अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरबैजलपुरलखनऊ
Trending

दोपहर 2:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 13.10.2025

➡लखनऊ-सीएम आवास पर लगा जनता दर्शन कार्यक्रम, जन-जन की सेवा, सुरक्षा सरकार का ध्येय, प्रदेशभर से आए लोगों की CM ने सुनी समस्या, हर पीड़ित से मिले CM योगी, निस्तारण के निर्देश, बुलंदशहर से आए एक CRPF जवान ने बताई पीड़ा, सीएम योगी ने मामले में समाधान का दिया निर्देश, जनता दर्शन में आए बच्चों को सीएम ने दी चॉकलेट

➡लखनऊ-चैंबर तोड़ने के विरोध में आज वकीलों का प्रदर्शन, नगर निगम, जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन, 100 चैंबर तोड़े जाने के विरोध में 11 बजे प्रदर्शन, सड़क पर बने 100 से अधिक चैंबरों को तोड़ा गया, सैकड़ो चैंबरों में वकीलों की हजारों फाइलें भी दबीं, बिना सामग्री हटाए चला बुलडोजर, वकील नाराज, कैसरबाग कचहरी पर आज 11 बजे जुटेंगे वकील

➡फतेहपुर -नशे में बेटा ही बना पिता का हत्यारा, बेटे ने ही बाप को उतारा मौत के घाट, पुलिस सिपाही है आरोपी आदित्य पटेल, कन्नौज में सिपाही पद पर तैनात है, ईंट मारकर हत्या की, भाई भी चोटिल, जमीन, पैसे को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, हुसैनगंज थाने के गौराचुरिया की वारदात

➡बुलंदशहर-गांव के बाहर युवक का लहूलुहान शव मिला, गांव अलौदा जागीर निवासी मोनू के रूप में पहचान, गुस्साए लोगों ने चाचूरा-ग्रेटर नोएडा मार्ग किया जाम, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन , मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के कई घाव, सीओ सिकंदराबाद समेत पुलिसबल मौके पर पहुंचा, ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव अलौदा-जागीर के जंगलों का मामला

➡कुशीनगर -8 वर्षीय बच्ची से दो किशोरों ने किया रेप, पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी , ननिहाल में रह रही किशोरी के साथ दुष्कर्म, दोनों बाल अपचारी को बाल सुधारगृह में भेजा, अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡बलिया-सपा सांसद सनातन पांडे का बड़ा बयान, ओमप्रकाश राजभर दगे कारतूस, ‘जहुराबाद क्षेत्र में विकास का काम नहीं कराया’, ‘राजभर हो या स्वामी इनका राजनीतिक धरातल नहीं’ , ‘राजभर जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा मिलना चाहिए’, आर्थिक स्थिति में राजभर समाज पीछे-सनातन पांडे

➡दिल्ली-IRCTC घोटाले में लालू यादव को बड़ा झटका, लालू यादव के खिलाफ आरोप तय हुए, लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार को झटका, IRCTC घोटाले में परिवार पर चलेगा मुकदमा

➡आगरा -ताजमहल दक्षिणी गेट परिसर के पास लगी आग, एलटी लाइन के ज्वाइंटर में हुआ शॉर्ट सर्किट, आग लगने से उठा धुआं, ASI ने दी सूचना, टोरेंट पावर ने दो घंटे का शटडाउन लेकर की मरम्मत, ताजमहल की किसी व्यवस्था को नहीं हुआ नुकसान, दक्षिणी गेट सुरक्षा कारणों से पहले से है बंद-ASI

➡लखनऊ-आज़म खां की सुरक्षा पर मंत्री नरेंद्र कश्यप का बयान, सीएम को लगा होगा की आज़म को खतरा है, लगा होगा उनकी सुरक्षा बढ़ायी जानी चाहिए, इसका सभी को धन्यवाद करना चाहिए, ‘ममता बनर्जी लड़कियों पर दिए बयान पर माफी मांगें’, योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं, ‘CAG रिपोर्ट से समाजवादी पार्टी, विपक्ष की नींद उड़ी’

➡हमीरपुर-चोरी करते समय चोर को ग्रामीणों ने पीटा, रस्सी से हाथ बांधकर पुलिस के हवाले किया, बैग से तमंचा, पेंचकस, कई उपकरण बरामद, बाइक का लॉक तोड़कर ले जाने की कोशिश , सुमेरपुर कस्बे में कई चोरियां कर चुका चोर, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव का मामला

➡दिल्ली-IRCTC घोटाले में लालू यादव को बड़ा झटका, लालू यादव के खिलाफ आरोप तय हुए, लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार को झटका, IRCTC घोटाले में परिवार पर चलेगा मुकदमा, लालू यादव की जानकारी में सबकुछ हुआ- कोर्ट , सरकारी पद का गलत फायदा उठाया गया, धारा 420 के भी तहत तीनों पर आरोप तय, राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीनों पर आरोप तय किए

➡लखनऊ-सीएम आवास पर लगा जनता दर्शन कार्यक्रम, जन-जन की सेवा, सुरक्षा सरकार का ध्येय, प्रदेशभर से आए लोगों की CM ने सुनी समस्या, हर पीड़ित से मिले CM योगी, निस्तारण के निर्देश, बुलंदशहर से आए एक CRPF जवान ने बताई पीड़ा, सीएम योगी ने मामले में समाधान का दिया निर्देश, जनता दर्शन में आए बच्चों को सीएम ने दी चॉकलेट

➡संभल -मीट कारोबारी के आवास, प्लांट पर आईटी रेड मामला, कारोबारी के आवास पर 12 गाड़ियों से पहुंचे अधिकारी, प्लांट पर 12 से अधिक गाड़ियों से पहुंचे अधिकारी, दोनों जगह पर 6 घंटे से चल रही जांच पड़ताल, प्लांट के बाहर खड़े लोडेड वाहनों को भी ले जा रहे अंदर, गेट कर दिए गए बंद पुलिस फोर्स तैनात, चिमियावाली में स्थित है इंडिया फ्रोजन फूड मीट प्लांट

➡लखनऊ-भारत समाचार पर बोले यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बिहार में सीटों का बंटवारा सलाह मशवरे से हुआ, ताकत के साथ NDA का कुनबा लड़ने जा रहा है, तेजस्वी यादव के पास विकास का मुद्दा ही नहीं, लालू यादव के ऊपर आरोप तय होने पर भी बोले भूपेंद्र, मुकदमे NDA की सरकार से पहले के हैं, जो भी दोषी, अपराधी हैं उन पर कार्रवाई होगी, न्यायपालिका पर सभी को भरोसा रखना चाहिए, सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है, ‘लंबे समय से सत्ता से बाहर होने से सपा बौखला गई है’, ‘2027 की घबराहट अखिलेश यादव को अभी से दिख रही’

➡रायबरेली-सिरफिरे आशिक शिवम से परेशान पीड़िता, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, आरोपी पर पीड़िता की फोन पर होती थी बातचीत, आरोपी पीड़िता के फ़ोटो कर रहा वायरल, आरोपी जबरन शादी का बना रहा दबाव, शादी से इंकार करने पर फ़ोटो कर रहा वायरल, हमीरमऊ गांव का रहने वाला है आरोपी शिवम, पीड़िता डलमऊ कोतवाली क्षेत्र की है रहने वाली

➡मैनपुरी -एक दिन की डीएम बनी कनिष्का राजपूत, किरन सौजिया स्कूल की छात्रा बनी डीएम , सीबीएसई बोर्ड की जिला टॉपर है कनिष्का, कनिष्का राजपूत ने शिकायतों का किया निस्तारण . छात्रा कनिष्का अब करेगी आईएएस की तैयारी, मिशन शक्ति 5.0 के तहत बनाया डीएम, डीएम दफ्तर में आयोजित हुआ था कार्यक्रम

➡दिल्ली-भारत समाचार पर मंत्री रविंद्र जायसवाल का बया, CAG रिपोर्ट पर बोले- यूपी ने देश को रास्ता दिखाया, यूपी से सभी को सीख मिलती है, पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को स्पीड दी है, अब सबकी पहली पसंद उत्तर प्रदेश हो गई है, अखिलेश यादव जातिवाद, क्षेत्रवाद पैदा कर रहे- रविंद्र

➡दिल्ली-पूर्व IAS ऑफिसर कन्नन गोपीनाथन कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सदस्यता दिलाई, पवन खेड़ा, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी मौजूद रहे

➡श्रावस्ती-नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, प्रधान द्वारा नाली निर्माण के दौरान विवाद, एक घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, विपक्षी तुलसीराम और परिजनों ने किया हमला, गांव में तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात, इकौना थाना क्षेत्र के महरौली गांव की घटना

➡अलीगढ़ -शराब पीकर लड़खड़ाए अभिनेता हेमंत बिरजे, कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए थे हेमंत बिरजे, प्रस्तुति देने से पहले ही शराब के नशे में धुत, आयोजकों का फूटा गुस्सा, जमकर किया हंगामा, हेमंत बिरजे, हंगामा करते आयोजकों का वीडियो, कई हिंदी मलयालम, फिल्मों में कर चुके हैं काम, थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित होटल का मामला

➡दिल्ली-आरोप तय होने के बाद तेजस्वी यादव बोले, IRCTC केस में लालू परिवार पर आरोप तय, लड़ते आए हैं, लड़ते रहेंगे, ‘तूफान से लड़ने का मजा ही कुछ और है’, हम लोग कोर्ट का सम्मान करते हैं, देश के लोग सच्चाई जानते हैं, चुनाव आया है तो ऐसी बातें होंगी ही

Related Articles

Back to top button