उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 29.06.2024

➡लखनऊ -ड्रेस जूता मोजा-स्टेशनरी के लिए धनराशि का वितरण , प्रति छात्र 1200 की राशि अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर, विभिन्न बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, 165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का CM ने लोकार्पण किया, 11 जिलों के डाइट में अतिरिक्त कक्ष ऑडिटोरियम का शिलान्यास, कक्षा 1 व 2 की NCERT पर आधारित पाठ्य पुस्तकों का वितरण , लोकभवन सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया.

➡लखनऊ-OBC को नौकरियों में आरक्षण पर बोले संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल के पत्र के बाद बोले मंत्री संजय निषाद, आरक्षण एक संवेदनशील मुद्दा है – संजय निषाद, सपा आरक्षण को मुद्दा बनाकर 37 सीट लाई- निषाद, निषाद जाति आज रोड पर टहल रही- संजय निषाद, ‘जिसने भी आरक्षण को नहीं समझा उसका नुकसान हुआ’, आरक्षण पर पत्राचार हुआ लेकिन कोई फायदा नहीं- निषाद, निषाद जाति पहले उत्साहित थी अब उदासीन- निषाद, हम लोगों के आरक्षण का काम नहीं हो रहा- संजय निषाद, जब छोटा काम नहीं हो रहा तो बड़ा काम कैसे होगा- निषाद, आरक्षण मुद्दे पर संजय निषाद की नाराजगी सामने आई.

➡लखनऊ-बिजली विभाग की लापरवाही से मीटर में लगी आग, 8 दिन पहले उपभोक्ता ने की थी तार बदलने की शिकायत, शिकायत के बाद भी ठीक नहीं करने आए कर्मचारी, चौक विद्युत उपकेंद्र में उपभोक्ता ने की थी शिकायत, सआदतगंज क्षेत्र के मैदान LH खां का मामला.

➡लखनऊ-सीएमएस स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह, सिटी मान्टेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार में कार्यक्रम, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद, शिक्षक सम्मान समारोह का उद्घाटन करेंगे सीएम.

➡लखनऊ-रात को सोते समय बुजुर्ग को मारी गोली, बुजुर्ग के सिर को छूती हुई निकली गोली, घायल बुजुर्ग को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मामले में पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया केस, गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के पहासा गांव का मामला.

➡लखनऊ-संजय कुमार लखनऊ विवि के कुलसचिव बनाए गए, राजीव कुमार परीक्षा नियंत्रक शाकुंभरी विवि सहारनपुर, अजय कृष्ण यादव को परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि अलीगढ़ के परीक्षा नियंत्रक बने, विनोद कुमार सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर के परीक्षा नियंत्रक बने, महेश कुमार कुलसचिव ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी.

➡प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट का यूपी के DGP को निर्देश, दहेज हत्या मामले में हर एंगल से जांच हो- हाईकोर्ट, ‘यह स्पष्ट किया जाए कि मृत्यु हत्या थी या दहेज हत्या’, मृत्यु उकसावे के कारण आत्महत्या तो स्पष्ट करें- कोर्ट, DGP पुलिस अफसरों को व्यापक जांच के निर्देश दें- कोर्ट, विवाहित महिला की मृत्यु की हर कोण से जांच हो – कोर्ट.

➡रायबरेली-ब्लॉक में तैनात बाबू का रुपए गिनते वीडियो वायरल, वीडियो में व्यक्ति बोल रहा घुस का पैसा गिना नहीं जाता, तथ्य सामने आने के बाद भी बीडीओ ने नहीं की कार्रवाई, पुराना वीडियो बताकर बीडीओ बाबू को बचाने में जुटी, रिश्वतखोर बाबू आशुतोष श्रीवास्तव को बचाने में जुटी, 500 रुपये की नोटों गिनते वीडियो हुआ था वायरल. महराजगंज ब्लॉक का बताया जा रहा है वायरल वीडियो.

➡महराजगंज-अनियंत्रित पिकअप पलटने से 2 की मौत, 6 घायल, ठेके पर आम तोड़ने के लिए जा रहे थे सभी मजदूर, देवरिया से सिद्धार्थनगर जा रहे थे सभी मजदूर, रास्ते में जानवर को बचाने के चक्कर में पलटी गाड़ी, इलाज के बाद घायलों को बीआरडी रेफर किया गया, पनियरा थाना क्षेत्र के बभनौली जंगल में हुई दुर्घटना.

➡आगरा -ताजमहल के 300 मीटर में अवैध निर्माण जोरों पर, कार्रवाई के नाम पर नोटिस नोटिस खेल रहा ASI विभाग, नोटिस के बाद भी हो रहा अवैध निर्माण, नहीं हुई कार्रवाई, एएसआई विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध निर्माण, एएसआई अधीक्षक राजकुमार पटेल को नहीं को जानकारी, पहले भी हुए अवैध निर्माण पर नहीं हुई कोई कार्रवाई.

➡मुरादाबाद -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, शिवपुरी में बदमाशों द्वारा गोली मारने का मामला, मुख्य आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित, मूंढापांडे थाने में तैनात थाना प्रभारी हुए निलंबित, दूसरी जगह तैनात पूर्व थाना प्रभारी भी हुए निलंबित, एक महिला समेत 3 लोगों को मारी गई थी गोली, मूंढापांडे थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव की घटना.

➡लद्दाख-दौलत बेग ओल्डी इलाके में बड़ा हादसा, टैंक अभ्यास के दौरान JCO समेत 5 जवान शहीद, टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय हादसा, टैंक लेकर नदी पार करते समय हुआ बड़ा हादसा, नदी के पास ही चल रहा था सैन्य अभ्यास, कई जवानों के लापता होने की भी खबर.

➡दिल्ली-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखा पत्र, नौकरियों में पिछड़े और दलितों की हो रही अनदेखी- अनुप्रिया, ‘इंटरव्यू के आधार पर मिलने वाली नौकरियों में अनदेखी’, ‘कई बार OBC,SC कोटे से योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते’, ‘तो इस पद को सामान्य श्रेणी में डाल दिया जाता है’, हाल के दिनों में कुछ विवि में ऐसा हुआ- अनुप्रिया पटेल, ऐसे हालात में इस पद को अनरिजर्व न किया जाए-अनुप्रिया, ‘इस पद को हर हाल में पिछड़े, दलित कोटे से भरा जाए.

➡दिल्ली -NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई का छापा, गुजरात में सीबीआई ने 7 स्थानों पर छापेमारी की , इलेक्ट्रॉनिक सबूत के आधार पर गुजरात में छापा- सूत्र.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9XuJICsU9HsPzX4t2A

Related Articles

Back to top button