उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 22.01.2025

➡मुंबई – बॉम्बे हाईकोर्ट का ED को तगड़ा झटका, बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक लाख का जुर्माना लगाया , ED जैसी एजेंसियां कानून के दायरे में रहकर काम करें – HC, नागरिकों को परेशान करना बंद करें- हाईकोर्ट, एजेंसियों को कड़ा संदेश भेजे जाने की आवश्यकता- HC, न्यायमूर्ति मिलिंद जाधव की कोर्ट ने लगाया जुर्माना

➡लखनऊ – इटौंजा में जमीनी विवाद को लेकर बवाल, कल देर रात जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर, कुंवर बीरेंद्र सिंह और अवधेश कमल अवस्थी के बीच विवाद, नगर पंचायत चेयरमैन हैं अवधेश कमल अवस्थी, राजा बीरेंद्र सिंह की कोठी पर हमला और पथराव किया, इटौंजा थाना क्षेत्र के कस्बा इलाके की घटना

➡लखनऊ – घर में घुसकर युवक ने युवती का गला रेता, खून से लथपथ युवती को ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती, पूर्व विधायक हरगोविंद सिंह के खाली मकान में रहती थी पीड़िता , पूर्व विधायक के घर झाड़ू पोछा करती थी पीड़िता नसरीन, ग्रामीणों को आता देख आरोपी बाइक छोड़कर भागा, पुलिस आरोपी युवक को पकड़ने का कर रही प्रयास, मड़ियांव थाना क्षेत्र के शंकर पुर्वा गांव की घटना

➡लखनऊ – डायलिसिस के इंतजार में बैठे मरीज की मौत, बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस का इंतजार कर रहे थे, अमेठी से आए 22 वर्षीय फारुख की हुई मौत, डायलिसिस न होने से बलरामपुर अस्पताल में मौत, स्टाफ ने आनन फानन में मरीज को इमरजेंसी में पहुंचाया, डॉक्टरों की टीम ने मरीज को मृत किया घोषित

➡गोरखपुर – गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने गौ-सेवा की, गौवंशों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुलारा, सुबह भ्रमण के दौरान गौशाला पहुंचे थे मुख्यमंत्री

➡प्रयागराज – महाकुंभ नगर में प्रेसवार्ता करेंगे सीएम योगी, त्रिवेणी संकुल अरैल पर 1 बजे पीसी करेंगे सीएम, कैबिनेट बैठक के बाद प्रेसवार्ता करेंगे सीएम योगी

➡प्रयागराज – महाकुंभ में आज होगी यूपी कैबिनेट की बैठक, सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक , महाकुंभ में 12 बजे शुरू होगी कैबिनेट की बैठक, कैबिनेट के बाद सीएम संगम में लगाएंगे डुबकी, अपने मंत्रियों के साथ संगम में लगाएंगे डुबकी , सीएम मंत्रियों के साथ संगम में स्नान एवं पूजन करेंगे, लगभग 11.25 बजे प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में मंत्रिमंडल की बैठक होगी, बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, शाम 5.5 बजे प्रयागराज से लखनऊ रवाना होंगे सीएम, कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, औद्योगिक विकास, नगर विकास विभाग से जुड़े प्रस्ताव , आवास, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा के प्रस्ताव, गृह विभाग से जुड़े प्रस्ताव कैबिनेट में रखे जाएंगे

➡प्रयागराज – महाकुंभ में आईआईटी बाबा अभय सिंह का बयान, भूतों के साथ बैठ कर पीता हूं चाय- आईआईटी बाबा, भूतों से मेरी लगातार बात होती है- आईआईटी बाबा, मुझे श्मशान में सुकून मिलता है- आईआईटी बाबा, इंसान से बड़ा भूत कोई नहीं है- आईआईटी बाबा, आज के समय में सबसे ज़्यादा खतरनाक इंसान है-बाबा, श्मशान में बैठ कर करता हूं तंत्र मंत्र की साधना-बाबा , भगवान ही भगवान होता है, बाबा भगवान नहीं होते-बाबा, फिल्म थ्री इडियट्स से बहुत कुछ सीखा-आईआईटी बाबा

➡मेरठ – 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर कादिर बड्डा का मामला, कादिर बड्डा को जमानत देने वाला यूनुस हुआ गिरफ्तार, फरारी के बाद बड्डा का सरेंडर न होने पर हुई गिरफ्तारी, कादिर बड्डा ने बुलंदशहर, मेरठ जेल का वीडियो पोस्ट किया, कादिर बड्डा के मेरठ जेल के फोटो सोशल मीडिया पर है, बीजेपी के प्रदेश स्तरीय नेता का भतीजा है कादिर बड्डा, बड्डा पर हत्या, रंगदारी, फायरिंग, किडनैप के मुकदमें हैं, फायरिंग के मामले में गोली लगने के बाद जेल गया था

➡दिल्ली – पीएम मोदी दिल्ली के कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधा संवाद, मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में संवाद करेंगे पीएम, दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री करेंगे कार्यकर्ताओं से संवाद

➡देहरादून – यूसीसी पोर्टल पर साढ़े तीन हजार पंजीकरण, यूसीसी पोर्टल के लिए की गई थी मॉकड्रिल, 3500 से अधिक डमी लोगों ने किया पंजीकरण, मॉकड्रिल के जरिए परखी गई थीं सभी तैयारियां

➡कोटद्वार – बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने बड़ा बयान दिया, भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वालों पर बोले बलूनी, भाजपा से बागी नेताओं के लिए कोई जगह नहीं-बलूनी, ‘भाजपा से बागी होने वाले नेताओं के लिए जगह नहीं’, ‘उनके लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद होंगे’, ‘किसी भी कीमत पर अब पार्टी में नहीं लिया जाएगा’

Related Articles

Back to top button