उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें……03.04.2025

➡लखनऊ- निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू, वसूली के आरोपों में निलंबित किए गए हैं अभिषेक प्रकाश, अभिषेक प्रकाश के खिलाफ विजिलेंस ने गोपनीय जांच शुरू की, CM योगी आदित्यनाथ के आदेश पर आय-व्यय का मूल्यांकन, अभिषेक के कार्यकाल के दौरान आय-व्यय का मूल्यांकन हो रहा, अभिषेक ने कार्यकाल के दौरान कई ज़िलों में जमीन खरीदी- सूत्र, उनके और रिश्तेदारों के नाम पर अवैध संपत्तियों के भी आरोप, आरोप पुष्ट होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा

➡रायबरेली- जहर खाकर आत्महत्या का महिला ने किया प्रयास, पति पत्नी के बीच हुई थी मामूली कहासुनी, कहासुनी से आहत पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में करवाया गया एडमिट, इलाज के दौरान वॉर्ड से महिला को लेकर परिजन फरार, डॉक्टर और स्टाफ ने पुलिस को दी सूचना, शहर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर की निवासी महिला

➡सीतापुर – ज्वैलर की दुकान में चोरी की वारदात, 8 लाख नगदी समेत 15 किलो चांदी चोरी, दुकान का शटर तोड़ अंदर घुसे थे चोर, सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, विधायक ज्ञान तिवारी व्यापारी की दुकान पहुंचे, पुलिस को जल्द खुलासा करने के दिए निर्देश, थानगांव थाना इलाके का मामला

➡कन्नौज- अज्ञात वाहन से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, हादसे में घायल हुए थे बाइक सवार पांच लोग, अन्य सभी घायलों का उपचार जारी, पत्नी, बच्चों के साथ ससुराल से घर जा रहा था युवक, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ठठिया के पिपरौली गांव के पास की घटना

➡अमरोहा – भारत समाचार की खबर का असर, मनरेगा फर्जीवाड़े में DM निधि गुप्ता की बड़ी कार्रवाई, प्रकरण में 8 अधिकारी-कर्मचारी को किया निलंबित, आठों पर FIR दर्जकर विभागीय कार्रवाई के आदेश, क्रिकेटर शमी की बहन की सास से होगी 8.68 लाख की वसूली, ग्राम प्रधान गुले आयशा के खाते सीज किये गए, शमी की, बहन-बहनोई ने लिए मनरेगा मजदूरी के रुपये, जांच में दोषी पाए जाने पर होगी रुपयों की रिकवरी, 3 ग्राम पंचायत अधिकारी, अकाउंटेंट, एपीओ, 8 कर्मचारी निलंबित , जोया ब्लॉक के गांव पलौला का मामला

➡बाराबंकी- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, निखिल ने फार्म हाउस में लूट को दिया था अंजाम, वारदात में अन्य साथी भी थे शामिल, कार,तमंचा, कारतूस, 8 हजार रुपये भी बरामद, रामनगर थाना क्षेत्र के बोहनिया पुलिया के पास मुठभेड़

➡रायबरेली- फर्जी आधार, वोटर आईडी बनाने का मामला आया सामने, नाबालिगों को बालिग बनाकर योजनाओं में धांधली का खेल, नाबालिग से बालिक बने बच्चे सरकारी सुविधाओं का ले रहे लाभ, जन्म प्रमाणपत्र से बने आधार कार्ड पर वोट भी डाल सकते युवा, जनसुविधा केंद्र संचालक ने बनाए फर्जी दस्तावेज, फ़र्ज़ी प्रमाण, आधार कार्ड की डीएम से हुई थी शिकायत, डीएम ने जांच टीम की गठित, सीडीओ करवा रहे जांच, सरकारी स्कीम का बेनिफिट लेने की कोशिश की गई-सीडीओ, जांच रिपोर्ट मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी-सीडीओ, ऊंचाहार के रोहनिया ब्लॉक स्थित जनसुविधा केंद्र का मामला

➡बरेली- दुष्कर्म के बाद महिला को गोली मारने का मामला, गोली मारने के पीछे महिला ही निकली मास्टरमाइंड , अपने दो साथियों के साथ मिलकर रची थी फर्जी घटना, मेयर उमेश गौतम और बेटे पार्थ को फंसाने की थी साजिश, 2022 में मेयर के खिलाफ रेप का कराया था फर्जी मुकदमा, घटना के बाद उमेश को बदनाम कर वसूली की थी तैयारी, जांच के बाद एसपी सिटी और सीओ सिटी ने किया खुलासा, महिला और उसके एक साथी को किया गिरफ्तार, एक फरार, कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी उद्यान के पास मिली थी महिला

➡ललितपुर- मासूम से बर्बरता की घटना से पूरा गांव हैरान, निजी अंग समेत शरीर को किशोर ने दांतों से चबाया, मासूम की इलाज के दौरान झांसी में हुई मौत, घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था मासूम दिव्यांग , शरीर पर पांच जगह दांत से काटने के गहरे निशान, विक्षिप्त किशोर ने मासूम के प्राइवेट पार्ट में काटा, झांसी में मासूम बच्चे का कराया गया पोस्टमार्टम, ललितपुर के जखौरा क्षेत्र की घटना

➡संभल – ग्रामीण की शिकायत पर हुआ बड़ी घटना का खुलासा, ग्रामीण को बहला फुसलाकर ले गए थे गिरोह के सदस्य , तांत्रिक क्रिया के बहाने ले जाकर करने लगे हत्या का प्रयास, तांत्रिक क्रिया और यौन शोषण कर ठगी करने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने गिरोह के 14 आरोपियों को किया गिरफ़्तार, गिरफ्तार आरोपी करते थे तांत्रिक क्रिया के बहाने यौन शोषण, युवतियों और युवकों को फंसाने के लिए बना रखा था गिरोह, आरोपियों में दो आरोपियों ने दर्जनों युवतियों को बनाया है शिकार, गिरोह के सदस्यों के मोबाइल से मिले युवतियों के फोटो, वीडियो

➡प्रयागराज- UP बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा, 20 से 30 अप्रैल के बीच रिजल्ट आने की संभावना, 24 फरवरी से 12 मार्च तक परीक्षा हुई थी आयोजित, 261 केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन कार्य, कंट्रोल रूम की ऑनलाइन निगरानी में हुआ मूल्यांकन

➡मथुरा – आय के मामले में मथुरा नगर निगम नम्बर वन, नगर आयुक्त शशांक चौधरी की हो रही प्रशंसा, 88.41 करोड़ की आय के साथ मुकाम हासिल किया, सरकार से 225 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का तोहफा मिलेगा, कई महानगरों को मथुरा नगर निगम ने पछाड़ा, 17 नगर निगम में आय के मामले में मथुरा सबसे आगे, रैंकिंग सूची जारी होने के बाद अधिकारी, कर्मचारी खुश

➡बाराबंकी- सामान लेकर वापस लौटते समय बाइक में भिड़ंत, बाइक सवार दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल, घायलों को ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में कराया भर्ती , हाइवे के किनारे दुकान पर सामान लेने के बाद हादसा, युवक हैदरगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रहा था, लोनी कटरा क्षेत्र के गौरिया का पुरवा मोड़ का मामला

➡बरेली- दारोगा, सिपाही पर दबंगों नें लाठी डंडे से किया हमला, मुकदमे का मौके पर मानचित्र बनाने गई थी पुलिस टीम, मानचित्र बनाने के दौरान दबंगों ने किया हमला, पुलिस ने अरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, आरोपी अनुज और उसकी पत्नी अमनदीप गिरफ्तार, भुता थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव की घटना

➡देहरादून- चारधाम यात्रा को लेकर पशुपालन विभाग की तैयारी, केदारनाथ तक पहुंचने के लिए घोड़े-खच्चर भी विकल्प, 12 घोड़े, खच्चरों में एक्वाईन इन्फ्लुएंजा वायरस की पुष्टि, रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संभावना, मामले पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी जानकारी, घोड़े-खच्चरों की स्थिति के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे, जिन पशुओं में वायरस की पुष्टी, उन्हें क्वारंटीन किया है

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट, श्रीलंका दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, मेरी श्रीलंका यात्रा 4 से 6 तारीख तक होगी- PM,. राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की भारत यात्रा, उनकी सफल यात्रा के बाद मेरी ये यात्रा हो रही- पीएम, हम भारत-श्रीलंका के आपसी संबंधों की समीक्षा करेंगे, साथ ही सहयोग के नए अवसरों पर भी चर्चा करेंगे, मैं वहां होने वाली बैठकों का इंतजार कर रहा हूं- PM

➡दिल्ली- लोकसभा में ओवैसी ने वक्फ बिल की कॉपी फाड़ी, चर्चा के दौरान AIMIM सांसद ने बिल की कॉपी फाड़ी, मैं वक्फ संशोधन बिल का विरोध करता हूं- ओवैसी, सरकार हमें गलत जानकारी दे रही है- ओवैसी, इस बिल से मुसलमानों का भला नहीं- ओवैसी, वक्फ बिल मुसलमानों के साथ अन्याय- ओवैसी, ये अनुच्छेद 25,26 का भी उल्लंघन- ओवैसी, ओवैसी के बिल फाड़ने पर जगदंबिका पाल बोले, ओवैसी ने विधेयक फाड़कर असंवैधानिक काम किया है, उनसे पूछना चाहता हूं कि विधेयक क्यों फाड़ दिया- जगदंबिका

➡अमेरिका- डोनाल्ड ट्रम्प ने की रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा, ट्रम्प के ऐलान का एशियाई बाजारों में दिखा असर, जापान के बाद भारतीय बाजार में भी भारी गिरावट, मार्केट खुलते ही गिफ्ट निफ्टी 350 प्वाइंट लुढ़क गई, सेंसेक्स भी 800 प्वाइंट नीचे गिर गया है, निक्केई शेयर इंडेक्स गुरुवार को 4.6% तक गिरा, निक्केई 3,102 पहुंचा, ये 8 महीनों में सबसे निचला स्तर

➡दिल्ली- आज राज्यसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, राज्यसभा में दोपहर 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजीजू करेंगे पेश बिल, बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय, बिल पेश के दौरान राज्यसभा में हो सकता है हंगामा.

Related Articles

Back to top button