उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 2:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 04.04.2025

➡दिल्ली – वक्फ बिल पास होने पर बोले गृह मंत्री अमित शाह, अन्याय, भ्रष्टाचार के युग का अंत – अमित शाह, न्याय, समानता के युग की शुरुआत – अमित शाह, वक्फ संपत्तियां पारदर्शी, न्यायसंगत होंगी- अमित शाह, हमें समर्थन देने वाले दलों का आभार – अमित शाह

➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, 8 नए जजों की नियुक्ति की कॉलेजियम से सिफारिश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नियुक्ति की सिफारिश की, जितेंद्र कुमार सिन्हा, अब्दुल शाहिद के नाम की सिफारिश, अनिल कुमार, तेज प्रताप तिवारी के नाम की सिफारिश, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, हरवीर सिंह के नाम की सिफारिश, मदन पाल सिंह के नाम की भी कॉलेजियम ने सिफारिश की

➡लखनऊ – जुमे की नमाज को लेकर पुराने लखनऊ में फोर्स तैनात, घंटाघर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात, यूपी में अलर्ट, CAA-NRC में पहले भी हो चुका है प्रदर्शन, वर्ष 2020 में घंटाघर में 66 दिन चला था प्रदर्शन, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात, ऐशबाग ईदगाह, बड़ा इमामबाड़ा, टीले वाली मस्जिद पर फोर्स

➡लखनऊ – अवैध वक्फ संपत्तियों को जब्त करेगी योगी सरकार, वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद बड़ा फैसला, सभी डीएम को ऐसी संपत्तियां चिन्हित करने के आदेश, राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में 2963 वक्फ प्रॉपर्टी दर्ज, जबकि सुन्नी-शिया बोर्ड में 7785 वक्फ संपत्ति दर्ज हैं

➡लखनऊ – 26 साल पुराने मामले में सिपाही को 5 साल की सजा, मंत्री असीम अरुण की गवाही पर 5 साल की सजा, वर्ष 1999 में राजेश कुमार झांसी PAC में सिपाही था, तत्कालीन सेनानायक असीम अरुण ने जांच कराई थी, एक शिकायत में जांच में दोषी निकला था राजेश कुमार, सिपाही राजेश कुमार के प्रपत्र जांच में फर्जी पाए गए थे, झांसी के अपर सिविल जज ने 5 साल की सजा सुनाई

➡दिल्ली – जुमे की नमाज को लेकर दिल्ली में हाई अलर्ट, वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद अलर्ट जारी, दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात, शाहीनबाग, जामिया इलाके में अर्धसैनिक बल तैनात

➡दिल्ली – बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल का बयान, वक्फ संशोधन बिल पास होने पर बोले जगदंबिका पाल, मुसलमान समाज के लिए आज ईद का दिन- पाल, ‘जेपीसी अध्यक्ष के तौर पर मैंने कई राज्यों का दौरा किया’, 6 महीने रात दिन काम करके रिपोर्ट तैयार की – पाल, मायावती जनता को मूर्ख समझ रही हैं- जगदंबिका पाल, मायावती अब दौलत की बेटी है दलित की नहीं – पाल

➡लखनऊ – पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, वक्फ संशोधन बिल से गरीबों को लाभ- जयवीर सिंह, अभी तक माफिया तंत्र हावी होता था – जयवीर सिंह, सरकार राष्ट्रहित में कानून बना रही है- जयवीर सिंह

➡लखनऊ – मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले मंत्री ओम प्रकाश राजभर, हमको कुछ नहीं चाहिए – ओम प्रकाश राजभर, हमें जो मिला है हमको उसमें ही संतोष है- राजभर, हमारे सारे काम हो रहे हैं – ओम प्रकाश राजभर, हम अपने समाज का काम कर रहे हैं- ओपी राजभर

➡लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, उम्मीद का दूसरा नाम हैं पीएम मोदी – केशव मौर्य, ना उम्मीद का दूसरा नाम है गांधी परिवार- केशव मौर्य

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, यूपी में भूमाफियाओं के कई कमिश्नरेट बन गए- अखिलेश, ‘धर्मार्थ भूमि हो या तालाब, BJP संरक्षित भूमाफिया सक्रिय’, अवैध खनन, जंगलों की कटाई में गैरकानूनी काम- अखिलेश, भारतीय जमीन पार्टी के राज में अवैध कब्जों का रिकॉर्ड- अखिलेश

➡लखनऊ – अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ, योजना में भूखंडों के पंजीकरण का सीएम ने शुभारंभ किया, 6500 करोड़ की लागत से योजना विकसित की जा रही, आवासीय योजना 785 एकड़ में की जा रही विकसित

➡लखनऊ – अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ, योजना में भूखंडों के पंजीकरण का सीएम ने शुभारंभ किया, 6500 करोड़ की लागत से योजना विकसित की जा रही, आवासीय योजना 785 एकड़ में की जा रही विकसित, अनंत नगर योजना से एयरपोर्ट करीब – सीएम योगी, अनंत नगर योजना में आधुनिक सुविधाएं- सीएम योगी, विकास डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता- सीएम योगी, लोगों को बेहतरीन आवासीय सुविधा मिलेगी – सीएम, आवासीय स्कीम से जनता को लाभ मिलेगा – सीएम

➡कानपुर देहात – राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे टूल पर फंसी गाड़ियां, फास्ट कार्ड को बताया जा रहा ब्लैकलिस्ट, 10 मिनट से अधिक टोल बूथ पर रोकी गई गाड़ी, नए नियमों से अंजान बताए जा रहे है टोलकर्मी, अकबरपुर थाना क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा का मामला

➡गोंडा – योगी सरकार की पहल से रोशन हुआ वनटांगिया गांव, गोंडा के मनीपुर ग्रांट में पहली बार पहुंची बिजली, 80 लोगों की आबादी वाले गांव में पहुंची बिजली, बिजली विभाग ने कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू की

➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, 8 नए जजों की नियुक्ति की कॉलेजियम से सिफारिश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नियुक्ति की सिफारिश की, जितेंद्र कुमार सिन्हा, अब्दुल शाहिद के नाम की सिफारिश, अनिल कुमार, तेज प्रताप तिवारी के नाम की सिफारिश, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, हरवीर सिंह के नाम की सिफारिश, मदन पाल सिंह के नाम की भी कॉलेजियम ने सिफारिश की

➡अमरोहा – बाइक सवार बदमाशों का पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास, सेल्समैनों ने दिखाया हौसला, बदमाशों को दबोचा, बदमाशों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया , घटना का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद, थाना नौगावा सादात क्षेत्र का मामला

➡मेरठ – पत्नी ने पति को रंगरेलियां मनाते पकड़ा, पत्नी ने पति और महिला को जमकर पीटा, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, काफी दिनों से महिला के घर आता जाता था पति, पत्नी ने पति का पीछा कर जानी लोकेशन, मौके पर जमकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने लेकर आई, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुर का मामला

➡एटा – आर्मी की जमीन पर बनी अवैध झुग्गी झोपड़ियां हटेंगी, झुग्गी झोपड़ियां को हटाने का आर्मी ने दिया अल्टीमेटम, गिहार समाज के लोगों ने धरनास्थल पहुंच कर दिया धरना, गिहार समाज के लोगों को पुन: स्थापित करने की मांग

➡अमरोहा – वक्फ बिल पास होने के बाद आज जुमे की पहली नमाज़, नमाज़ को लेकर पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट, जामा मस्जिद सहित अन्य जगहों पर पुलिस तैनात, चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई, SP अमित आनंद ने शांति व्यवस्था की अपील की

➡उन्नाव – स्वरोजगार योजना में अफसरों ने किया करोड़ों का बंदरबांट, गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को चलना था कैंप, शासन से 3.85 करोड़ का जारी किया गया था बजट, बिना कैम्पेन चलाए अधिकारियों ने निजी वेंडरों को भेजी राशि, खातों में धनराशि ट्रांसफर कर वित्तीय अनियमितता में किया खेल, DDO संजय पांडेय व NRLM की DMM शिखा मिश्रा पर आरोप , CDO प्रेमप्रकाश मीणा की जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा, CDO ने अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास को लिखा पत्र, उन्नाव विकास भवन स्थित NRLM कार्यालय का मामला

➡हाथरस – कोल्ड स्टोर अग्निकांड को लेकर बड़ी खबर, 72 घंटे बाद भी नहीं बुझी कोल्ड स्टोरेज की आग, कई जिलों की फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अमला जुटा, SDRF की टीम, मथुरा रिफाइनरी की टीम भी जुटी, अब तक, कोल्ड स्टोरेज की आग से करोड़ों रुपए का नुकसान, प्रशासन के अधिकारी लगातार कर रहे राहत कार्य का निरीक्षण, आगरा-अलीगढ़ हाईवे के बरसें गांव में है कोल्ड स्टोरेज

➡हरदोई – गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, आग की लपट देखकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप, ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी, फायर ब्रिगेड को दी गई मामले की सूचना, शाहाबाद थाना क्षेत्र के अगमपुर का मामला

➡बरेली – गरीब बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, एक घंटे लेट पहुंच रहे विद्यालय के शिक्षक, विद्यालय में शिक्षक बच्चों से लगवा रहे झाड़ू, पार्षद ओमप्रकाश गंगवार ने पहुंचकर किया मुआयना, बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाजूनागर का मामला

➡दिल्ली – केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का बयान, वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस के कोर्ट जाने पर बोले, कोर्ट भी नकार देगा और जनता भी- बीएल वर्मा, वक्फ बिल मुसलमानों के हित में है- बीएल वर्मा

➡दिल्ली – दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एलान, सोनिया विहार में एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा, नानकसर गुरुद्वारा से शंकर मंदिर तक बनेगी एलिवेटेड रोड

➡दिल्ली – फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का निधन, अरविंद केजरीवाल ने निधन पर दुख व्यक्त किया


Related Articles

Back to top button