➡️लखनऊ- कौन थे वो सफेदपोश, लिया था अतीक ने जिनका नाम?,सफेदपोशों का नाम लेना अतीक-अशरफ के लिए काल,माफिया ने 45 सफेदपोशों का लिया है नाम,इनमें से 15 सफेदपोशों के घर ईडी छापा डाल चुकी है,बाकी 30 सफेदपोशों में अधिकांश प्रयागराज,लखनऊ के हैं,एक बड़ा सफेदपोश सत्तारूढ़ दल से जुड़ा हुआ है,कई बड़े उद्योगपति,बिल्डर और कारोबारियों के नाम,विपक्षी पार्टियों के भी सफेदपोशों का लिया था नाम,कौन बंद करना चाहता था अतीक-अशरफ का मुंह?,विनायक ग्रुप के संजीव अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर,बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का भी अतीक ने नाम लिया था,कारों के बड़े डीलर अमित भार्गव भी अतीक के करीबी थे,प्रयागराज के एक और बिल्डर अमित गोयल का भी नाम,इन 45 सफेदपोशों के नामों का खुलासा कब होगा?,अधिकांश कंपनियों में अतीक का बेनामी पैसा था,लखनऊ के भी 4 बिल्डरों के साथ बेनामी पार्टनरशिप थी,सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर.
➡️लखनऊ- गृहकर में घपलों से जुड़ी फाइलें अफसरों ने दबाई,11 हजार फाइल निगम के अफसरों ने दबाई,लेखा परीक्षक ने 91 पत्र लिख मांगी थी फाइलें,3 वर्ष में 91 पत्र लिख मांगी गईं थी फाइलें,नगर निगम अफसरों को 91 पत्र लिख मांगी थी फाइलें,38 पत्र 2021 में लिखे गए जबकि 53 पत्र 2022 में भेजे गए, ऑडिट टीम ने जताई करोड़ो के घोटाले की आशंका,फाइलों को लेकर लिखित आपत्ति भी की जा चुकी है.
➡️लखनऊ- एलडीए बनाता रहा प्लान प्रॉपर्टी डीलरों ने काट दिए प्लॉट,पंचकुला की तर्ज पर टाउनशिप बसाने का है प्लान,एलडीए मोहान रोड पर टाउनशिप बसाने का है प्लान,कलियां खेड़ा और प्यारेपुर गांव में बसेगी टाउनशिप,आसपास की 80 फीसदी जमीन प्रॉपर्टी डीलरों के कब्जे में,120 से अधिक प्रॉपर्टी डीलरों के कब्जे में आस-पास की जमीन,एलडीए बनाता रहा प्लान बिल्डरों ने प्लाट काटके बेच भी दिए,प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत का मामला आया सामने.
➡️लखनऊ- निवेश के लिए जमीन उपलब्ध कराने का काम शुरू,निवेश परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध होगी,सरकार ने जमीन उपलब्ध कराने का काम किया शुरू,यूपीसीडा 11 जिलों में सभी भूखंड उपलब्ध कराएगा,100 से ज्यादा औद्योगिक भूखंड उपलब्ध कराने का काम,ई-नीलामी के तहत निवेशकों को बेची जाएगी भूमि.
➡️लखनऊ- नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन का आज अंतिम दिन,अंतिम दिन भाजपा,कांग्रेस के उम्मीदवार दाखिल करेंगे पर्चा,भाजपा ने 30 वर्ष पुरानी कार्यकर्ता को बनाया महापौर प्रत्याशी,सपा से वंदना मिश्रा,बसपा से शाहीन बानो ने किया है नामांकन,आप उम्मीदवार अंजू भट्ट भी आज ही दाखिल करेंगी पर्चा,कल 193 उम्मीदवारों ने अलग-अलग पदों के लिए किया नामांकन.
➡️वाराणसी- G 20 सम्मेलन की काशी में आज पहली बैठक,G 20 सम्मेलन का मंत्री वीके सिंह ने किया उद्घाटन,वैश्विक कृषि के विकास का नया रोडमैप होगा तैयार,भारत समेत 20 विकासशील देशों में रोडमैप होगा तैयार,सम्मेलन में कृषि,शिक्षा, अनुसंधान मुद्दों पर मंथन,वैज्ञानिकों,प्रतिनिधियों का समूह रविवार को पहुंचा काशी,सम्मेलन में पोषण, खाद्य सुरक्षा को लेकर चर्चा,जलवायु अनुकूल खेती बढ़ाने संबंधी बिंदुओं पर चर्चा,वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर का संदेश भी देंगे,कृषि के क्षेत्र में विकास से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा शुरू,बैठक में मोटे अनाज, बढ़ती आबादी को लेकर मंथन, अन्न मुहैया कराने को लेकर स्थायी खेती पर मंथन,चर्चा में काशी की धरोहरों को भी जानेंगे विदेशी मेहमान.
➡️मुरादाबाद- टिकट कटने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं का हंगामा,भाजपा कार्यालय पर भाजयुमो नेता का घेराव किया,घेराव होने से गुस्साई प्रदेश मंत्री गुस्से से हुई लाल,भाजयुमो प्रदेश मंत्री अंजली चौहान का गुस्सा फूटा,मंत्री से सामने कार्यकर्ता ने कान पकड़कर माफी मांगी,हाथ जोड़ते नजर आये पार्टी कार्यकर्ता अंशुल गुप्ता,कार्यकर्ताओं, नेताओं को हड़काती मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर, प्रदेश मंत्री का वीडियो वायरल, पार्टी ऑफिस पहुंचे थे अगवानपुर पंचायत के कार्यकर्ता,बीजेपी जिला कार्यालय बुद्ध बिहार का मामला.
➡️मेरठ- कांग्रेस ने नसीम कुरैशी को मेयर प्रत्याशी बनाया,मुस्लिम प्रत्याशी के 15 लाख डकार गया नसीम,पैसे मांगने पर नसीम ने कराया फर्जी मुकदमा,20 साल से बीमार महिला समेत परिवार पर केस,जिले में तैनात एक अफसर है नसीम का करीबी,राजस्थान कनैक्शन से नसीम ने लगवाया गैंगस्टर,राजस्थान में सचिन पायलट का करीबी है नसीम,मुस्लिम फैमिली पर जुल्म कर रहा कांग्रेसी नसीम.
➡️अमरोहा- टिकट कटने पर भाजपा नेता ने खाया जहर,मुकेश सक्सेना ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया,परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती,हालत गंभीर,मंडी चौक वार्ड नंबर 27 से हुआ था सभासद का टिकट,जारी हुई प्रत्याशियों की सूची में उनका नाम शामिल था,टिकट कटने से नाराज BJP नेता ने किया जहर का सेवन, 12 साल से अमरोहा नगर से बीजेपी के महामंत्री हैं,नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंडी चौक का मामला.
➡️हापुड़- वाशिंग मशीन में मासूम के शव मिलने का मामला,कब्र खोदकर निकाला गया मासूम बच्चे का शव,पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा शौर्य की मौत का राज,पुलिस ने कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला,तहसीलदार की मौजूदगी में शव निकाला गया,ममेरे भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया था,बाबूगढ़ क्षेत्र के अयादनगर गांव का मामला.
➡️सम्भल- सौतेली माँ द्वारा बेटे की हत्या का मामला, पोस्टमार्टन रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा,मां ने की पीटकर-पीटकर की बेटे की हत्या,बुखार से मौत होने का बहाना बनाया था,पति ने पुलिस को दी तहरीर,सौतेली मां सहित दो महिलायें पुलिस हिरासत में,जिले के थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला.
➡️पीलीभीत- जन संवाद कार्यक्रम में सांसद वरुण गांधी ने बोला हमला,थाने, पेंशन,आवास के लिए आपको रिश्वत देनी पड़ती-वरुण,पीलीभीत में चुनाव जीतने के बाद कॉलोनिया काट रहे- वरुण,सरकार में बैठे अफसरों की नाक के नीचे रिश्वतखोरी-वरुण,अफसरों की नाक के नीचे बिना पैसे काम नहीं होता-वरुण,वो लोग गुलाम हैं जो धर्म के नाम पर वोट देते हैं- वरुण.
➡️ललितपुर- पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या,आरोपी खेत पर उगाता था गांजा करता था सेवन,बेटी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस, सौजना थाना क्षेत्र के लहरन गांव का मामला.
➡️बागपत- करंट लगने से हुई छात्र की मौत,बिजली सफ्लाई करते समय लगा था करंट,छात्र की मौत स परिजनों में मचा कोहराम,सिंघावली अहीर क्षेत्र के पिलाना का मामला.
➡️बागपत- कार और बाइक के बीच हुई टक्कर,हादसे में बाइक सवार की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दोघट क्षेत्र के बामनौली के पास हुआ हादसा.
➡️देहरादून- चीन सीमा को जोड़ने वाले मलारी हाईवे पर वैली ब्रिज टूटा,वैली ब्रिज टूटने से सेना और ग्रामीणों से टूटा संपर्क,मलबे से भरा ट्रक गुजरते समय अचनाक टूटा ब्रिज,ब्रिज टूटने से अचानक पुल ट्रक समेत नदी में जा गिरा,सेना-सीमावर्ती 6 गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही भी बाधित.
➡️देहरादून- एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने प्राइड रैली निकाली,परेड ग्राउंड से शुरू की गई प्राइड रैली,कनक चौक,बुद्धा चौक से होते हुए परेड ग्राउंड पहुंची,दुनिया में हमारे समुदाय का भी अतीत है-LGBT,’हमें भी अन्य लोगों की भांति सुविधाएं मिलनी चाहिए’,हम चाहते हैं कि समाज की सोच बदले-LGBT.
➡️देहरादून- आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार,अधिकारियों ने किया करोड़ों का घोटाला,विजिलेंस कर रही मामले की पूरी जांच,नियुक्तियों में गड़बड़ी मामले में केस दर्ज,कुछ अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
➡️दिल्ली- यूपी में एनकाउंटर मामलों को लेकर SC में याचिका,सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई,रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई,याचिका में 2017 से अब तक के एनकाउंटर की जानकारी,उत्तर प्रदेश में अब तक 183 एनकाउंटर हुए-याचिकाकर्ता,वकील विशाल तिवारी ने याचिका दाखिल की है.
➡️दिल्ली- सपा नेता आजम खान बिगड़ी तबीयत,आजम खान को अस्पताल में कराया गया भर्ती,सर गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती,सुबह करीब 3 बजे अस्पताल में कराया गया भर्ती,कल शाम रोज़ इफ्तार के बाद तबियत बिगड़ी,आज़म का पहले हार्ट का ऑपरेशन हुआ था,अब हार्निया और पैर में गैंरीन की समस्या,परिवार के सदस्य भी सर गंगाराम अस्पताल में मौजूद.