
➡लखनऊ- 100 करोड़ के फर्जी GST क्लेम मामले में एक्शन, एडिशनल कमिश्नर रणविजय कुमार पर केस दर्ज, IRS-2010 समेत पांच कस्टम अधिकारियों पर केस, पांच कस्टम अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज, 29 प्राइवेट लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया, CBI ने फर्जी GST क्लेम मामले में केस दर्ज किया, CBI ने बिहार में सात जगहों पर छापे मारे, छापे में 700 ग्राम सोने के 7 बिस्किट जब्त किए.
➡लखनऊ- एलडीए जोन-2 में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, पद्मजा इन्फ्रा बिल्ट की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, मोहनलालगंज में अवैध प्लाटिंग पर चला LDA का बुलडोजर, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर कार्रवाई, तीन बीघा जमीन पर हो रही थी अवैध प्लाटिंग.
➡गुवाहाटी- इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, गुवाहाटी से चेन्नई जा रहा था विमान, विमान के पायलट ने Mayday किया, Mayday कॉल के बाद विमान की आपात लैंडिंग, चेन्नई में नहीं मिला लैंडिंग का क्लीयरेंस, पायलट ने भेजा फ्यूल Mayday का संदेश
➡लखनऊ- पुलिस ने चलाया ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान, पॉलिटेक्निक चौराहे पर चलाया गया अभियान, शराब पीकर चला रहे ई-रिक्शा वाहनों को किया सीज, पॉलिटेक्निक चौराहे पर बनी रहती है जाम की स्थिति, एसीपी गाजीपुर,इंस्पेक्टर गाजीपुर के नेतृत्व में अभियान.
➡बाराबंकी – सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने भंडारा किया रवाना, अमरनाथ में लगने वाला भंडारा किया गया रवाना, अमरनाथ गुफा के पुजारी ने कराई पूजा अर्चन, डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी भी रहे शामिल
➡श्रावस्ती- DM ने लगाई लापरवाह अफसरों को फटकार, सीएम डैशबोर्ड समीक्षा में बिगड़ी रफ्तार, राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम सख्त, सहायक आयुक्त राज्यकर को कारण बताओ नोटिस, खनन निरीक्षक को भी कारण बताओ नोटिस जारी, प्रगति धीमी मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी, विद्युत, आबकारी विभाग की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश
➡जालौन- मानक विहीन सड़क निर्माण की शिकायत, शिकायत होने पर DM का सख्त एक्शन, भुगतान पर रोक, ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड, JE पर गिरी गाज, अनुशासनात्मक कार्रवाई, सड़क का पुनः निर्माण कराए जाने के आदेश, भगतसिंह नगर से मोक्षधाम तक बन रही थी सड़क, 30 लाख की लागत से 450 मीटर लंबी सड़क.
➡मुरादाबाद- MDA के अवर अभियंताओं द्वारा अवैध निर्माण, वीसी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान खुलासा, जोन 2, 3 के निरीक्षण के दौरान मिले अवैध निर्माण, संबंधित अधिकारियों को वीसी ने दी कड़ी हिदायत, जोन 2 में बना शादी हाल को लेकर स्पष्टीकरण मांगा, रामगंगा नदी किनारे हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर सख्त
➡औरैया- शिवपाल सिंह यादव का भाजपा सरकार पर निशाना, BJP ने 9 साल में जनता के लिए कुछ नहीं किया, BJP वाले झूठ बोलते हैं, भ्रष्टाचार हो रहा- शिवपाल, थानों, तहसीलों में भ्रष्टाचार हो रहा- शिवपाल यादव, हमारे कार्यकर्ता जनता के बीच जा रहे हैं- शिवपाल, PDA, सवर्ण, परेशान वर्गों को जोड़ हम सरकार बनाएंगे,
➡गोरखपुर- जू घूमने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, महीनों से बंद चिड़िया घर फिर खुल सकता है, शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान खुलेगा, बर्ड फ्लू के खतरे के बाद महीनों से बंद था जू, बर्ड फ्लू से संक्रमित थी बाघिन मैलानी, तेंदुए के 2 शावक समेत वन्यजीवों के 35 सैम्पल निगेटिव, प्राणी उद्यान के निदेशक और DFO ने दी जानकारी, जू में जितने भी जीव आवासित हैं सभी स्वस्थ -DFO, 15 दिन के अंदर दो रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं-DFO, सेंट्रल अथॉरिटी से अनुमति की वार्ता कर रहे-DFO
➡श्रावस्ती- मनरेगा में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, बारिश में भी जारी फर्जी उपस्थिति का खेल, बारिश से डूबे खेत, तालाब, कच्चे रास्तें, कच्चे रास्तों पर दिखाया मनरेगा का काम, 17,200 मजदूरों की फर्जी उपस्थिति दर्ज, दर्ज कर किया जा रहा लाखों का भुगतान, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक की मिलीभगत, ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत उजागर, हरिहरपुररानी ब्लॉक, जमुनहा, अन्य गांव प्रभावित
➡कन्नौज – नाले की जांच कर वापस लौटी टीम, लौटने के बाद दो पक्षों में हुआ विवाद, कारखाने के अंदर घुसकर मारपीट की, मारपीट कर घायल करने का आरोप, 2की हालत गंभीर, तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर, सौरिख थाना क्षेत्र के जरियापुर गांव का मामला
➡बलिया – अमृत फार्मेसी बांसडीह की जांच करने पहुंचे ACMO, जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच करने पहुंचे ACMO, टीम ने दो बिंदुओं पर की जांच, CHC सरकारी आवास में चलाने की अनुमति ली या नही, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट की घटना हुई या नहीं, बांसडीह CHC पर टीम ने कई लोगों का बयान किया दर्ज.
➡उन्नाव- संदिग्ध अवस्था में लटका मिला महिला का शव, मायके पक्ष का हत्या कर शव लटकाने का आरोप, मायके पक्ष ने पुलिस को बुलाकर प्रार्थना पत्र दिया, पोस्टमार्टम के बाद कोतवाली गेट पर किया हंगामा, पुलिस, मृतका के परिजनों में जमकर हुई नोकझोंक, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला कराया शांत, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के चकमीरापुर की घटना
➡प्रयागराज – आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की मौत, बिजली की चपेट में आने से तीन लोग झुलसे, यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र में हुई घटना, मौके पर राजस्व और पुलिस टीम पहुंची, लेखपाल की ओर से रिपोर्ट तैयार की जा रही, दैवीय आपदा के तहत पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा.
➡आगरा – आगरा पुलिस का ऑपरेशन अल्कोहल जारी, सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई, 3 दिन अभियान चलाकर 1159 लोगों को पकड़ा गया, सड़क किनारे व सार्वजनिक स्थलों पर पी रहे थे शराब, पकड़े गए लोगों के 963 वाहनों का किया गया चालान, 963 में से 64 वाहन पुलिस ने किए सीज
➡एटा – व्यक्ति ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप, पुलिस ने घायल को कराया अस्पताल में भर्ती, गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर, घायल दिल्ली में करता है नौकरी, घर आकर अचानक खुद को मारी गोली, सकीट थाना क्षेत्र के कोबडी चिलमापुर का मामला
➡आगरा – श्रम विभाग का बाबू रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, विजिलेंस ने बाबू को किया रंगे हाथ गिरफ्तार, श्रम विभाग के कार्यालय से किया गिरफ्तार, काम करने के एवज में ले रहा था 15000 रुपये, प्रदीप कुमार को लेकर टीम थाना सदर पहुंची, थाना सदर क्षेत्र में है श्रम विभाग का ऑफिस
➡प्रतापगढ़- गैंगस्टर चंद्रशेखर सिंह की 34 लाख की संपत्ति कुर्क, ट्रक, एक ट्रैक्टर पुलिस ने बरामद कर खड़ा किया, पहले भी गैंग लीडर की 50 लाख की संपत्ति हुई थी कुर्क, अपराध से अर्जित कुल 84 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क, संग्रामगढ़ थाना के मोहम्मदपुर गांव का मामला
➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, विवाहिता का लटका मिला शव,इलाके में हड़कंप, मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का लगाया आरोप, हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡मिर्जापुर – खेत में 6 फीट का मगरमच्छ दिखने पर हड़कंप, खेत में चहलकदमी देख ग्रामीणों ने दी सूचना, रेस्क्यू से पहले नाले में भाग निकला मगरमच्छ, मगरमच्छ नहीं पकड़े जाने से ग्रामीणों में खौफ, वन विभाग ने एक वन श्रमिक को गांव में किया तैनात, हलिया थाना क्षेत्र के सुबांव कला गांव का मामला.
➡दिल्ली- IMD ने 21 से 26 जून तक चेतावनी जारी की, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की , गुजरात और मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया, दिल्ली-NCR, उत्तर भारत में तेज़ बारिश होने के आसार, पूर्वोत्तर, कोंकण-गोवा में बारिश तेज होने के आसार, मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह, जलभराव, भूस्खलन,बाढ़ की स्थिति बन सकती.
https://www.shekharnews.com