➡लखनऊ – BKT में कठवारा गांव के लोग अब करेंगे मतदान, ग्राम वासियों ने मतदान बहिष्कार का बैनर उतारा, गांव की समस्या के समाधान का मिला आश्वासन, प्रशासनिक अफसरों ने बात कर मतदान की शपथ दिलाई
➡गोरखपुर- नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल ने किया निरीक्षण,बरसात में जल भराव को रोकने के लिए किया निरीक्षण, डोमिनगढ़ नाले का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश, नालों की प्रथम चक्र की सफाई 15 मई तक पूर्ण हो- नगर आयुक्त, नालों पर किया गया अतिक्रमण स्वयं हटा लें-नगर आयुक्त.
➡ललितपुर- गल्ला मंडी विभाग में मरम्मती कार्य में 78 लाख का बन्दरबांट, चबूतरों ,पेयजल, नाली निर्माण कार्य के लिए आया था पैसा, कागजों में खानापूर्ति कर निकाल लिया सरकारी योजना का पैसा,पानी के लिए हो रही परेशानी, हजारों मजदूर घर से ला रहे पानी, अधिकारी, ठेकेदार ने किया सरकारी पैसों का बन्दरबांट, जांच कर भ्रष्ट दोषियों पर कार्रवाई की मांग, जनसूचना अधिकार से खुली भ्रष्टाचार की पोल.
➡अयोध्या – रमा वर्मा ने बांसुरी परीक्षा में यूपी में किया टॉप, रमा वर्मा ने माता पिता और गुरु को दिया धन्यवाद,सदर तहसील में कार्यरत शीतला वर्मा की बेटी है रमा,शीतला वर्मा भी हैं अवधि नाटक मंच के बड़े कलाकार
➡कुशीनगर – दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत, मौत से नाराज एक पक्ष के लोगों ने की सड़क जाम , दूसरे पक्ष के अन्य लोगों को जेल भेजने की मांग ,पुलिस एक व्यक्ति को पकड़ कर भेज चुकी है जेल , पड़रौना-कुशीनगर सड़क जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार, पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को मनाने में जुटी , दुर्गेश ने अपने चचेरे बाबा पर लाठी से किया था वार , अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया था मृत घोषित , कसया थाना क्षेत्र के साखोपार का मामला
➡ललितपुर- दो किशोरियों से शिक्षक ने किया रेप, पांच और ग्यारह वर्षीय किशोरियां हैं दोनों सगी बहनें, पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर पर किया केस दर्ज, आरोपी अनिल राठौर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मासूमों को जिला महिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेजा, ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ले का मामला.
➡महोबा – शराबी दूल्हे से परेशान दुल्हन ने शादी से किया इंकार,मंडप में दुल्हन की बुआ से छींटाकशी करने पर भड़की दुल्हन,MP के पनपुरा से बारात लेकर केमाहा पहुंचा था दूल्हा ,दुल्हन के इंकार के बाद लौटी बारात , परिजनों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग, श्रीनगर थाना क्षेत्र के केमाहा गांव की घटना.
➡सोनभद्र – संयुक्त निदेशक पंचायती राज एस के सिंह पहुंचे सोनभद्र, संयुक्त निदेशक पंचायती राज ने ग्रामीणों की शिकायत पर की जांच, ओडीएफ प्लस दो गांव में तकनीकी टीम के साथ की जांच, सरकारी योजनाओं के तत्व कार्यों का किया गया तकनीकी निरीक्षण, सरकारी कामों में धांधली की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे , चोपन ब्लाक के पनारी, म्योरपुर ब्लाक के पिंडारी गांव में की जांच, दोनों में गांव में विकास योजनाओं के कामों में मिली कमियां, आज भी संयुक्त निदेशक की टीम दो गांव में करेगी जांच, जांच के आधार पर शासन को दी जाएगी रिपोर्ट.
➡वाराणसी – मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई, मानव श्रृंखला बनाकर निकाली गई जागरूकता रैली, एलपीजी सिलेंडर वाहनों पर टैग लगाकर किया रवाना, डीएम और सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,जागरूकता अभियान में स्कूली बच्चे भी हुए शामिल, वाराणसी में अंतिम चरण में होगा मतदान, मतदान के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
➡दिल्ली- रोहिणी इलाके में मिलनसार अपार्टमेंट में लगी आग, सुबह 6 बजे के करीब मिलनसार अपार्टमेंट में लगी आग,दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं,दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका.