उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 02.08.2024

➡लखनऊ- लोकायुक्त की वर्ष 2021 की रिपोर्ट विधानसभा में पेश , बाराबंकी के 3 पूर्व DM समेत 6 अफसरों पर कार्रवाई की संस्तुति, IAS अखिलेश तिवारी, उदयभान त्रिपाठी पर कार्रवाई की संस्तुति, डॉ आदर्श सिंह, संजय कुमार सिंह यादव पर कार्रवाई की संस्तुति, IAS रत्नेश सिंह और अनमोल सिंह पर भी कार्रवाई की संस्तुति.

➡लखनऊ- मौजूदा विद्युत कनेक्शन पर मुफ्त लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर , यूपी पावर कारपोरेशन ने जारी किया आदेश , बिना किसी शुल्क के घरों पर लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, भारत सरकार की संस्था NABL कर रही रैंडम चेकिंग, स्मार्ट मीटर लगाने से पहले किए जा रहे तीन टेस्ट, CPRI और ERDA टेस्ट पास होने के बाद ही मीटर खरीद.

➡देवरिया- पूर्व प्रबंधक के बेटे पर लगे गंभीर आरोप, स्कूल के शिक्षकों ने लगाए गंभीर आरोप, छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप, फीस में अवैध वसूली, दबंगई का भी आरोप, पूर्व प्रबंधक के बेटे हैं अर्जुन राव, अर्जुन की पत्नी स्कूल में है लिपिक, कभी नहीं आती स्कूल, घर बैठे लेती है वेतन, पत्नी का हस्ताक्षर करते हैं अर्जुन राव, अभिभावकों ने भी अर्जुन पर लगाए आरोप, शिक्षकों ने DM,SP से कार्रवाई की मांग की, गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज महुआ पाटन तरकुलवा का मामला.

➡कन्नौज – परिवहन मंत्री को लिखा वायरल पत्र बना चर्चा का विषय, पत्र में परिवहन विभाग के आरआई की हुई है शिकायत, एआरटीओ ने बताया शिकायती पत्र को फर्जी, स्कूल प्रबंधकों ने परिवहन मंत्री को भेजा पत्र, पत्र के जरिये आरआई पर लगाए कई गंभीर आरोप, आरआई ने लगे आरोपों के बारे में बोलने से किया इंकार.

➡बागपत – दबंगों ने एक परिवार किया जानलेवा हमला, मारपीट और पथराव में बुजुर्ग की हुई मौत, मारपीट में 1 की मौत, एक गंभीर घायल, मृतक के परिजनों ने हत्या का लगाया आऱोप, पड़ोसियों पर हत्या करने का लगाया आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, शहर कोतवाली क्षेत्र के माता कॉलोनी की घटना.

➡मिर्जापुर – देश का दूसरा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ड्रैगन फ्रूट, 11 करोड़ 72 लाख की लागत से होगा निर्माण, सेंटर बनने के बाद नर्सरी, ड्रैगन फ्रूट प्रोडक्शन के लिए टिशू, कल्चर लैब के साथ लाभार्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, बेंगलुरु के बाद दूसरा यूपी के मिर्जापुर में मिली स्वीकृति, मड़िहान के देवरी कला गांव में खुलेगा सेंटर.

➡बरेली- जिले में 38 मलेरिया के मामले आए सामने, जिला अधिकारी ने किया गांव का निरीक्षण, गांव में पीड़ितों को मच्छरदानी,दवाई दिलवाई, एंटी लार्वा के छिड़काव,सफाई के भी दिए निर्देश, DM के साथ सीडीओ सीएमओ, एसडीएम रहे मौजूद, शाही थाना क्षेत्र के गोहाना गांव अचानक पहुंचे DM.

➡ग्रेटर नोएडा – चोरों ने ताला तोड़कर NRI के घर में बोला धावा, लाखों की नक़दी,ज्वेलरी क़ीमती सामान लेकर फ़रार, दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी में क़ैद, नक़ाबपोश चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, सोसायटी की सिक्योरिटी सिस्टम पर उठे सवाल, अमेरिका छुट्टी मनाने गया हुआ था पीड़ित परिवार, सूरजपुर थाना क्षेत्र के पैरामाउंट फोरवील के विला की घटना.

➡मऊ – सिविल कोर्ट अधिवक्ता ने लगाया आरोप, जिला अस्पताल में गलत जांच रिपोर्ट देने का आरोप, अपने पिता के इलाज के लिए पहुंचा था जिला अस्पताल, डॉक्टर ने युवक के पिता की किडनी को बताया फेल, इलाज के लिए लखनऊ मेदांता अस्पताल गया पीड़ित, मेदांता अस्पताल की जांच रिपोर्ट में बताया ठीक, जिला अस्पताल, वेदांत अस्पताल की रिपोर्ट में अंतर, अधिवक्ता विवेक सिंह ने अस्पताल पर लगाए आरोप.

➡आगरा – नामी कंपनियों के बिक रहे मशीन के नकली पार्ट्स, पुलिस और कंपनी के अधिकारियों की छापेमारी, बेलनगंज स्थित बाजार में दुकानों,गोदाम में छापेमारी, दुर्गा मशीन टूल्स दुकान से नकली पार्ट्स बरामद, बड़ी मात्रा में माल बरामद, कई जगह हुई छापेमारी, बॉस कंपनी के नाम के बेचे जा रहे थे नकली कार्बन ब्रश, कंपनी के अधिकृत अधिकारियों को मिली थी सूचना, दुर्गा मशीन टूल्स संचालक पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू, थाना छत्ता बेलनगंज बाजार का मामला.

➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, 11 सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे सचिवालय, पंचायती राज विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक, बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, बैठक में शासन के उच्च अधिकारी रहेंगे मौजूद, सचिवालय में सुबह 11:30 शुरू होगी बैठक.

➡दिल्ली- नीट पेपर लीक मामले में SC में सुनवाई आज, नीट पेपर लीक मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, CBI ने 13 लोगों को बनाया आरोपी, मामले में अब तक 40 आरोपी गिरफ्तार किए गए..

Related Articles

Back to top button