
➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, ममता जो कर रहीं उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा- अनिल, कोर्ट वक्फ कानून को रद्द नहीं कर सकता- अनिल, अगर कोई कमी है तो सुझाव दे सकता है कोर्ट- अनिल, देश शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा- अनिल राजभर.
➡लखनऊ-मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, बंगाल में आए दिन दंगे हो रहे हैं- दानिश आजाद, आम मुस्लिम वक्फ कानून में बदलाव चाहता है- दानिश, आम मुसलमानों को फायदा मिलना चाहिए- दानिश.
➡लखनऊ- एलडीए वीसी ने जारी किया आदेश, मानचित्र पास करवाने के लिए NOC की जरूरत नहीं, नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, बोर्ड बैठक में पास हुआ था मामले का प्रस्ताव, विस्तृत क्षेत्र की NOC तहसील से ली जाएगी, सीलिंग, नजूल की जानकारी तहसील से मिलेगी, LDA का संपत्ति विभाग खुद जांच करेगा.
➡लखनऊ- उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स कंपनी का मालिक गिरफ्तार, अनिल मिठास को कल ED लखनऊ ने किया गिरफ्तार, निवेश के नाम पर अनिल मिठास ने करोड़ों की ठगी की, अनिल मिठास के खिलाफ धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं, लुभावनी स्कीम देकर निवेशकों के साथ करोड़ों की ठगी.
➡लखनऊ-LDA ने 4490 करोड़ रुपए का दावा किया, अर्जन नक्शा भूमि मुआवजे का दावा किया, 411 एकड़ भूमि भी दावे में शामिल, NCTL के आदेशों को LDA ने दी चुनौती, NCLT कोर्ट में आज भी होगी सुनवाई.
➡प्रयागराज- तैराकी सीखने के दौरान युवक की मौत, ट्रेनर के सामने युवक अमन यादव की डूबने से मौत, ब्रह्मपुरी कॉलोनी झूंसी छतनाग का रहने वाला था मृतक अमन, पिछले 20 दिनों से तैराकी सीखने जा रहा था युवक, मृतक ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र, दोस्तों के साथ तैराकी सीखने गऊघाट गया था युवक, अस्पताल में डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया, छात्रों ने स्वीमिंग ट्रेनर पर लापरवाही का आरोप लगाया, ट्रेनर ने सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए- साथी छात्र, मृतक के पिता राम निरंजन यादव सुल्तानपुर में इंस्पेक्टर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुट्ठीगंज के गऊघाट पर यमुना नदी में हादसा.
➡पीलीभीत-PTR के कर्मचारियों के तेंदुए को पीटने का मामला, DFO ने तेंदुए को पीटने वाले कर्मचारियों को क्लीन चिट दी, पिटाई के वीडियो के बावजूद अफसरों ने दोषियों को बचाया, तेंदुए का रेस्क्यू करने के दौरान कर्मचारियों ने किया वार,तेंदुए की जान लेने वाले कर्मचारियों को अफसरों का संरक्षण, पिकअप की टक्कर से घायल होकर झाड़ियों में छिपा तेंदुआ, तेंदुए की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, माधोटांडा, पीलीभीत हाइवे के रिछौला चौकी के पास का मामला.
➡नोएडा- नोएडा स्थापना दिवस पर वाटर एटीएम का उद्घाटन, सीईओ लोकेश एम ने वाटर एटीएम का किया उद्घाटन, नोएडा बनने के आज 50 साल हुए है पूरे, सेक्टर 24 में केनरा बैंक के सहयोग से तैयार वाटर एटीएम, लोगों को निःशुल्क मिलेगा शुद्ध ठंडा पीने का पानी, नोएडा प्राधिकरण ने 7 वाटर एटीएम का किया निर्माण, केनरा बैंक, प्राधिकरण के कर्मचारी, अधिकारी रहे मौजूद.
➡मेरठ- मेरठ में बिल्डर के घर ED का छापा, पंकज मित्तल के घर पहुंची ED की टीम बिल्डर से पूछताछ का दौर जारी, लैपटॉप और कागजात कब्जे में लिये, उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स कंपनी से जुड़े तार, निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी मामला, रघुकुल बिहार में ED की कार्रवाई जारी, उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स का मालिक लखनऊ में अरेस्ट, अनिल मिठास को ED ने कल गिरफ्तार किया था, आज मेरठ में पंकज मित्तल के घर पर छापेमारी.
➡हमीरपुर- कानपुर नगर के दो युवकों के अपहरण का मामला, सदर कोतवाली के दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने मांगी फिरौती, युवकों को ग्वालटोली मुहाल में कमरे में बंद कर मारपीट की, युवकों से मारपीट कर परिजनों से मांगी फिरौती, परिजनों ने कानपुर के किदवई नगर थाने में की शिकायत, कानपुर पुलिस ने दबिश देकर युवकों को बरामद किया, दोनों अपहृत युवकों को पुलिस कानपुर लेकर चली गई, अपहरण करने वाले दोनों हिस्ट्रीशीटर अपराधी फरार, सदर कोतवाली पुलिस आरोपियों को पकड़ने को लेकर दे रही दबिश.
➡कानपुर- कैंसर पीड़ित डॉक्टर ने पुल से लगाई छलांग, बसंठी निवासी डॉ दयाशंकर सविता ने लगाई छलांग, छलांग लगाने से पहले घर में किया फोन, बेटे को फोन कर बताया अब नहीं लौटेंगे कभी, गंगा पुल पर दवा का बैग, बाइक मिली, मौके पर परिजन गोताखोर तलाश में जुटे, शिवराजपुर में गंगा पुल का मामला.
➡महराजगंज- पति लड़की के साथ हुआ फरार, महिला 4 दिन से भूखी प्यासी कमरे में कैद, सास की प्रताड़ना से परेशान होकर बनाया वीडियो, महिला ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार, वीडियो वायरल होते हरकत में आई पुलिस, पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी, कोल्हुई के ग्राम धरैचा सोनपिपरी का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा- ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल की बस पेड़ से टकराई, स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, हादसे में बस में मौजूद बच्चों को आई मामूली चोट, घायल बच्चों को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, बिसरख थाना क्षेत्र के चार मूर्ति के पास हादसा.
➡जौनपुर- पाक जेल में बंद मछुआरे की संदिग्ध मौत, 20 दिन बाद पाकिस्तानियों ने दी मौत की सूचना, पाक सेना ने गुजरात के समुद्री तट से किया था अरेस्ट, मछुआरे को पाकिस्तान सेना ने जबरन किया था कैद, बसिरहा गांव के निवासी थे चारों गिरफ्तार हुए मछुआरे, एक मछुआरे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की खबर.
➡उन्नाव- 38 कुख्यात अपराधी हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे, ‘मैं अब कोई अपराध नहीं करूँगा’ तख्ती लेकर थाने पहुंचे, SP की अगुवाई में चल रहे ऑपरेशन दस्तक के तहत कार्रवाई, थाना प्रभारी सुब्रत नारायण तिवारी ने सभी को दी चेतावनी,‘कोई समाज के खिलाफ जाएगा, तो सीधे जेल भेजा जाएगा’,उन्नाव की सफीपुर कोतवाली का मामला.
➡देवरिया- एसपी विक्रांत वीर ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, कई थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्रों में किया फ़ेरबदल, सलेमपुर कोतवाल रहे तेज जगन्नाथ सिंह को हटाया, संतोष कुमार सिंह को बनाया सलेमपुर कोतवाल, 28 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी फ़ेरबदल, कई उपनिरीक्षक को हटाया, कई बने चौकी इंचार्ज.
➡हमीरपुर- जयमाला के दौरान लड़का-लड़की पक्ष में विवाद, विवाद के बाद दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार, लड़की पक्ष ने पुलिस से मामले की शिकायत की, दोनो पक्षों का पुलिस ने कराया समझौता, हमीरपुर सदर के चंदूपुर गांव से आई थी बारात, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पत्योरा गांव का मामला.
➡महोबा-रेलवे का कार्य कर रहे ठेकेदार की दबंगई, किसान की कृषि योग्य भूमि से निकलवा रहा ट्रक, विरोध करने बंदूक तानने, जाति सूचक कहने का आरोप, बंदूक के दम पर किसान के खेत पर दबंगई का वीडियो, रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए मिट्टी खनन का कार्य, कबरई थाना क्षेत्र के बघवा मौजा का मामला.
➡हमीरपुर- DM ने CMO का अग्रिम आदेश तक वेतन रोका, मीटिंग में अनुपस्थित होने पर की गई कार्रवाई, लू, सूखे को लेकर डीएम, सीडीओ की थी मीटिंग, CMO के वेतन रोकने का आदेश शासन को भेजा, जिला कलेक्ट्रेट के अब्दुल कलाम सभागार में की मीटिंग.
➡बुलंदशहर- दुल्हन लेकर लौट रही कार खेत में गिरी, हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 4 लोग घायल, ग्रामीण, बारातियों ने खेत से गाड़ी को बाहर निकाला, पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, पहासू के पलरा झार नहर के पास का मामला.
➡देवरिया- कोर्ट के आदेश पर खामपार पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिस ने अवैध शराब पर चलाया बुलडोजर, 6018 लीटर कच्ची, अंग्रेजी शराब को किया नष्ट, पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे को किया था जप्त.
➡दिल्ली-नेता विपक्ष राहुल गांधी जाएंगे अमेरिका, ब्राउन यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे राहुल गांधी, 21 और 22 अप्रैल को ब्राउन यूनिवर्सिटी जाएंगे, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों से भी मिलेंगे
➡मैनपुरी -साइकिल पर बैठे बच्चे को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, टैक्टर की टक्कर से 10 वर्षीय करन की मौत, ख़ुरतनिया निवासी करन भाई के साथ घर जा रहा था, ट्रैक्टर वाला साइकिल में टक्कर मारकर हुआ फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम खुरतनीया की घटना