उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 31.05.2025

➡लखनऊ-87 इंजीनियरों ने बिजली विभाग की मीटिंग छोड़ी, 87 इंजीनियरों को नोटिस, कटेगा 1 दिन का वेतन, UPPCL चेयरमैन ने वेतन काटने का दिया आदेश, चेयरमैन के आदेश को कर्मचारियों ने मनमानी बताया, बिजली आपूर्ति, कनेक्शन को लेकर मीटिंग बुलाई थी, 87 इंजीनियरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी, 3 दिन में इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा

➡लखनऊ-नगर निगम के 12 आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवा खत्म, सफाई चैंपियन के पद पर तैनात थे कर्माचारी , स्वच्छता सर्वेक्षण में भी कर्मचारियों ने किया फर्जीवाड़ा, लंबे समय से काम नहीं कर रहे थे, सभी पर एक्शन, सफाई चैंपियन पर अवैध वसूली का लगा था आरोप
लखनऊ-निरीक्षण के दौरान मिली लापरवाही, SFI का नगर आयुक्त ने रोका वेतन , जोन 3 में निरीक्षण के दौरान मिली थी गंदगी, नगर आयुक्त ने SFI सचिता मिश्रा का रोका वेतन

➡लखनऊ-1 लाख देकर भोपाल में हासिल किया RO/ARO पेपर, लखनऊ का रहने वाला अभ्यर्थी अरेस्ट किया गया, STF की टीम एक साल से अभ्यर्थी की तलाश में थी, कुमार अभिनंदन को एसटीएफ ने लखनऊ से पकड़ा, 15 लाख रुपए में परीक्षा पास कराने की बात हुई थी, अभिनंदन ने परीक्षा पास करवाने के लिए 1 लाख दिया था

➡लखनऊ -जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का मिर्जापुर दौरा, 2 दिन मिर्जापुर, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में रहेंगे, विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, विभागीय परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे

➡लखनऊ-रहीमाबाद में साढ़ू ने साढ़ू का किया अपहरण, अवैध संबंधों के शक,जमीन विवाद में अपहरण , सुरेंद्र यादव का अपहरण ससुराल से किया गया, देर रात घायल अवस्था में सुरेंद्र बरामद किया गया, आरोपियों ने की बेरहमी से पीटा, हत्या की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार, पुलिस तलाश में लगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेकपाल से मांगी थी फिरौती, सुरेंद्र की हालत नाजुक, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराए गए

➡लखनऊ-रहीमाबाद में साढ़ू ने साढ़ू का किया अपहरण, अवैध संबंधों के शक,जमीन विवाद में अपहरण, सुरेंद्र यादव का अपहरण ससुराल से किया गया, देर रात घायल अवस्था में सुरेंद्र बरामद किया गया, आरोपियों ने बेरहमी से पीटा, हत्या की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार, पुलिस तलाश में लगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेकपाल से मांगी थी फिरौती, सुरेंद्र की हालत नाजुक, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराए गए

➡लखनऊ-आजम खान की पत्नी,बेटे का शस्त्र लाइसेंस निरस्त, तंजीम फातिमा, अब्दुल्ला आजम का लाइसेंस निरस्त, रिवाल्वर लाइसेंस को रामपुर DM कोर्ट ने निरस्त किया, दोनों को सजायाफ्ता मानते हुए कार्रवाई की गई है, आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं

➡लखनऊ-PWD में जूनियर इंजीनियर के होंगे तबादले, 8 साल से एक ही जिले में जमे JE के तबादले, विभाग में 1062 अभियंताओं की सूची तैयार, 15 जून 2025 तक तबादले करने की तैयारी

➡लखनऊ-ईईएसएल का करार नगर निगम से बढ़ा, आज खत्म हो रहा करार 31 अगस्त तक बढ़ाया, शिकायत के बाद भी नगर निगम ने 3 माह बढ़ाया, 20 हजार से ज्यादा लाइट खराब,10 हजार लाइट चोरी, ईईएसएल पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, बैकअप प्लान न होने के चलते फिर EESL को मौका

➡सीतापुर- सीतापुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, लोक माता अहिल्याबाई की प्रतिमा का अनावरण, आंख अस्पताल में प्रतिमा पर अनावरण किया, जिले के सभी विधायक भी कार्यक्रम में रहे मौजूद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के हाथ में लगी चोट, मूर्ति अनावरण के दौरान पर्दे में लगी कील हाथ में लगी, डॉक्टर गौरव मिश्र की टीम ने किया प्राथमिक उपचार

➡सहारनपुर -सैयद माजरा टोल पर हंगामा करने का मामला, टोल प्लाजा पर हंगामे का वीडियो हुआ वायरल, भाकियू तोमर गुट के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, हंगामा करते हुए जिला प्रशासन को दी थी धमकी, कोतवाल सचिन पूनिया का नाम लेकर दी धमकी, लाठी-डंडे, राइफलें साफ कर तैयार रहने की धमकी, थाना फतेहपुर क्षेत्र सैयद माजरा टोल प्लाजा की घटना

➡गोरखपुर-खजनी क्षेत्र के रावतदाढ़ी में NIA की छापेमारी, बैंकॉक में रहने वाले पन्नेलाल यादव के घर रेड, लखनऊ से आई NIA की विशेष टीम ने डाली रेड, पन्नेलाल के खातों से संदिग्ध लेनदेन की सूचना, संदिग्ध और गैरकानूनी लेनदेन की सूचना पर रेड, टीम ने बड़े भाई मुन्नीलाल यादव से भी की पूछताछ, दस्तावेज, लैपटॉप कब्जे में लेकर गहन जांच जारी, पन्नेलाल का परिवार 30 साल से बैंकाक में रहता है, छापेमारी बैंकॉक में कारोबार के लेनदेन को लेकर हुई, भतीजे ने टीम पर मारपीट, अभद्रता का लगाया आरोप, तारामंडल स्थित आवास पर भी NIA की छापेमारी

➡सोनभद्र-खनन माफिया धीरज राय को प्रशासन का संरक्षण, 2021 से खनन घोटाला लेकिन अबतक कार्रवाई नहीं, 5 अप्रैल 2024 को तत्कालीन DM चंद्र विजय सिंह का पत्र, DM ने पत्र में लिखा कि खदान अवैध रूप से चल रही , 8 फरवरी 2021 से धीरज राय की खदान अवैध बताई, लेकिन आज तक धीरज राय की खदान बंद नहीं कराई, मौजूदा DM के संज्ञान में मामला फिर भी एक्शन नहीं, मेसर्स साईं बाबा, मां कमाख्या कंपनी को बचा रहे अफसर, धीरज राय ने अकेले करोड़ों के राजस्व का नुकसान किया, बिल्ली खनन क्षेत्र में सीलिंग की जमीन पर खनन पट्टा, किसान को सीलिंग में मिली जमीन पर पत्थर खनन किया, यहां पर अवैध खनन हुआ और MM-11 भी जनरेट हुआ, नियम विरूद्ध MM-11 जनरेट कर किया गया परिवहन, राजस्व को नुकसान पहुंचा धीरज ने अकूत संपत्ति बनाई, जो जमीन कृषि कार्य के लिए थी वहां अवैध खनन किया.

➡प्रयागराज – इलाहाबाद HC के अधिवक्ताओं को सौगात, मल्टीलेवल पार्किंग, चैम्बर्स का उद्घाटन, सीजेआई बीआर गवई ने किया उद्घाटन, सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे, 640.37 करोड़ की लागत से बना है पार्किंग भवन, 14 मंजिला में 3,997 वाहनों की पार्किंग क्षमता, अधिवक्ताओं के लिए 2,502 चैंबर बनाए गए हैं, जुलाई माह से चेंबर का आवंटन भी शुरू हो जाएगा.

➡बाराबंकी – युवक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, जान की धमकी, फायरिंग करने का आरोप, शैलेंद्र सहित एक युवक पर पीड़ित का आरोप, मुझे और भाई को है जान का खतरा- पीड़ित, थाना रामनगर पुलिस पर युवक ने लगाए आरोप, विपक्षी के घर पर बैठ कर डाली पूरी जांच- पीड़ित, थाना कोतवाली रामनगर के मड़ना गांव का मामला

➡प्रतापगढ़- जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने किया हमला, नवनिर्माण मकान पर बैठी महिला को पीटा, लाठी-डंडे, रॉड से पीटने का आरोप, बीच बचाव करने आए व्यक्ति को भी पीटा, घायल महिला के बेटे ने पुलिस से की शिकायत, कोतवाली देहात के जमुआरी गांव का मामला.

➡मऊ- अब्बास अंसारी हेट स्पीच केस में दोषी करार, मऊ कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई, 2022 चुनाव के दौरान लिखा गया था मुकदमा, अफसरों को अब्बास अंसारी ने धमकी दी थी, अफसरों को हिसाब-किताब की धमकी दी थी, एमपी/एमएलए कोर्ट में अब्बास दोषी करार , थोड़ी देर में कोर्ट करेगा सजा का ऐलान

➡बरेली- BJP महानगर महामंत्री ने करोड़ों रुपये डकारे, BJP नेता के घर हजारों लोगों ने किया हंगामा, 10 करोड़ से ज्यादा की निवेशकों से की ठगी, बदायूं से लेकर बरेली तक मचा हंगामा, कंपनी के डायरेक्टर हैं BJP नेता सूर्यकांत मौर्य , अमर ज्योति यूनिवर्सल लिमिटेड ने की ठगी, बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां का मामला.

➡आगरा – अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती, 300वीं जयंती महोत्सव की तैयारी जोरों पर, महोत्सव में कल उपराष्ट्रपति रहेंगे मौजूद, जगदीप धनखड़ चीफ गेस्ट के तौर पर रहेंगे मौजूद, CM योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल आयोजक, GIC मैदान पर तैयारियां अंतिम चरण में, 50 हजार की भीड़ के शामिल होने की उम्मीद.


Related Articles

Back to top button