
➡संभल – मिशन शक्ति के तहत स्कूटी रैली का शुभारम्भ, रैली में महिला पुलिस कर्मियों ने किया प्रतिभाग, संभल कोतवाली क्षेत्र मे किया गया आयोजन
➡देवरिया- मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, बाइक रैली से महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश, DM ने हरी झंडी को दिखाकर रैली को किया रवाना, सभी प्रमुख चौराहों से निकली मिशन शक्ति की रैली
➡मुजफ्फरनगर- मिशन शक्ति 5.O के तहत महिला पुलिस बाइक रैली, DM, SSP ने पुलिस लाइन से रैली को हरी झंडी दिखाई, 100 महिला पुलिस कर्मी 50 स्कूटी पर रैली में निकली
➡प्रतापगढ़- मिशन शक्ति फेज 5.0 महिला सशक्तिकरण रैली रवाना, DM शिवसहाय अवस्थी,SP दीपक भूकर ने दिखाई झंडी, मिशन शक्ति के तहत अधिकारी महिलाओं से करेंगे संवाद
➡कन्नौज- कन्नौज में जोर शोर से शुरू हुआ मिशनशक्ति 5.0, बाइक रैली से मिशन शक्ति अभियान का संदेश, DM,SP ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
➡कन्नौज – फल ठेले पर लगे बैनर हटाने का मामला , बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद नाराज, CO व SDM से मामले को लेकर की वार्ता, CO के समझाने पर वापस लौटे कार्यकर्ता, जनपद के तिर्वा कोतवाली का मामला
➡कन्नौज – ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले गिरफ्तार , सूचना पर कबीरपुर से 4 चोर किए गए गिरफ्तार, भारी मात्रा में चांदी के जेवर और कैश बरामद, सौरिख के लोहिया नगर इलाके का है मामला
➡गोरखपुर- CM योगी आदित्यनाथ होटल रेडिसन ब्लू गए, केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन की वार्षिक आमसभा, आमसभा में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए CM, एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने किया स्वागत, जन विश्वास बनाए रखना कारोबार की बड़ी पूंजी- CM, ‘नकली दवा बिक्री के खिलाफ आगे आए फेडरेशन’, मंत्री दयाशंकर मिश्र, सांसद रविकिशन, मेयर रहे मौजूद
➡श्रावस्ती- दबंगों ने महिला को कुल्हाड़ी, डंडों से पीटा, तीन लोगों पर जान से मारने का आरोप , हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हुई., पीड़िता ने थाने में तहरीर, पुलिस जांच में जुटी , थाना सोनवा क्षेत्र के धूमबोझी गांव का मामला
➡मऊ – मिशन शक्ति के तहत निकाली गई रैली, महिला पुलिस कर्मियों की बाइक रैली निकली, DM प्रवीण मिश्रा ने बाइक रैली को दी हरी झंडी, रैली में सैंकड़ो महिला पुलिस कर्मियों ने लिया हिस्सा
➡चित्रकूट- ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान का रिपोर्ट कार्ड जारी किया, 4 साल के कार्यकाल में गंभीर आरोप लगाए , किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला- ग्रामीण, पहाड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरद्वारा का मामला
➡हाथरस – कार ने पिता-पुत्र को मारी जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल, पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल भेजा , गंगा स्नान करने जा रहे पिता और पुत्र, थाना हसायन क्षेत्र के नगला बिहारी की घटना
➡मैनपुरी – ओयो होटल में नाबालिग छात्रा से रेप का आरोप , छात्रा को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देने का आरोप, पीड़ित छात्रा ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार , पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी , थाना कुरावली कस्बा का रहने वाला है आरोपी, कुरावली के जीटी रोड स्थित होटल का मामला
➡बरेली – अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक शिवम की मौके पर मौत, रिश्तेदारों के घर से वापस लौट रहा था मृतक , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, ट्रक पकड़ा, फतेगंज पश्चिमी थानाक्षेत्र के हाईवे की घटना
➡लखनऊ- यूपी से दूसरे राज्यों को तेंदुओं का स्थानांतरण जल्द , उड़ीसा,कर्नाटक के वन विभाग से चल रही है वार्ता, स्थानांतरण से मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी आएगी, 2024-25 में 60 मौतें और 220 लोग घायल हुए, यूपी में बाघों की संख्या बढ़कर 2022 में 205 हुई
➡बरेली- मिशन शक्ति फेज 5 में पुलिस लाइन से रैली रवाना, ADG जोन रमित शर्मा,DIG-DM ने दिखाई हरी झंडी, रैली में जिले की महिला अधिकारी हुई शामिल
➡लखीमपुर- मिशन शक्ति 5.0 को लेकर बाइक रैली निकाली गई, SSP संकल्प शर्मा,CDO अभिषेक कुमार ने दिखाई हरी झंडी , महिला सुरक्षा, सम्मान अधिकार स्वालंबन का संदेश, जिले में हर नारी का सम्मान अधिकार पर कार्यक्रम
➡लखनऊ- मंत्री ओमप्रकाश राजभर अस्पताल में भर्ती, आज शाम अचानक मंत्री राजभर की तबियत बिगड़ी, लखनऊ के RML अस्पताल में भर्ती कराया गया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक राजभर को देखने पहुंचे
➡संभल- संभल दंगों पर बनेगी संभल फाइल्स फिल्म, उदयपुर फाइल्स फिल्म निर्माता संभल पहुंचे,, अब अगला पड़ाव संभल फाइल्स- अमित जॉनी , संभल जनपद में सिर्फ 15 फीसदी हिंदू- अमित, ‘संवारे जा रहे तीर्थ स्थलों की सुरक्षा कौन करेगा’, संभल के भविष्य की सुरक्षा को लेकर सवाल- अमित
➡ग्रेटर नोएडा- बाइक सवार युवक ट्रैक्टर से भीड़े, सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत , मौके पर ही दो छात्रों की हुई मौत एक ने अस्पताल में तोड़ा दम , पेड़ो को पानी लगा रहे ट्रैक्टर से हुई थी बाइक की भिड़ंत , पुलिस ने तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लाए भेजा , ग्रेनो स्थित एक ही कॉलेज के तीनो मृतक छात्र थे , बीटा 2 थाना क्षेत्र के चूहड़पुर अंदर पास की घटना
➡हमीरपुर – संदिग्ध हालत में पूर्व प्रधान को घर में लगी गोली , कंधे में गोली लगने से घायल पूर्व प्रधान घायल, हालत गंभीर होने केपर जिला अस्पताल रेफर, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मौदहा कोतवाली के चकदहा इलाके का मामला