उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

दोपहर 2:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 16.05.2025

➡लखनऊ- बस अग्निकांड में 5 लोगों की मौत मामला, सीतामणि के रहने वाले रामबालक की शिकायत पर FIR , मोहनलालगंज थाने में बस मालिक, ड्राइवर पर केस, वल एजेंसी पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया, कल किसान पथ पर बस में लगी थी भीषण आग , बागपत जिले में रजिस्टर्ड बस में लगी थी आग , हादसे के बाद से बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार है

➡शामली – पाकिस्तानी जासूस नोमान को कैराना लेकर पहुंची CIA, नोमान को उसके मकान पर लेकर पहुंची सीआईए टीम, नोमान के मकान को खुलवाकर टीम ने घंटों खंगाला, अलग-अलग लोगों के 8 पासपोर्ट, दस्तावेज हुए बरामद, पानीपत सीआइए वन ने नोमान को किया था गिरफ्तार, हिन्दुस्तान की जासूसी करने के आरोप में किया था अरेस्ट, आंतकी इकबाल काना को अहम जानकारियां भेज रहा था, सोशल मीडिया से खुफिया जानकारी पाक भेजने का आरोप, खाते में पाकिस्तान से हवाला के जरिए रुपये आने के आरोप, कैराना नगर के मौहल्ला बेगमपुरा पहुंची CIA वन की टीम

➡दिल्ली – आजादपुर मंडी पहुंचीं सीएम रेखा गुप्ता, व्यापारियों से मुलाकात की, समस्याएं सुनी, पूरी मंडी में कैमरे लगाए जाएंगे- रेखा गुप्ता, मंडी में सड़कों को ठीक किया जाएगा- रेखा गुप्ता

➡गुजरात – भुज एयरबेस पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भुज एयरबेस पर जवानों से मिलेंगे राजनाथ सिंह

➡दिल्ली – बीजेपी सांसद नरेश बंसल का बयान, रामगोपाल यादव के बयान पर बोले नरेश बंसल , सेना के किसी भी जवान पर टिप्पणी निंदनीय- बंसल, प्रोफेसर रामगोपाल यादव उच्च शिक्षित हैं- बंसल, लेकिन पार्टी की मानसिकता से ऊपर नहीं उठ पाते- बंसल, सार्वजनिक जीवन में वाणी पर संयम रखना चाहिए- बंसल

➡लखनऊ – पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, विपक्ष सेना को जाति-धर्म में बांट रहा- जयवीर सिंह, सपा का वजूद इसी राजनीति पर आधारित- जयवीर, विजय शाह को भी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए- जयवीर

➡लखनऊ – STF ने 6 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, साइबर क्राइम करने वाले गिरोहों को सिम देते थे, फर्जी तरीके से सिमकार्ड उपलब्ध कराया जाता था, टेलीकॉम कम्पनी के अधिकारियों से सांठगांठ का खुलासा, गिरोह के सरगना सहित 6 सदस्य चित्रकूट से गिरफ्तार, ओमप्रकाश अग्रहरि, शिवदयाल निषाद, राहुल पांडे अरेस्ट, जितेंद्र कुमार, शिवबाबू ,सुरेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार , अभियुक्तों के पास से कई कंपनियों के सिम कार्ड बरामद, 10,000 से अधिक सिम कार्ड अवैध तरीके से एक्टिवेट किए

➡लखनऊ – यूपी में गैरहाजिर रहने वाले छात्रों पर सख्ती, 30 दिन की अनुपस्थिति पर माना जाएगा ड्रॉपआउट, स्कूलों में ड्रॉपआउट दर रोकने के लिए बड़ा फैसला , 30 दिन से अधिक गैरहाजिर तो माना जाएगा ड्रॉपआउट , अनुपस्थित रहने वालों पर सख्त निगरानी की जाएगी, एक माह में 6 दिन न आने पर काउंसलिंग की जाएगी, 3 माह में 10 दिन न आने पर काउंसलिंग की जाएगी, 6 माह में 15 दिन गैरहाजिर रहे तो काउंसलिंग होगी, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम

➡लखनऊ – लखनऊ में 5 मौतों वाली बस में लापरवाही की रिपोर्ट, इमरजेंसी गेट बेकार था, सीटों के बीच जगह संकरी- रिपोर्ट, जांच में पाया गया कि यात्री सिलेंडर साथ ले जा रहे थे, किसान पथ पर स्लीपर बस में आग लगने से 5 की मौत, 21 बिंदु पर रिपोर्ट तैयार कर परिवहन आयुक्त को सौंपी, RTO प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने जांच कर बनाई रिपोर्ट, बस में एक भी अग्निशमन यंत्र मौजूद नहीं था – रिपोर्ट

➡लखनऊ – पाकिस्तान की कायराना हरकत के खिलाफ प्रदर्शन, डोनाल्ड ट्रंप के बड़बोले पन का किया जाएगा विरोध, AAP के नेता, कार्यकर्ता कल सुबह 9 बजे करेंगे प्रदर्शन

➡कानपुर- हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद 2 इंजीनियर की मौत, कानपुर की डॉक्टर अनुष्का का पकड़ा गया बड़ा झूठ, अनुष्का तिवारी के पास MBBS तक की डिग्री नहीं है, खुद को सीनियर डर्मेटोलॉजिस्ट बता कर रही थी सर्जरी, अनुष्का तिवारी अपने पति के साथ कानपुर से फरार है, उनके पास न तो सर्जरी का अनुभव और न वैध योग्यता, प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ या सर्जिकल असिस्टेंट्स तक नहीं थे, BDS की डिग्री लेकर ट्रांसप्लांट सर्जरी करती थी अनुष्का, पति डॉ सौरभ तिवारी के पास भी एमडीएस की डिग्री है, कानपुर के केशव नगर इलाके में स्थित है क्लीनिक.

➡मेरठ- प्रॉपर्टी डीलर का आत्महत्या से पहले का वीडियो , आसिम ने 4 भाइयों पर उत्पीड़न का लगाया आरोप, पुलिस से साठगांठ कर झूठे मुकदमे लिखाने का आरोप, रोते हुए बोला- ‘भाइयो ने जिंदगी बना दी जहन्नुम, मुकदमे लिखाकर बेईमानी कर भाइयों ने कब्ज़ाया प्लॉट, प्रॉपर्टी डीलर ने भाइयों को मौत का जिम्मेदार ठहराया, 2 दिन से भूखे प्यासे आसिम ने गोली मारकर दी जान, उत्पीड़न करने वाले भाइयों पर अभी तक कार्रवाई नही, थाना भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर का मामला

➡सीतापुर – ग्रामीणों ने बारातियों पर बोला हमला, खूनी संघर्ष में कुर्सी तोड़ी, टेंट उखाड़ा, विवाह में संघर्ष के बीच कई लोग जख्मी, युवकों ने दूसरे के दरवाज़े खड़ी की बाइक, बाइकों के प्लग निकालने पर बवाल हुआ, रामपुर कला थाना क्षेत्र के डलमऊ गांव का मामला

➡गोरखपुर – तिलक में डांस को लेकर युवक की हत्या की, विवाद में मनबढ़ों ने युवक को जमकर पीटा, लाठी, डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, युवक की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस, झंगहा पुलिस ने 4 आरोपियों को लिया हिरासत में, केस दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश जारी, घर से बुलाकर ले गए, पीटकर की हत्या-परिजन, झंगहा क्षेत्र के नदुआ में हत्या से फैली सनसनी

➡बदायूं – उधर ना देने पर बोखलाए दबंगों ने पीटा, दबंगों ने कैंटीन संचालक से की मारपीट, बचाव करने आए तीन लोगों को भी पीटा, दर्जनभर से अधिक दबंगों ने की मारपीट, कैंटीन संचालक सहित चार लोग घायल, जरीफनगर थाना क्षेत्र के दहगवां का मामला

➡फतेहपुर – एसपी अनूप सिंह ने 4 पुलिस कर्मियों के किए तबादले, एक उप निरीक्षक और तीन निरीक्षकों के किए तबादले , उप निरीक्षक अनिरुद्ध द्विवेदी को किया लाइन हाजिर , निरीक्षक दुर्गेश गुप्ता को हथगांव थाने का बनाया प्रभारी , निरीक्षक श्रवण सिंह को साइबर थाने की मिली जिम्मेदारी, निरीक्षक प्रेम नारायण को बनाया डीसीआरबी का प्रभारी

➡लखीमपुर – MP आनंद भदौरिया ने MD मध्यांचल को लिखा पत्र, संविदा कर्मचारियों की समस्या को लेकर लिखा पत्र, संविदा कर्मचारियों की समस्या निराकरण करने की मांग

➡हमीरपुर – उम्रकैद की सजा पाए दिल के मरीज बंदी की मौत, एक माह पूर्व कानपुर में हुई थी बंदी की हार्ट सर्जरी, 10 मई को पुलिस अभिरक्षा में दिखाने गया था बंदी, आज डिस्चार्ज होकर आने पर जेल गेट पर हालत बिगड़ी, जेल प्रशासन ने सीधा जिला अस्पताल किया रेफर, डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बंदी को मृत घोषित किया

➡एटा – ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, हादसे में बाल-बाल बचे चालक, क्लीनर, पुलिस ने क्रेन से ट्रक को कराया सीधा, ट्रक में कांच के ग्लास, खाली बोतलें थीं, थाना सकीट क्षेत्र के आसपुर सकीट रोड की घटना

➡मुरादाबाद – उद्योगपति के घर में बुजुर्ग मां की हत्या मामला, व्यापारियों ने SSP, SP सिटी को किया सम्मानित, सिविल लाइन पुलिस को भी किया सम्मानित, कारोबारी की मां के हत्याकांड के खुलासे पर दिया सम्मान, इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना की टीम किया था खुलासा, हाईप्रोफाइल मामले में नौकर सचिन ने की थी हत्या, परंपरा कॉलोनी में हुई थी बुजुर्ग महिला की हत्या

➡बरेली – पति ने पत्नी को छत से उल्टा लटकाकर पीटा, मामूली कहासुनी के बाद पति ने पत्नी को पीटा, आवाज सुनकर पड़ोसियों ने बचाई महिला की जान, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीड़िता के भाई ने पति समेत 4 पर लिखाई FIR, आंवला थाना क्षेत्र के लठैता मोहल्ले की घटना

➡हमीरपुर – प्रेमिका सहित चार पर हत्या का मामला दर्ज, कोर्ट के आदेश के बाद आरोपियों पर केस दर्ज, आदेश के बावजूद कुरारा पुलिस बरत रही थी लापरवाही, ,पीड़ित परिवार के दोबारा कोर्ट पहुंचने पर किया तलब ,कोर्ट ने थानाध्यक्ष को किया तलब, तब केस हुआ दर्ज 27 फरवरी को खेत में मिला था युवक का शव, मां ने थाने में तहरीर सौंप हत्या का लगाया था आरोप, कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव का मामला

➡दिल्ली – विभिन्न देशों का दौरा करेगा NDA सांसदों का दल, पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करेंगे एनडीए सांसद, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने पाक की हकीकत बताएंगे, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दी जाएगी जानकारी, देशों की यात्रा के लिए 5-6 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल, अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, कतर, यूएई का दौरा करेंगे, सभी यात्राएं 22 मई के बाद होंगी


Related Articles

Back to top button