
*!! देवशयनी -एकादशी!!*
*रविवार - 06- जुलाई -2025*
👇https://www.shekharnews.com
भोले क़ो एक लोटा जल, सभी समस्याओं का हल
==============================
1) अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने मोदी को गले लगाया, खनिज-व्यापार और निवेश पर बातचीत की; PM ने अर्जेंटीना के नेशनल हीरो को श्रद्धांजलि दी
2 )पीएम मोदी BRICS शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे; आगमन पर भारतवंशियों में उत्साह
3 )नागपुर में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में बढ़ती गरीबी और धन के असमान बंटवारे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कुछ अमीरों के पास संपत्ति केंद्रित हो रही है, जो खतरनाक है। रोजगार बढ़ाने और ग्रामीण विकास के लिए अर्थव्यवस्था में संतुलन जरूरी है। साथ ही गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और डॉ मनमोहन सिंह की उदार आर्थिक नीतियों की सराहना भी की।
4 )नितिन गडकरी बोले देश में बढ़ती गरीबी और धन के असमान बंटवारे की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे गरीबों की संख्या बढ़ रही है और संपत्ति कुछ अमीरों के पास सिमटती जा रही है, जो एक खतरनाक स्थिति है। उन्होंने कहा कि समाज में धन का विकेंद्रीकरण होना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि सारी संपत्ति कुछ लोगों के पास केंद्रित हो जाए। हमें ऐसी अर्थव्यवस्था की दिशा में काम करना होगा जो रोजगार पैदा करे और गांवों का विकास करे।
5 सीजेआई बीआर गवई ने कहा कि- कानून और संविधान की व्याख्या आज की सामाजिक जरूरतों के अनुसार होनी चाहिए। बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा- न्यायाधीशों को विवेक और ईमानदारी से काम करना चाहिए। इसके साथ ही कुछ न्यायाधीशों के अशिष्ट व्यवहार की शिकायतें आई हैं।
6 )नड्डा की जगह अपना नया अध्यक्ष जल्द नियुक्त करेगी BJP, प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की सांगठनिक प्रक्रिया लगभग पूरी,भाजपा अध्यक्ष की रेस में शिवराज-प्रधान समेत 6 नाम
7 )प्रॉपर्टी बेचकर लोन का भुगतान क्यों नहीं किया? ED हमें यह सलाह नहीं दे सकता’, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की दलील
8 )नेशनल हेराल्ड केस में नया मोड़: राहुल गांधी के वकील ने कहा- कांग्रेस ने AJL को बेचने नहीं, बचाने की कोशिश की
9 )सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बिहार में वोटर लिस्ट में संशोधन का मामला, चुनाव आयोग के आदेश को ADR ने दी चुनौती
10) ‘ये रैली राजनीतिक जमीन बचाने की बेताबी है’, राज-उद्धव के साथ आने पर भाजपा का जुबानी हमला,रैली जीत का जश्न नहीं, बल्कि शोक का नजारा था’, सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को लिया आड़े हाथ
11 )20 साल बाद एक मंच पर राज-उद्धव ठाकरे: मराठी अस्मिता से लेकर CM फडणवीस तक, ठाकरे बंधुओं ने जमकर चलाए सियासी तीर
12 )तेलंगाना फैक्ट्री धमाका- मरने वालों का आंकड़ा 40 हुआ, 9 लापता, 19 का इलाज जारी; घटना वाले दिन फैक्ट्री से 31 शव बरामद हुए थे
13 )90वें जन्मदिन से पहले दलाई लामा बोले- 130 साल जियूंगा, उत्तराधिकारी के चयन और विवाद पर कहा- अभी 30-40 साल तक लोगों की सेवा करूंगा
14) शुभमन गिल ने तोड़ा 54 साल पुराना रिकॉर्ड, एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
15 )अलर्ट के बीच हिमाचल-उत्तराखंड में आफत की बारिश; आज 15 राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट
16 )अब रिपब्लिकन नेताओं को हराने के लिए धरती-आकाश एक कर दूंगा’, ‘बिग ब्यूटीफिल बिल’ के कानून बनने पर मस्क ने धमकाया, ट्रंप को अब सीधी टक्कर देंगे एलन मस्क, नए दल का किया ऐलान; नाम रखा- अमेरिका पार्टी
===============================