➡लखनऊ- यूपी बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक शुरू , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बैठक में मौजूद, यूपी बीजेपी संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह बैठक में मौजूद , यूपी भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप मौजूद, UP बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली मौजूद, UP भाजपा किसान मोर्चा, SC/ST मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष,पदाधिकारी मौजूद
➡लखनऊ- रोडवेज के चालक परिचालक वर्दी में आएंगे नज़र, 37273 लोगों की सूची बनकर हुई तैयार, वर्दी के लिए 1800 रुपए हर एक के खाते में आएंगे, कपड़ा खरीदने और सिलवाई के पैसे खाते में आएंगे, जनवरी 2025 से वर्दी की होगी अनिवार्यता, वर्दी पर करीब 7 करोड़ रुपये का आयेगा ख़र्च.
➡लखनऊ- संभल घटना पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, ‘संभल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं-पाठक, दोषी पाए गए लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी-पाठक, विपक्ष संवैधानिक एजेंसियों पर सवाल उठाता रहा है, वे अदालत पर भी सवाल उठाते हैं-ब्रजेश पाठक, SC ने कहा है वे हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है जब वे जीतते हैं तो चुप हो जाते हैं, विपक्ष को इससे सबक लेना चाहिए- ब्रजेश पाठक, विपक्ष अदालत के निर्देशों का पालन करें-ब्रजेश पाठक.
➡मेरठ- MP जैसे पेशाब कांड के पीड़ित की पीट-पीटकर हत्या का मामला, होटल से शव कंधे पर लादकर ले गया आरोपी युवक, शव कंधे पर ले जाता आरोपी CCTV में हुआ क़ैद, मेडिकल की इमरजेंसी में शव छोड़ फरार हुए था आरोपी, परिजनों ने पेशाब कांड के आरोपियों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस को होटल के कमरे से मिली शराब की बोतले,छोले कुलचे, घर से पार्टी के बहाने बुलाया गया था मृतक रितिक, आरोपियों ने मृतक की पिटाई कर मुंह पर यूरिन किया था, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, 24 घंटे बीतने के बाद एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं, मेडिकल क्षेत्र के एक होटल की घटना
➡सहारनपुर- नानौता क्षेत्र में युवती का शव मिलने का मामला, युवती के शव की शिनाख्त,गला दबाकर की गई थी हत्या, प्रेम-प्रसंग के चलते नजदीकी रिश्तेदार ने की थी युवती की हत्या, नानौता थाना क्षेत्र में नहर में मिला था युवती का बंद बोरे में शव , पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है, पूछताछ जारी, थाना देवबंद में हत्या का मुकदमा दर्ज.
➡जालौन- तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को रौंदा, हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भागा, आटा थाना क्षेत्र के NH-27 स्थित आटा चौराहे का हादसा.
➡देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर दी जिम्मेदारी, निकाय चुनाव को लेकर नेताओं को दी अहम जिम्मेदारी, निकाय चुनाव के लिए नेताओं को जिले की जिम्मेदारी दी, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान को देहरादून की जिम्मेदारी, प्रकाश जोशी को हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई , उत्तरकाशी की जिम्मेदारी सूर्यकांत धस्माना को दी गई , चमोली की जिम्मेदारी विधायक मदन सिंह बिष्ट को दी गई
➡बिजनौर- शुगर मिल के गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों का खेल, DM निर्देश के बावजूद ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रकों का संचालन, ओवरलोडिंग से आये दिन सड़क पर पलट रहे गन्ने से भरे ट्रक, आरटीओ,पुलिस की मिली भगत से पूरे ओवरलोड ट्रकों का संचालन, बिना फिटनेस, नियमों के विरुद्ध सड़कों पर दौड़ रहे जानलेवा ट्रक, जिले के अलग-अलग शुगर मिलों के ओवरलोड है गन्ने से भरे ट्रक.
➡बलिया – नरही कांड के बाद फिर नरही थाना सुर्खिया में, पुलिसकर्मियों ने युवक से जबरन एक लाख वसूले, ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से 1 लाख लेने के बाद युवक को छोड़ा, 1 लाख वसूलने के लिए पीड़ित रुदल यादव की थाने में पिटाई भी की, गोकशी मामले में युवक को फंसाने की दे रहे थे धमकी, पूरे मामले में नरही SHO सुनील कुमार की भूमिका संदिग्ध, नरही थाने के भरौली गांव का मामला.
➡फतेहपुर – महोबा में तैनात सिपाही की फतेहपुर से बाइक चोरी , सिपाही का भाई बाइक लेकर शादी में आया था अमौली, घटना के एक हफ्ते बाद दर्ज हुई थी एफआईआर, फतेहपुर पुलिस की कार्यशैली पर सिपाही ने उठाए सवाल, महोबा में कंस्टेबल के पद पर तैनात है अखिलेश कुमार..
➡बदायूं – आधार कार्ड अपडेट कराने आए लोगों ने किया प्रदर्शन, अंबियापुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन, 300 रुपए लेकर आधार कार्ड बनाने का आरोप लगाया, बार-बार आने पर भी आधार अपडेट न करने का आरोप, सर्वर डाउन होने के कारण हो रही दिक्कत-खंड शिक्षा अधिकारी, अंबियापुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का पूरा मामला.
➡लखीमपुर- संभल की घटना पर बोले किसान नेता राकेश टिकैत, जिसका जो काम है उसे करने देना चाहिए- राकेश, कुछ लोग उकसाने का काम कर रहे- राकेश टिकैत, जांच टीम के साथ किसी को भी नहीं जाना चाहिए था, हिंसा भी गलत है जिनकी डेथ हुई वो भी गलत है-टिकैत
➡दिल्ली- AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, दिल्ली में हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है-केजरीवाल, गली-मोहल्लों में गोलियां चल रही हैं- अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में व्यापारियों को धमकियां दी जा रही हैं-केजरीवाल, दिल्ली में सरेआम हत्याएं हो रही हैं- अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की कानून व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया है.
➡दिल्ली- सांसद बांसुरी स्वराज की जनहित याचिका पर नोटिस , दिल्ली HC ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब , दिल्लीवालों को आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित रखने का आरोप, बांसुरी ने आज हाईकोर्ट के सामने खुद से रखी दलीलें, नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं बांसुरी स्वराज.
➡दिल्ली- महाराष्ट्र में CM को लेकर सूत्रों से बड़ी ख़बर , देवेन्द्र फडणवीस का CM बनना तय – सूत्र , केंद्रीय नेतृत्व ने लगाई फडणवीस पर मुहर – सूत्र, अजित पवार फिर बन सकते हैं डिप्टी सीएम – सूत्र, शिंदे को मिल सकता है वित्त और राजस्व विभाग – सूत्र, केंद्रीय कैबिनेट में भी जा सकते है एकनाथ शिंदे – सूत्र