
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 1 हजार एकड़ जमीन रिजर्व की गई – सीएम, 7 में से एक पार्क यूपी में बन रहा – सीएम, लखनऊ-हरदोई सीमा पर होगी स्थापना- सीएम, यूपी बहुत बड़ा उपभोक्ता बाजार है- सीएम योगी, पूरे देश में 7 टेक्सटाइल पार्क बनने हैं- सीएम योगी, इंवेस्टर्स का समय और पैसा बर्बाद नहीं होगा- सीएम, हम निवेशकों का पूरा ख्याल रख रहे हैं- सीएम योगी, निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो- सीएम, उत्तर प्रदेश में निवेश का अच्छा माहौल – सीएम, हम लोगों ने जो कहा वो करके दिखाया – सीएम, उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा उपभोक्ता बाजार है – सीएम, वाराणसी की साड़ी दुनिया में फेमस है- सीएम योगी, काशी-भदोही-मिर्जापुर सिल्क कलस्टर – सीएम योगी, यूपी टेक्सटाइल का हब बन सकता है- सीएम योगी, 700 करोड़ रुपए के 2 एमओयू आज किए गए , बांग्लादेश रेडीमेड की दुनिया में छाया है – सीएम, बांग्लादेश की आबादी 16 करोड़ है- सीएम योगी, यूपी क्यों नहीं रेडीमेड हब बन सकता- CM योगी, रोड कनेक्टिविटी में यूपी में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे
➡लखनऊ- कल कानपुर के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी, कल 11 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम, कल 11.30 बजे चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करेंगे, कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी, कल 12 बजे सरसैयाघाट में समीक्षा बैठक करेंगे CM, जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक करेंगे, 2 बजे बिठूर महोत्सव के लिए रवाना होंगे सीएम
➡लखनऊ- UPPCL के चेयरमैन आशीष गोयल ने दिए निर्देश, विद्युत भार को लेकर टेस्टिंग करने के दिए निर्देश, सप्लाई कोड में दिए गए प्रावधानों के तहत टेस्टिंग , 5 MVA से 10 MVA संयोजन के मीटर की 6 माह में 1 बार टेस्टिंग, 10 MVA से अधिक संयोजन की 3 माह में 1 बार टेस्टिंग, अन्य HT संयोजनों की एक वर्ष में 1 बार टेस्टिंग अनिवार्य, सिंगल फेज मीटर की 5 वर्ष में 1 बार टेस्टिंग अनिवार्य
➡बलरामपुर- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने दी सजा, 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 11000 रुपये दंड की सजा, थाना कोतवाली उतरौला में दर्ज हुआ था मुकदमा, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा, बलरामपुर के थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र का मामला
➡मथुरा – गोवेर्धन चौराहा पर डग्गामार वाहनों का आतंक, अवैध टैक्सी स्टैंड, ठेकेदारों से परेशान सवारियां, सवारियों को अपनी गाड़ियों में बैठाने का संघर्ष, बैठाने के चक्कर में चालक करते हैं खींचातानी, चौराहे पर लगी ट्रैफिक पुलिस का नहीं है ध्यान, ट्रैफिक पुलिस के संरक्षण में अवैध टैक्सी चालकों का आतंक
➡कुशीनगर – पिटाई में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत , जमीन में कूड़ा फेंकने से मना करने पर हुआ था विवाद , बगल के लोगों पर 19 मार्च को युवक की पिटाई का आरोप, पिटाई से बुरी तरह घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, 3 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज , गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार , तमकुही राज थाना क्षेत्र के लतवा मुरलीधर गांव का मामला
➡बुलंदशहर- पूर्व सभासद को गोली मारकर हमलावर फरार, दुकान बंद करके घर पहुंचे थे पूर्व सभासद, घर के गेट पर ही मारी हमलावर ने गोली, नन्ने सैनी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पीड़ित पर पहले भी हुआ था जानलेवा हमला, पुलिस ने मामले में करा दिया था समझौता, सरेआम गोलीकांड से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज की FIR, कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र मोहल्ला पाठक की घटना
➡जौनपुर – 3 सगी बहनों का एक साथ हुआ पुलिस में चयन, बधाई देने पहुंचे कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, होनहार बेटियों को घर पर बधाई देने वालों का तांता, जौनपुर में एक परिवार ने अनूठी उपलब्धि हासिल की, मड़ियाहू तहसील के महमदपुर अजोशी गांव की बहनें, तीनों बहनों ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की, स्वतंत्रता सेनानी इंद्रपाल चौहान की पौत्रियां हैं तीनों बहनें , खुशबू, कविता और सोनाली आरक्षी के पद पर चयनित
➡आगरा – संविदा कर्मियों को हटाने पर भड़के विधायक, XEN कार्यालय के बाहर बैठे विधायक छोटेलाल, विद्युत अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, जमीन पर बैठे विधायक को मनाते दिखे अधिकारी, MLA छोटेलाल के जमीन पर बैठने का वीडियो वायरल, फतेहाबाद विधानसभा से BJP विधायक हैं छोटेलाल वर्मा, फतेहाबाद क्षेत्र के XEN कार्यालय तृतीय का मामला
➡प्रयागराज – माफिया अशरफ के साले सद्दाम की रील वायरल, कोर्ट में पेशी के दौरान बनाया गया वीडियो वायरल , वीडियो के बैकग्राउंड में धमकी भरा गाना भी लगाया, इस गाने का बोल “यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे” है, 14 सेकेंड का वीडियो इंस्टाग्राम पर किया गया अपलोड, माफिया अशरफ का साला सद्दाम बदायूं जेल में है बंद
➡बरेली- दुर्गा ब्रिक फील्ड ईंट भट्ठे पर हादसे का मामला, दबे हुए आधा दर्जन लोगों को निकाला गया, आधा दर्जन JCB से चल रहा राहत, बचाव कार्य, ईंट की दीवार गिरने से दब गए थे भट्ठा मजदूर, मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद, घायल मजदूरों का मीरगंज CHC में चल रहा इलाज, मीरगंज थाना क्षेत्र के नेश्नल हाईवे पर हुआ हादसा
➡रायबरेली- शादी के एक महीने बाद ही दुल्हन जेवर लेकर फरार, ससुराल, मायके से जेवरात और नगदी लेकर फरार, मायका, ससुराल पक्ष ने पुलिस से की लिखित शिकायत, प्रेमी शिवकरन, साथी पर दुल्हन को भगाने का आरोप, काजल के पति अरूण ने SP से लगाई न्याय की गुहार, सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे फैजूलाला का पुरवा का मामला
➡बाराबंकी – प्रतिष्ठित कूरियर सर्विस के ऑफिस में चोरी, शातिरों ने शटर तोड़कर चोरी को दिया अंजाम, आफिस इंचार्ज के आफिस खोलने पर जानकारी, ग्राहकों को डिलीवर होने वाले कूरियर के पैकेट पार, लगभग डेढ़ लाख की नगदी पर भी किया हाथ साफ, बेखौफ चोरों ने बजाज शोरूम को भी बनाया निशाना, जाते समय सीसीटीवी डीवीआर को लेकर हुए फरार, सूचना पाकर पहुंची रामनगर पुलिस जांच में जुटी, कोतवाली रामनगर क्षेत्र ब्लॉक ऑफिस के पास की घटना
➡वाराणसी- BHU के कुलपति आवास के बाहर धरने पर दलित छात्र, धरने पर बैठे छात्र के रोने का वीडियो हुआ था वायरल, सामान्य में दूसरा रैंक आने के बाद भी एडमिशन नहीं, मालवीय शांति अध्ययन केंद्र में शोध के लिए आवेदन, 7 सीट में मात्र 4 पर हुआ एडमिशन, 3 सीट रिक्त, छात्र एडमिशन के लिए लगा रहा है गुहार
दिल्ली से चंदौली सांसद ने छात्र का दिया साथ, सदन में छात्र के व्यथा को उठाने का दिया आश्वासन, फोन पर छात्र से की बात, न्याय का दिया आश्वासन, सपा की बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने की मुलाकात
➡गोरखपुर- CO खजनी की सर्किल में तैनात मुंशी का कारनामा, मुंशी शनि चौधरी का कारनामा आया सामने, मुंशी चार्जशीट पर कर रहा था SP साउथ के हस्ताक्षर, 2 मामलों में विवेचना के बाद SP साउथ के साइन होने थे, खुद साइन कर पैरोकार से चार्जशीट दाखिल करने भेजा, कोर्ट में पेशकार ने साइन देख शक होने पर वापस किया, पेशकार ने SP को हस्ताक्षर के बारे में दी जानकारी, फाइल मांगकर देखने पर SP खुद भी हैरान रह गए, निलंबित करने के साथ ही मुंशी पर केस दर्ज किया, शनि चौधरी 2 साल से खजनी CO ऑफिस में तैनात है.
➡उन्नाव – गाली गलौज का विरोध करना पड़ा महंगा, विरोध करने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, सिर फटने से कई लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज किया मुकदमा, बांगरमऊ पुलिस ने 4 के खिलाफ दर्ज किया केस , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के चहलहा गांव का मामला
➡मुजफ्फरनगर – फर्जी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, डिलीवरी के दौरान दोनों की मौत पर हंगामा, फर्जी डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप, पुलिस, स्थानीय स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जच्चा-बच्चा की मौत से परिवार में कोहराम, पुलिस ने महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया, बुढ़ाना कोतवाली के DAV रोड का मामला
➡मेरठ – ब्रह्मपुरी में सौरभ कुमार की खौफनाक हत्या का मामला , मुस्कान और साहिल की लोकेशन वेरिफिकेशन शुरू , हिमाचल के कई शहरों में निकली मेरठ पुलिस की टीमें, शिमला, कसोल और मनाली में रहे हैं मुस्कान और साहिल, कत्ल करने के बाद 13 दिनों तक मुस्कान ने मनाया हनीमून, साहिल के साथ बर्थडे, होली, हनीमून सेलिब्रेशन की तस्वीरें आईं
➡बांदा- पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह बांदा मंडल कारागार शिफ्ट, भाई नीलू यादव को कौशांबी जेल किया गया शिफट, सगे भाई नवाब और नीलू यादव कन्नौज जेल से शिफ्ट, दोनों सुबह चुपचाप बाहरी जिलों में किए गए हैं शिफ्ट, नवाब पर किशोरी ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, बड़ी संख्या में मुलाकातियों के आने के कारण हुई शिफ्टिंग
मैनपुरी – गांव की पंचायत में प्रधान को नहीं पसंद आई ऊंची आवाज, पीड़ित के गले पर लात रखकर जमकर लात घूंसे से पीटा , प्रधान पति ने ऊंची आवाज़ में बात करने वाले को पीटा, पत्नी से ऊंची आवाज़ में बात करने पर दी तालिबानी सज़ा, पीड़ित को लात-घूंसे से जमकर पीटने का वीडियो वायरल, दबंग हिस्ट्रीशीटर अवनीश के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज , हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की , थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम अवाजपुर मुडोसी की घटना
➡जालौन- विकास कार्यों में धांधली पर कदौरा की पूर्व BDO सस्पेंड, प्रतिभा शल्य को शासन ने सस्पेंड किया, एक काम का 2 बार भुगतान करने का किया था प्रयास, कालपी MLA विनोद चतुर्वेदी ने DM से की थी शिकायत, उपायुक्त श्रम रोजगार की जांच में दोषी मिलीं प्रतिभा.