उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:00 बजे तक की बड़ी खबरें……….* 11.05.2024

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,लोगों का भरोसा बीजेपी पर बढ़ा है- ब्रजेश पाठक ,विभिन्न दलों के लोग BJP में आ रहे- ब्रजेश पाठक , रायबरेली में राहुल गांधी की हार होने जा रही- पाठक

➡लखनऊ- मंत्री JPS राठौर का बयान,4 जून के बाद विपक्ष एक चौराहे पर खड़ा होगा- राठौर , इंडिया गठबंधन 4 जून के बाद समाप्त होगा- राठौर, लोकसभा चुनाव में भाजपा की लहर चल रही- राठौर

➡लखनऊ- पूर्व विधायक ओपी दुबे ने दिया इस्तीफा, सपा के बदलापुर से विधायक रहे ओपी दुबे, सपा अध्यक्ष को ओपी दुबे ने इस्तीफा भेजा

➡लखनऊ- लखनऊ में तेज आंधी, तूफान, राजधानी लखनऊ में बारिश की संभावना

➡अमरोहा – अमरोहा में हार्ट अटैक से 3 लोगों की मौत, शादी से पहले ही दुल्हन की हुई मौत , शव के सुपुर्द-ए-खाक होने से बुआ की मौत, गम के चलते बुआ की भी हुई मौत, दूसरी जगह, बारात की चढ़त हो रही थी, बग्गी चलाने वाले के सीने में हुआ दर्द, हुई मौत

➡प्रयागराज – गैंगस्टर बच्चा पासी के 2 गुर्गे गिरफ्तार, धूमनगंज पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, 5 लाख की रंगदारी मांगने पर हुई गिरफ्तारी, बच्चा पासी और उसके 4 गुर्गों पर केस दर्ज, वाराणसी निवासी महिला ने दर्ज कराया था केस

➡बदायूं – SBI के एटीएम में लगी संदिग्ध हालत में आग , आग लगने से लाखों रुपए जलकर हुए राख,लोगों ने दी थाना कादर चौक पुलिस को सूचना ,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू ,एटीएम में रखा कैश करीब 11-12 लाख जले, कादरचौक क्षेत्र के उसहैत रोड के पास की घटना

➡नोएडा – नोएडा में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया, डॉक्टर सुरभी से 46 लाख रुपए की हुई ठगी, करीब 24 घंटो तक सुरभी को किया डिजिटल अरेस्ट, ठग खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का बता रहा था अधिकारी , फेडेक्स कूरियर सर्विस से कॉल कर ठगी को अंजाम दिया, सुरभी को मनी लांड्रिंग केस में फंसाने को लेकर धमकाया, साइबर क्राइम थाने में पीड़ित ने दर्ज कराई FIR

➡फर्रुखाबाद – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रोड शो हुआ कैंसिल , कार्यकर्ताओं में रोड शो कैंसिल होने से छाई मायूसी, चौथे चरण का चुनाव प्रचार आज 5 बजे से हो जायेंगा बंद

➡पीलीभीत- मैगी खाने से 10 साल के बच्चे की हुई मौत, मैगी खाने से 6 लोगों को हुई फूड पॉइजनिंग, एक परिवार के 6 लोगों को हुई फूड पॉइजनिंग, सभी लोगों का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, इलाज में सुधार न मिलने पर पहुंचे CHC पूरनपुर, थाना हजारा क्षेत्र के राहुल नगर का मामला

➡कन्नौज- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, देश में एक ही आवाज, फिर एक बार मोदी सरकार- सीएम, उत्तर प्रदेश का संकल्प पूरा होगा- सीएम योगी, 80 की 80 सीटों पर BJP की जीत होगी – सीएम, मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाना है – सीएम, विकास के साथ-साथ विरासत का ध्यान है- सीएम

➡उन्नाव- नहाते समय आरपीएफ चौकी प्रभारी की संदिग्ध मौत, बाथरूम में गिरने की आवाज सुन पुलिसकर्मी पहुंचे, पुलिसकर्मी ने चौकी प्रभारी को अस्पताल में किया भर्ती, डॉक्टर ने आरपीएफ चौकी इंचार्ज को किया मृत घोषित, गंगाघाट स्टेशन पर तैनात थे चौकी प्रभारी जयचन्द्र शर्मा , नहाते समय करंट की चपेट में आने की भी आशंका,उन्नाव रेलवे स्टेशन के सरकारी आवास की घटना

➡रायबरेली- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान,रायबरेली से राहुल गांधी भारी मतों से जीतेंगे- भूपेश ,पीएम मोदी पूरी तरह से दिख रहे हताश- भूपेश ,पीएम की हताशा बता रही सत्ता जा रही है- भूपेश ,‘राम मंदिर का मुद्दा नहीं दिख रहा चुनाव में कारगर’, रायबरेली में भारी मतों से राहुल हो रहे विजयी- भूपेश

➡आगरा – अवैध तरीके से घरों में स्टॉक किया जा रहा मीट,सूचना पर पुलिस ने एक घर में मारा छापा ,छापे के दौरान पुलिस को घर में मिला अवैध मीट ,घर में डीप फ्रीजर में और आंगन में रखा था मीट ,हिंदूवादियों ने गोवंश होने की जताई आशंका,पूछताछ में फतेहपुर सीकरी से आने की कही बात ,पुलिस ने मीट को कब्जे में लेकर जांच की शुरू ,पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया , शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा पुल के पास का मामला

➡मथुरा- बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता, कल अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में आए थे श्रद्धालु, श्रद्धालुओं के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट का वीडियो, कई श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही मंदिर से वापस गए,मंदिर सेवादारों पर मनमानी कर दर्शन कराने के आरोप, अधिक भीड़ के दबाव में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी

➡कुशीनगर – बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप,वोट को लेकर कुछ दबंगों पर हत्या का आरोप ,वोट डालने को लेकर बुजुर्ग ने जताई थी आपत्ति ,बचाने गए परिवार के अन्य लोगों को पीटने का आरोप ,पिटाई से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बघपरना की घटना

➡दिल्ली- क्नॉट प्लेस हनुमान मंदिर में केजरीवाल ने किए दर्शन, पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे,पंजाब सीएम भगवंत मान, सांसद संजय सिंह रहे मौजूद , मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज समेत कई नेता रहे मौजूद

➡दिल्ली- सीएम आवास से निकले अरविंद केजरीवाल,क्नॉट प्लेस हनुमान मंदिर के लिए रवाना ,भगवंत मान और संजय सिंह साथ में मौजूद , मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करेंगे केजरीवाल

Related Articles

Back to top button