उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 15.06.2025

➡लखनऊ: राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में योग सप्ताह का शुभारंभ मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने किया। यह योग सप्ताह 15 से 21 जून तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार भी उपस्थित रहे।

➡लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, “दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।” मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि अब उत्तर प्रदेश नया इतिहास रचेगा। सीएम योगी ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और गति की भी सराहना की, जिससे युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

➡सहारनपुर: भीषण गर्मी के बाद आज शहर में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों ने बड़ी राहत महसूस की। तेज बारिश से तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। बारिश का फायदा किसानों को भी मिलेगा, क्योंकि इससे उनकी फसलों को पानी की भरपूर आपूर्ति हो सकेगी। ग्रामीण इलाकों में भी बारिश से खुशी का माहौल देखा गया।

➡संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र के मौलनपुर डांडा गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है।

➡कुशीनगर: डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस के अंतर्गत दो दिवसीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें इसरो और इन-स्पेस के निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा डिजाइन किए गए सैटेलाइट्स लॉन्च किए गए। कैनसाइज सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया, जो छात्रों की तकनीकी प्रतिभा का प्रतीक रहा।

➡बस्ती: जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के केऊआ जप्ती गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव की सड़क के पास झाड़ियों में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। शव इस कदर सड़ चुका था कि उसकी दोनों आंखें कीड़े खा चुके थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में लगी है और आसपास के थानों से लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

➡कानपुर: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के बीच तीखा विवाद सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक कार्यक्रम के दौरान डीएम ने सीएमओ को बेइज्जत करते हुए सभागार से बाहर निकलवा दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद माहौल गरमा गया।

➡ललितपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोविंद सागर डैम में एक किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नेहरूनगर निवासी अनिकेत के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

➡संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र के मौलनपुर डांडा गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है।

➡कानपुर: घाटमपुर के जगन्नाथपुर गांव में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक मजदूर के ऊपर अचानक पटिया गिर गई। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसका नीचे का शरीर काम करना बंद कर चुका है।

➡देहरादून- केदारनाथ के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक जारी है। इस बैठक में मुख्य सचिव, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव, यूसीएडीए के अधिकारी, डीजीसीए के अधिकारी और डीजी सूचना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं।

➡कौशाम्बी: सैनी थाना क्षेत्र के चकबक्तियारा परसीपुर गांव में दबंगों द्वारा सरकारी खड़ंजा उखाड़कर सड़क पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। दबंगों की इस हरकत से ग्रामीणों का आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है।

➡सहारनपुर: जिले की पहली ही बारिश में सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। ब्लाक मुजफ्फराबाद के दतौली मुगल गांव की सड़कों पर दो-दो फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गांव में कई वाहन पानी में डूब गए और आमजन का निकलना मुश्किल हो गया।

➡सुल्तानपुर: देहात कोतवाली क्षेत्र के छतौना गांव में एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घर में रखी रायफल से अचानक गोली चल गई, जो बच्ची को लग गई। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

➡बहराइच: कोतवाली देहात क्षेत्र के दीवानपुरा गांव में नल से पानी लेने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि नल से निकलता पानी पास की मड़ैया में जा रहा था, जिसे लेकर दो भाइयों में कहासुनी हुई।

➡पीलीभीत: थाना माधोटांडा क्षेत्र के मल्लपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बने शौचालय से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कार सवार बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह भीषण हादसा हुआ।

➡देवरिया- एक युवक ने फंदे से लटकते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। पोस्ट में उसने लिखा – “माफ करना, मैं मरने जा रहा हूं”। यह देख मुख्यालय ने तुरंत देवरिया पुलिस को सूचना भेजी। युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई। भलुआनी थाना पुलिस टीम तुरंत गांव पहुंची और दरवाजा तोड़कर युवक की जान बचाई।

➡कुशीनगर- CRPF 134 बटालियन में तैनात जवान सत्यवान सिंह ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। ओडिशा के राउरकेला में ऑपरेशन के वक्त हुए विस्फोट में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद सत्यवान सिंह कुशीनगर के रामपुर सोहरौना गांव के निवासी थे। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

➡जालौन- कोंच कोतवाली क्षेत्र के अयांशी कैफे में वेज रोल के ऑर्डर में देरी को लेकर दबंगों ने रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने अंदर घुसकर संचालक पर हमला बोल दिया। पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

➡बलिया- सुभासपा के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र बहादुर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में उन्होंने भूमाफिया कौशल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिवेंद्र बहादुर ने पूरी घटना की जानकारी सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को भी दी। उन्होंने रसड़ा थाने के SHO को तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है। मामला रसड़ा थाने का है।

Related Articles

Back to top button