाजपा नेता के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत, शिकायत दर्ज कराकर धीरेंद्र गुप्ता पर कार्रवाई की मांग, BJP नेता ने कार्यक्रम के दौरान दिया था विवादित बयान, दूकान का किराया ज्यादा मांगने पर दिया था बयान, ज्यादा किराए पर जूता तैयार रखने की बात की थी, बदायूं के नगर पंचायत उसावां का मामला
➡संभल- शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की पेशी, मुंसिफ कोर्ट में जफर अली को पेशी पर लाया गया, 2018 में कोतवाली संभल में ASI ने कराई थी FIR, विवादित स्थल पर बगैर अनुमित रेलिंग पर थी FIR, बिना अनुमति निर्माण कार्य को लेकर कराई थी FIR, उसी मामले में सदर जफर अली की कोर्ट में पेशी, मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात, हिंसा मामले में भी 23 मार्च को SIT ने की थी पूछताछ, कोतवाली संभल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल
➡बागपत -84 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पति को दिखाया अविवाहित, अविवाहित दर्शाकार करोड़ों की जमीन कराई ट्रांसफर, ना मृत्यु प्रमाण पत्र, ना वारिस तो कर दिया बड़ा खेल, बुजर्ग महिला ने एसडीएम सिटी पर लगाया आरोप, गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए DM से लगाई गुहार, बागपत कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡उन्नाव – गालीबाज इंस्पेक्टर को एसपी ने किया लाइन हाजिर, पत्रकार के साथ थाने मे अभद्रता, गाली-गलौज का आरोप, एसपी ने क्राइम इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा को किया लाइन हाजिर, गंगाघाट थाने मे पत्रकार के साथ की थी अभद्रता
➡प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, ज्ञानवापी में वाजूखाने का ASI सर्वे की मांग का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टली, 5 मई को अब हाईकोर्ट मामले में सुनवाई करेगा, हिंदू पक्ष राखी सिंह की तरफ से दाखिल की गई याचिका, ज्ञानवापी स्थित वजूखाने का सर्वे की मांग को लेकर याचिका
➡अमेठी -डीएम निशा अनंत ने किया औचक निरीक्षण, विद्युत विभाग कार्यालयों का औचक निरीक्षण, 48 अधिकारी व कर्मचारियों में से 25 नदारद, अधीक्षण अभियंता सहित 11 कर्मचारी नदारद, कंट्रोल रूम के 12 में से 6 कर्मचारी अनुपस्थित, नदारद कर्मचारियों को एक दिन का वेतन रोकने का नोटिस, नोटिस के माध्यम से डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा
➡प्रयागराज-दलित युवक देवी शंकर हत्याकांड का मामला, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित परिजनों से मिले, विश्वनाथ पाल ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, यूपी में कानून का राज खत्म हो चुका है-विश्वनाथ पाल
➡बुलंदशहर -गेहूं काट रही महिला पर जंगली जानवर ने किया हमला, महिला पर जंगली जानवर ने किया हमला, तेंदुए की आशंका, नरसेना निवासी राजकुमारी पत्नी सौराज खेत में कट रही थी गेहूं, परिजन जता रहे तेंदुए के हमले की आशंका, महिला बेहोश, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जांच में जुटी
➡जालौन-एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट चले,ईंट-पत्थर, जमीनी विवाद को लेकर हुआ दोनों पक्षों में विवाद, पुलिस के पहुंचने के बाद भी आपस में मारपीट, दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, जालौन कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡रामपुर-एक्सपायरी इंजेक्शन लगने से 3 माह के बच्चे की मौत, बच्चे की मौत के बाद नर्सिंग होम के डॉ. समेत स्टाफ फरार, थाना सिविल लाइन पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी कार्ऱवाई- SHO
देवरिया-माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट, एजेंट से असलहा के बल पर दिनदहाड़े लूट , दो बदमाश 70,हज़ार रुपये,लैपटाप लूटकर हुए फरार, समूह का पैसा कलेक्ट कर ले जा रहा था एजेंट, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगी, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सेंटर चौराहे का मामला
➡गाजियाबाद-भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या, आपसी विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या की, चाचा की हत्या कर आरोपी भतीजा मौके से फरार, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
➡बिजनौर -14 साल के बच्चे की डैम में डूबने से मौत, ग्रामीणों ने बच्चे का शव डैम से निकाला, थाना अमानगढ़ के रेहड़ वन क्षेत्र में हादसा
➡चंदौली -कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता,पुलिस फोर्स पहुंची कलेक्ट्रेट, डीएम कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर की चेकिंग, मेल के जरिये से चंदौली कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी