उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 08.01.2026

➡ लखनऊ, SIR से यूपी की वोटर लिस्ट में उलटफेर, SIR के बाद 2.89 करोड़ नाम कटे, 3.5 करोड़ नए वोटर जोड़ने का BJP का लक्ष्य, औसतन हर बूथ से 200 से ज्यादा नाम डिलीट, हटाए गए नामों में मृत, स्थानांतरित वोटर, डुप्लीकेट, बिना दस्तावेज वाले मतदाता शामिल, BJP ने बड़ा संगठनात्मक अभियान शुरू किया, हर बूथ पर 200 नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य, 3.5 करोड़ से ज्यादा वोटर्स जोड़ने की योजना, ड्राफ्ट रोल जारी होने के बाद अहम बैठक हुई, CM, BJP प्रदेश अध्यक्ष की वर्चुअल बैठक- सूत्र, मंत्रियों, विधायकों, पदाधिकारियों संग बैठक- सूत्र, डिलीशन पर चिंता जताई और रणनीति तय की, दावे-आपत्तियां 6 फरवरी तक ली जाएंगी, अंतिम वोटर लिस्ट 6 मार्च को प्रकाशित होगी, दूसरे राज्य में रह रहे यूपी के लोगों से संवाद, यूपी में दोबारा पंजीकरण के लिए कहा जाएगा

➡ लखनऊ, पूर्व सैनिक को बीच सड़क BJP नेता ने पीटा, बीच सड़क पर पिटाई का वीडियो वायरल, कुर्सी रोड पर पूर्व सैनिक को जमकर पीटा, बीजेपी नेता चेतन बिष्ट, केपी सिंह ने पीटा, गुडंबा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

➡ वाराणसी, दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी, तीन भवनों को किया जा रहा है ध्वस्त, दुकानदार कर रहे हैं ध्वस्तीकरण का विरोध, ध्वस्त हो रहे मकान के नीचे दुकान खुली, मकान के नीचे दुकान खोलकर दुकानदार फरार, मौके पर भारी भरकम पुलिस फोर्स मौजूद

➡ हमीरपुर, दुष्कर्म पीड़िता, भाई ने शुरू किया प्रदर्शन, न्याय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, 3 साल पहले पीड़िता से हुआ था दुष्कर्म, आरोपी बना रहा राजीनामा करने का दबाव, राजीनामा न करने पर भाई से मारपीट की, झूठे मुकदमे में फंसाने का लगाया आरोप, पीड़ित का पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, राठ कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡ औरैया, डीसीएम की टक्कर से टूटा हाईगेज, DCM, चालक पुलिस की हिरासत में, अछल्दा कस्बा के नहरपुल का मामला

➡ बागपत, SIR में 177300 गायब वोटरों का अपडेट, वोटर दूसरे जिले, विधानसभा में शिफ्ट, जांच में 23654 वोटरों की मौत की पुष्टि, SIR में 12500 वोटर जांच में निकले फर्जी, 12500 के अलग अलग जिले में थे वोट, 41146 वोटरों का नहीं मिला कोई डाटा

➡ बाराबंकी, RSS पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर FIR, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पर FIR दर्ज, RSS को सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन कहा था, आदर्श पटेल पर मोहम्मदपुर कोतवाली में FIR

➡ मेरठ, मां संग खेत जा रही युवती का सरेआम अपहरण, गांव के दबंग समेत कई गुंडो ने किया अपहरण, विरोध पर मां को गड़ासे से काटा, गंभीर घायल, अस्पताल के वेंटिलेटर में मौत से लड़ रही मां, SSP, SP देहात पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे, सरधना के कपसाढ़ गांव में सनसनीखेज वारदात

➡ बस्ती, हाईवे पर कार से टकराई मांस लदी पिकअप, मांस देख लोग जताने लगे गौमांस की आशंका, पुलिस ने कब्जे में लेकर की कागजों की जांच, SO चंदन ने बताया मांस के मिले वैध कागजात, एहतियत के तौर पर दोबारा कराई जा रही जांच, छावनी क्षेत्र के मझौवा दूबे के पास की घटना

➡ आगरा, बिजली के तार डालने के विवाद में हत्या, व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, बीच-बचाव करने आए व्यक्ति को पीटा था, गाली-गलौज का विरोध करने पर जान ली, वारदात के बाद गांव में तनाव, आरोपी फरार, घटनास्थल पर DCP ईस्ट के साथ फोर्स मौजूद, थाना बमरौली कटारा के पवावली की वारदात

➡ हरिद्वार, उर्मिला सनावर का बयान दर्ज करेगी पुलिस, हरिद्वार में दर्ज केस में बयान दर्ज होगा, उर्मिला सनावर से SIT करेगी पूछताछ, सुरेश राठौर भी बयान दर्ज करा सकते हैं

➡ शामलीं, दो युवकों की लाठी डंडों से पिटाई, पिटाई का वीडियो CCTV में कैद हुआ, तीन युवकों पर मारपीट का आरोप, मामूली बात को लेकर मारपीट की, आरोपी फरार, गिरफ्तारी नहीं हुई, कांधला के बिजली घर मार्ग की घटना

➡ कोटद्वार, बर्ड वॉचिंग महोत्सव का आयोजन, 31 जनवरी से महोत्सव शुरू होगा, 1 फरवरी तक चलेगा 2 दिवसीय महोत्सव, महोत्सव में दिखेंगी पक्षियों की प्रजातियां

➡ बागपत, अवैध कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, बिना नक्शे पास कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर, बुलडोजर चलाकर कॉलोनी की दीवार ध्वस्त, अंकुर, दीपक की 16 हजार वर्गमीटर की कॉलोनी, डीएम और एडीएम के निर्देश पर बुलडोजर एक्शन, बड़ौत के दिल्ली सहारनपुर हाईवे के पास कार्रवाई

➡ दिल्ली, तुर्कमान गेट हिंसा में 30 आरोपियों की पहचान, दिल्ली पुलिस ने 30 आरोपियों की पहचान की, हिरासत में लेने के लिए जल्द रेड मारेगी पुलिस, सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया, सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी भी भीड़ में देखे गए थे, दिल्ली पुलिस उन्हें भी जांच के लिए समन भेजेगी, 5 आरोपियों को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, काशिफ, कैफ, मोहम्मद अरीब, अदनान, समीर अरेस्ट, दिल्ली पुलिस यूट्यूबर सलमान की तलाश में जुटी, सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने का आरोप, 450 से भी ज्यादा वीडियो दिल्ली पुलिस ने खंगाले, मामले में SIT गठित हुई, फरार आरोपियों की तलाश, कई आरोपी डर के कारण अपने घर छोड़कर फरार हैं, इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़की थी हिंसा

Related Articles

Back to top button