उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 22.09.2024

➡लखनऊ- मंत्रियों की बैठकों में नहीं बैठेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष , प्रभारी मंत्री,सरकारी अफसरों की बैठक में नहीं बैठेंगे,अफसरों के साथ होने वाली बैठक नहीं बैठेंगे , भाजपा के जिला या महानगर अध्यक्ष मौजूद नहीं रहेंगे, सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले में बैठक करेंगे,नेताओं और सरकारी अफसर के साथ बैठक करेंगे , सरकारी बैठकों में मंत्रियों के पदाधिकारी नहीं बैठेंगे , मंत्रियों के अलग-अलग संगठन पदाधिकारी नहीं बैठेंगे , सीएम ने सभी प्रभारी मंत्रियों की बैठक में दिए थे निर्देश

➡लखनऊ- यूपी सरकार ने शुरू की वन ब्लॉक वन क्रॉप योजना , योजना से किसानों की बढ़ेगी आमदनी , फसलों की अलग-अलग किस्मों की होगी ब्रांडिंग ,प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक की कृषि की जा रही चिन्हित ,कृषि या औद्यानिक फसल चिन्हित की जा रही है ,फसलों की गुणवत्ता में सुधार कर उत्पादकता सुधारी जाएगी, हार्वेस्टिंग के बाद फसल की मार्केटिंग और ब्रांडिंग होगी, मार्केटिंग,ब्रांडिंग करके लाभकारी मूल्य दिलाया जाएगा , ODOP की तर्ज पर तैयार की गई योजना

➡लखनऊ – वन संरक्षण प्रबंध निदेशक सुनील चौधरी के नाम पर वसूली,वन संरक्षण प्रबंध निदेशक सुनील चौधरी की डीपी लगाकर ठगी ,सुनील चौधरी की व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर मांगी गई रकम ,उनके तमाम परिचितों से मांगी गई 50 हजार की रकम,लोगों के फोन करने पर प्रबंध निदेशक को हुई जानकारी ,प्रबंध निदेशक ने गाजीपुर थाने में एफआईआर कराई दर्ज ,विभाग के ही प्रभागीय विक्रय प्रबंधक आरके चंदन से मांगी रकम ,रिटायर्ड अधिकारी लल्लन प्रसाद से 50 हजार जालसाजों ने मांगे,पुलिस की पड़ताल में अजय के नाम से निकला ये खाता ,लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 5 में रहते हैं सुनील चौधरी

➡लखनऊ- KGMU के लारी में महिला की मौत के बाद हंगामा, बुजुर्ग खुर्शीदा बानो की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा, हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,मृतक महिला को स्ट्रेचर पर CPR देने का वीडियो वायरल ,KGMU मुताबिक मरीज की पहले भी हो चुकी थी हार्ट सर्जरी , KGMU ने डॉक्टरों पर लगे आरोपों को बताया निराधार

➡लखनऊ- हर महीने बसों से हो रही 2 करोड़ की डीजल चोरी, प्रबंधन ने बसों में जिओ फेसिंग लॉक लगाने का दिया आदेश ,फेंसिंग लॉक डिपो के टैंक के पास चेहरा देखकर ही खुलेगा ,डिपो में फ्यूल टैंक,बस के चालक की फोटो लॉक के साथ अटैच होगी ,बस डिपो से लेकर बस चालक तक डीजल चोरी के लिए हथकंडे , यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम को लगा रहे हैं चूना

➡लखनऊ- यूपी सरकार राज्य कर्मचारियों को देगी दीपावली का तोहफा,12 लाख राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी ,दीपावली से पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी ,राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढोत्तरी की उम्मीद, बढ़े महंगाई भत्ते का जुलाई 2024 से किया जाएगा भुगतान,अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस का भी ऐलान सम्भव ,राज्य सरकार हर साल दीपावली पर बोनस का करती है ऐलान, 8 लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत का मिलेगा लाभ

➡लखनऊ – महाकाल दर्शन कर घर लौटे तो घर मिला खाली ,चोरों ने घर से नगदी समेत जेवरात लेकर फरार ,घर का ताला तोड़कर घटना को दिया गया अंजाम, चिनहट के एलडीए गौरव विहार की घटना

➡एटा – जम्मू कश्मीर सड़क हादसे में एटा का लाल भी हुआ शहीद, बस खाई में गिरने से BSF जवान सुखवासी लाल हुए शहीद,शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी कर बटालियन लौटते वक्त हुआ था हादसा,बीएसएफ में 1997 में फिरोजपुर पंजाब में सुखवासी हुए थे भर्ती ,शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा मलावन थाना क्षेत्र के अयार गांव, जवान सुखवासी के शहीद होने से गांव में मातम का माहौल, BSF के 3 जवान मौके पर हुए थे शहीद, अन्य जवान हुए थे घायल

➡बरेली- लव जिहाद, फंडिंग की आशंका पर खंगाले जा रहे बैंक एकाउंट, धर्म छिपाकर कई हिंदू लड़कियों को फंसाने का आरोप, न्यूड वीडियो, फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, इज्जत के डर से कोई भी युवती नहीं आई पुलिस के सामने, अब पुलिस पूरे मामले की गहनता से कर रही छानबीन,पुलिस हिंदू लड़कियों से मिल, दिलाएगी इंसाफ का भरोसा ,किसी भी पीड़िता की पहचान पुलिस नहीं करेगी उजागर ,पुलिस ने 2 दिन पहले नौशाद, अमान को किया था अरेस्ट, दोनों आरोपियों के पास से 8 आधार कार्ड हुए थे बरामद,अलग अलग हिंदू नाम के आधार कार्ड हुए थे बरामद , कई इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों को फंसाते थे

➡गाजीपुर- पुलिस की 50 हजार के ईनामी बदमाश से मुठभेड़,मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग मे बदमाश घायल ,गहमर थाना क्षेत्र के बारा कला हाल्ट पर मुठभेड़ ,घायल बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार , बदमाश आरपीएफ जवानों की हत्या में था वांछित20 अगस्त को हुई थी आरपीएफ के 2 जवानों की हत्या, ,इस मामले मे 5 बदमाश पहले हो चुके हैं गिरफ्तार , बदमाश से तमंचा,कारतूस,अवैध शराब से भरा बैग बरामद

➡आगरा – ताजमहल पर बंदरों का आतंक जारी, महिला पर्यटक को किया घायल, पैर में काटा,अन्य पर्यटकों ने वीडियो बना किए वायरल ,हाथ से खाने पीने का सामान छीनने पर बोला हमला ,रखरखाव, पर्यटकों की सुरक्षा पर अखिलेश ने उठाए थे सवाल,ASI ने अखिलेश यादव को X पर दिया था जवाब ,ताजमहल पर बंदरों के न होने की कही थी बात ,1 वर्ष से अधिक समय से बंदरों की शिकायत नहीं- ASI ,ASI के दावे निकल रहे खोखले, पर्यटक हो रहे घायल, ताजमहल पूर्वी गेट के पास का मामला

➡गोरखपुर- पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, विवाद के बाद पत्नी ने गला दबाकर की हत्या,मकान बेचने के विवाद में कहासुनी के बाद वारदात ,पत्नी 7 महीने से पति से अलग रह रही थी,उसको सूचना मिली कि पति मकान बेच रहा है ,गोरखनाथ पुलिस ने आरोपित रिंकी को किया अरेस्ट , गोरखनाथ क्षेत्र के विकासनगर का मामला

➡बरेली- दबंगो ने घर में घुसकर युवक की जमकर की पिटाई, 1 दर्जन से ज्यादा दबंग घर में घुसकर युवक को उठा ले गए,मरनासन्न हालत में युवक को छोड़कर दबंग हुए फरार ,पीड़ित की मां की तहरीर पर 11 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज,5 अज्ञात के खिलाफ भी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज , इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मुड़िया अहमद नगर की घटना

➡गोरखपुर- मेडिकल कॉलेज में गार्डों की दबंगई का वीडियो वायरल, रोगी की मृत्यु के बाद परिजनों का आरोप ,परिजनों ने लगाया डॉक्टर की लापरवाही का आरोप , लापरवाही से नाराज परिजन हंगामा करने लगे, ट्रॉमा सेंटर के बाहर शव को रख बैठ गए,बहस के बाद गार्डों द्वारा डंडो से पीटने का वीडियो वायरल

➡मिर्जापुर- एसओ संत नगर धर्मेंद्र कुमार को बचा रहे एसपी, सीधे एसओ पर कार्रवाई से कतरा रहे हैं एसपी अभिनंन्दन,एसओ धर्मेंद्र कुमार देता है झूठी रिपोर्ट ,एसओ ने पत्रकार के खिलाफ भेजी थी फर्जी रिपोर्ट ,पिटाई के मामले में खबर चलाने पर फर्जी रिपोर्ट भेजी,पिआरवी सिपाही द्वारा बेकसूर युवक की पिटाई हुई ,एसओ संत नगर को बचा रहे है एसपी अभिनंदन , सबूत के बाद भी एसओ को बचा रहे एसपी

➡आगरा – ताजमहल में महिला पर्यटक के 8 हजार रुपये हुए गायब, ताजमहल के शौचालय में पर्स से पैसे चोरी का आरोप,शक के आधार पर बिहार की 3 महिला पर्यटकों से पूछताछ ,आरोप की पुष्टि नहीं होने पर पुलिस ने महिलाओं को छोड़ा , सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश जारी , ताजमहल परिसर के अंदर शौचालय के पास का मामला

➡गोरखपुर- सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन,दूर-दूर से फरियाद लेकर आये लोग ,सीएम ने एक-एक करके सबकी सुनी फरियाद ,अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश ,पुलिस प्रसाशन के आलाधिकारी रहे मौजूद ,गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम

➡रायबरेली- वाहन स्वामियों को गाली देते हैं ट्रैफिक पुलिस, गालीबाज ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल, कागज मांगने के नाम पर गाली देने का आरोप,अभद्रता व गाली देने का वीडियो हुआ वायरल , शहर कोतवाली के सिविल लाइन चौराहे का मामला

➡हमीरपुर – ATM मशीन खोलकर युवक ने पार किए लाखों रुपए,मास्टर चाबी लाकर युवक ने खोली थी ATM मशीन ,मशीन के अंदर मौजूद रुपए लेकर युवक हुआ फरार , चोरी का शातिराना अंदाज ATM के CCTV कैमरे में कैद, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास का मामला

➡अयोध्या – प्रदेश का पहला 40 मेगावाट का सोलर प्लांट बनकर हुआ तैयार, अयोध्या की 40 फ़ीसदी बिजली की जरूरत होगी पूरी,165 एकड़ भूमि में 200 करोड़ की लागत से बना प्लांट , माझा क्षेत्र के रामपुर हलवारा गांव में बना सौर ऊर्जा प्लांट

➡गाज़ियाबाद- बैंकेट हॉल में सीलिंग लाइट लगाते समय हादसा, 3 लोग ऊंचाई से नीचे गिरे, 1 की मौत, हादसे में घायल 2 लोगों की हालत गंभीर, वंदना फार्म हाउस में हुई घटना, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के प्रहलादगढ़ी की घटना

➡बागपत- रेलवे ट्रैक पर मिला किसान का शव, ट्रेक पर कटा मिला किसान का शव,ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत , बागपत क्षेत्र के रेलवे मार्ग पर मिला शव

➡बागपत- नलकूपों पर स्मार्ट मीटर लगाने का मामला, किसानों ने स्मार्ट मीटर का किया विरोध,किसानों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने दी चेतावनी ,किसानों ने 5 अक्टूबर को पंचायत की दी चेतावनी, दोघट क्षेत्र के भड़ल गांव में हुआ स्मार्ट मीटर का विरोध

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, उत्तराखंड में दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं-CM,हमारा प्रदेश शांति प्रिया प्रदेश है-सीएम धामी ,अगर कोई माहौल खराब करेगा तो कार्रवाई होगी-CM,संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर होगी भरपाई-सीएम ,नुकसान की भरपाई उन्हीं दंगाइयों से वसूली जाएगी-सीएम, राज्य को एक सख्त कानून की जरूरत है-सीएम, जल्द यह कानून प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा-CM

➡दिल्ली- अरविंद केजरीवाल 👌 दिल्ली के जंतर मंतर जाएंगे, जंतर मंतर पर जनता की अदालत में पहुंचेंगे केजरीवाल,केजरीवाल ने ऐलान किया था की जनता की अदालत में जाएंगे,सीएम पद से इस्तीफा के साथ जनता की अदालत में जाएंगे , सुबह 11 बजे जंतर-मंतर पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल

Related Articles

Back to top button