
➡लखनऊ- सहारा इंडिया कमर्शियल कॉर्पोरेशन HC पहुंचा, नगर निगम की कब्जे की कार्रवाई को दी चुनौती, लखनऊ पीठ में दायर की गई याचिका, सहारा का आरोप बिना पक्ष सुने हुई कार्रवाई, निगम के आदेशों को रद्द करने की मांग की, सहारा ने कोर्ट में बताया पहले से है स्थगन आदेश, आर्बिट्रेशन में लीज बढ़ाने के निर्देश भी मिले, आदेशों की अनदेखी कर कार्रवाई का आरोप, सहारा शहर को नगर निगम ने किया था सील, इसी हफ्ते हो सकती है कोर्ट में सुनवाई
➡लखनऊ- लक्ष्य और राजस्व दोनों में पिछड़ा GST विभाग, आबकारी उत्तर प्रदेश का नंबर वन विभाग बना, प्रदेश को सितंबर में 15237.44 करोड़ का राजस्व, पिछले सितंबर की तुलना में 489.51 करोड़ वृद्धि, लक्ष्य प्राप्ति में राज्य कर विभाग सबसे पीछे रहा, राजस्व संग्रह में आबकारी विभाग नंबर वन रहा, आबकारी के तहत सितंबर में 3811.70 करोड़ राजस्व, आबकारी में राजस्व प्राप्ति लक्ष्य का 90.8 फीसदी, GST को सितंबर में 5610.55 करोड़ का राजस्व मिला, जबकि गत वर्ष इसी माह 6108.27 करोड़ मिला था, पिछले वर्ष की तुलना में 497.72 करोड़ कम प्राप्ति
➡लखनऊ- 72 जिलों के डीएम के तबादले पर रोक लगी, चुनाव आयोग का आदेश, 30 दिसंबर तक प्रभावी, विधान परिषद के लिए मतदाता सूची को लेकर आदेश, डीएम, एसडीएम के तबादले बिना अनुमति नहीं होंगे, तबादलों से पहले चुनाव आयोग से मंजूरी लेनी होगी, यह आदेश कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव में लागू नहीं, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को होगा, मेरठ, आगरा, वाराणसी के मंडलायुक्त भी नहीं बदले जाएंगे, झांसी, बरेली, लखनऊ मंडलायुक्त भी दायरे में आएंगे, गोरखपुर के मंडलायुक्त भी 30 दिसंबर तक बने रहेंगे
➡लखनऊ- बिल्डरों की मनमानी पर कसेगी नकेल, बिल्डर आवंटियों से धोखाधड़ी नहीं कर पाएंगे, टाउनशिप नक्शा मालिकों की मर्जी के बिना नहीं बदलेगा, दो तिहाई आवंटियों की सहमति का लगेगा पत्र, नक्शा बदलने से पहले आवंटियों की सहमति जरूरी
➡रायबरेली- चोर समझकर युवक की पीटकर हत्या का मामला, भारत समाचार के पास मारपीट के कई वीडियो, दरिंदो ने सारी हदें पार करते हुए बेरहमी से पीटा, मृतक हरिओम को तीन स्थानों पर ले जाकर पीटा, रात भर हरिओम को जानवरो की तरह पीटते रहे लोग, मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया, 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास में जुटी, राहुल गांधी ने मृतक के परिजनों से फोन पर बात की, ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर में हुई थी घटना
➡हापुड़- सरकारी गेहूं की चोरी और कालाबाजारी का मामला, ट्रकों से राशन निकालने के मामले में कार्रवाई, 8 ट्रक चालकों पर लगा 5 लाख का जुर्माना, एडीएम ने छापा मारकर पड़े थे गेहूं से भरे 8 ट्रक, गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए डाला गया था कट्टो पर पानी, FCI से निकालकर गाजियाबाद जा रहा था राशन, 11 आरोपियों के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज, जुर्माना जमा ना करने पर होगी ट्रकों की नीलामी
➡संभल- कल्कि महोत्सव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री, डॉ संजय निषाद ने बोला विपक्ष पर हमला, पीडीए पिछड़ा दिखाई देता- डॉ संजय निषाद, फिर मोदी आएंगे फिर योगी आएंगें-डॉ संजय, ‘कुछ अधिकारी पिछली सरकारों की आत्माओं के अंतरवास करते’, अंदर से सफेद हाथी ऊपर से कंबल ओढ़ लेते- डॉ संजय, मौका आता है तो वोट खराब करते हैं- डॉ संजय
➡रायबरेली- पुलिस ने शातिर चोरो के गैंग का किया भंडाफोड़, गैंग के 8 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का जनरेटर समेत अन्य सामान बरामद, आरोपी पिंकू, मनीष, शिवा, कुंवरजीत गिरफ्तार, सचिन, सुभाष, सचिन पटेल, राजकुमार भी गिरफ्तार, जगतपुर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡सहारनपुर- सहारनपुर में 20 घंटे से लगातार बारिश, शहर, ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित, तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट, बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी, धान की तैयार फसल को भारी नुकसान, कई किसानों की कटी फसल खेतों में भीग रही
➡ललितपुर- यातायात पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन, दर्जनों वाहनों के किए यातायात पुलिस ने चालान, यातायात पुलिस ने हज़ार रुपए का किया जुर्माना, मोटर वाहन एक्ट की धाराओं में चालान
➡बुलंदशहर- समुदाय विशेष के युवक ने बनाई रील, खुद को आतंकवादी का हवाला देते बनाई रील, ‘हम भी वो हैं जिसे जमाना आतंकवादी कहता है’, युवक ने अपनी रील बनाकर खुद की वायरल, औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव चरौरा मुस्तफाबाद का युवक
➡मुरादाबाद- 1 अक्टूबर को वृद्धजन दिवस का कार्यक्रम, नगर विधायक को मुख्य अतिथि बनाने से नाराज़, समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार हुए नाराज़, रितेश गुप्ता के लिए किया अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल, नगर विधायक ने मंत्री असीम अरुण से की शिकायत, समाज कल्याण अधिकारी को मुख्यालय से अटैच किया
➡शाहजहांपुर- मक्के से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, लाखों की मक्का पूरी तरीके जलकर राख, बिहार से जलालाबाद मंडी जा रहा था ट्रक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लगने की आशंका, चौक कोतवाली क्षेत्र के बरेली मोड़ के पास घटना
➡बिजनौर- बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला, आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, आरोपी को गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस बरामद, जवाबी कार्रवाई में संदीप सैनी के पैर में लगी गोली, आरोपी घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, थाना नजीबाबाद क्षेत्र का मामला
➡बागपत- सड़क हादसे में 3 महीने बाद मुकदमा दर्ज, सड़क हादसे में इकबाल की हुई थी मौत, गलत दिशा में आ रहे टेंपो ने मारी थी टक्कर, पुलिस ने मामले की जांच की शुरू, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर हुआ था हादसा
➡आगरा- मैजिक को बचाने की वजह से ट्रेलर अनियंत्रित, अनियंत्रित होते ही ट्रेलर में लगी भीषण आग, चालक परिचालक ने केबिन से कूदकर बचाई जान, थाना पुलिस ने हाईवे को कराया एक तरफ से बंद, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोतवाली एत्मादपुर के केपी कॉलेज के सामने की घटना
➡लखीमपुर- तिकुनिया हिंसा मामले में केस के बाद राहत, गवाहों को धमकाने के मामले में किसान पक्ष को राहत, अमनदीप सिंह, अजय मिश्र टेनी, आशीष मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज, आशीष मिश्रा के वकील के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग, वकील ने गवाह के हाथ पर धार्मिक चिन्ह को लेकर टिप्पणी की थी, सदर कोतवाली पुलिस को प्रकरण में पहले तहरीर दी गई थी
➡गोरखपुर- प्रेम प्रसंग में भाई ने की बहन की हत्या, भाई ने बहन को नहर में डुबोकर मार डाला, बहन के प्रेम संबंधों से नाराज भाई ने की हत्या, गांव के युवक से था मृतका का प्रेम संबंध, पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया, कैम्पियरगंज क्षेत्र के भौराबारी गांव की निवासी थी मृतका
➡सीतापुर- मेडिकल रिपोर्ट के नाम पर मांगी 65 हजार घूस, रिश्वत में बड़ी रकम की मांग पर बिफरे परिजन, CMS की मौजूदगी में रिश्वत मांगने का आरोप, परिजनों ने अस्पताल परिसर में काटा हंगामा, मारपीट में घायल दो महिलाओं का हुआ था मेडिकल, रिपोर्ट में चोट गंभीर दिखाने के नाम मांगी थी रिश्वत, एक्सरे रूम में बैठे मेडिकलकर्मी पर लगाया था आरोप, हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र से मेडिकल कराने आए थे, शहर कोतवाली के जिला अस्पताल परिसर का मामला
➡अयोध्या- नवें दीपोत्सव की सफलता के लिए भूमिपूजन, राम की पैड़ी पर किया गया भूमि पूजन, दीपोत्सव की सफलता के लिए भूमि पूजन, कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह रहे मुख्य यजमान, नोडल अधिकारी सहित शिक्षक, छात्र रहे मौजूद, 26 लाख 12 हजार 1 सौ 11 दीपक जलाने का लक्ष्य, 33000 वालंटियर 56 घाटों पर लगाएंगे दीपक
➡देहरादून- उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड होगा समाप्त, गवर्नर ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को दी मंजूरी, उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड अब इतिहास बन जाएगा, उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को मंजूरी, मदरसों को उत्तराखंड बोर्ड से संबद्धता लेनी होगी
➡संभल- स्थानांतरण वाले शिक्षकों के धरना प्रदर्शन का मामला, मंत्री गुलाब देवी के आश्वासन पर धरना समाप्त, मंत्री से शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने की थी वार्ता, मंत्री ने स्थानांतरण सूची जारी करने का दिया आश्वासन, 1700 शिक्षक ऑफलाइन स्थानांतरण की कर रहे है मांग, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कंपनी बाग में चल रहा था धरना
➡दिल्ली- रायबरेली में दलित युवक की मॉब लींचिंग, घटना पर राहुल गांधी ने पत्र जारी किया, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने घटना की निंदा की, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निंदा की, एकजुट होने, अन्याय के खिलाफ खडे होने की अपील की