उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह सवेरे देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें..

 *शुक्रवार - 27- जून - 2025*

                  👇🏻https://www.shekharnews.com 

==============================

1 )शाह बोले- किसी विदेशी भाषा का विरोध नहीं, हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की सखी; पहले कहा था- देश में अंग्रेजी बोलने वालों को जल्द शर्म आएगी

2 )जगन्नाथ रथ यात्रा आज-अहमदाबाद में शाह ने मंगला आरती की, रथयात्रा 7:30 पर शुरू होगी; पुरी में दोपहर 1 बजे रथ में बैठेंगे भगवान

3 )शुभांशु शुक्ला 28 घंटे सफर करके इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे, ISS पर पहुंचने वाले पहले भारतीय, 14 दिन वहां रहकर रिसर्च करेंगे

4 )अहमदाबाद क्रैश के बाद विमान यात्रा करने से डर रहे लोग, एअर इंडिया की टिकट बिक्री में गिरावट; थेरेपी लेने की पड़ी रही जरूरत

5 )सिंधु जल संधि को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी एक बार फिर सुर्खियों में है। गुरुवार को जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान द्वारा बार-बार पत्र लिखना केवल एक औपचारिकता है और इससे भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं होने वाला

6 )राहुल गांधी ने कांग्रेस की राजनीति और जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य बिहार और उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जाति के लोगों को सम्मान दिलाना है। उन्होंने कहा कि पिछड़े समुदायों को उनकी आबादी के अनुपात में सत्ता और सम्मान दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है

7 )बाइक-स्कूटर पहले की तरह टोल फ्री रहेंगे, मीडिया रिपोर्ट्स में 15 जुलाई से टैक्स लगाने की बात कही थी; गडकरी बोले- ये फेक न्यूज

8 )आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने संविधान की प्रस्तावना में समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष शब्दों की समीक्षा करने की मांग की। इस पर कांग्रेस ने आरएसएस और भाजपा की आलोचना की। कांग्रेस ने दोनों पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि वह भाजपा-आरएसएस की साजिश को कभी सफल नहीं होने देगी। साथ ही ऐसे किसी भी कदम का पार्टी विरोध करेगी।

9) ईरान पर भारत के रुख को लेकर शरद पवार ने केंद्र से मांगा जवाब, कहा- देश की संतुलित नीति से भटक रही सरकार

10) पवार ने कहा कि ईरान पर इस्राइल ने हमला किया है, ऐसे में भारत को ईरान से संबंध खराब नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा कि नेहरू, इंदिरा गांधी, नरसिंह राव, वाजपेयी और मनमोहन सिंह जैसे नेताओं ने हमेशा समझदारी और संतुलन से काम लिया। साथ ही पवार ने यह भी जोड़ा कि इस्राइल से भारत के अच्छे रिश्ते हैं, खासकर कृषि के क्षेत्र में, लेकिन किसी बड़े देश पर हमला करने से कड़वाहट पैदा होती है, जो सही नहीं।

11 )महाराष्ट्र में भाजपा विधायक बाबनराव लोणिकर अपने विवादित बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। जलना जिले के परतूर विधानसभा क्षेत्र में ‘हर घर सोलर’ योजना के कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि जो लोग बीजेपी और सरकार की आलोचना करते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि उनके पास जो कपड़े, जूते, मोबाइल फोन और योजनाओं का पैसा है, वह सब भाजपा की वजह से है।

12) कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में नहीं बिकेगा मांस, दुकानदारों को लगानी होगी नेम प्लेट,सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि आगामी त्योहार मोहर्रम और रथयात्रा के दौरान भड़काऊ नारे और हथियार प्रदर्शन कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। साथ ही डीजे, ताजिया और रथ की ऊंचाई, तय सीमा से अधिक नहीं, डीजे, ढोल-ताशे की ध्वनि की सीमा भी तय होगी।

13 )5 साल के अंतराल के बाद भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पहुंचा ‘कैलाश मानसरोवर यात्रा’ पर

17) अमिताभ की आवाज वाली कॉलर ट्यून बंद, साइबर फ्रॉड से बचने के मैसेज से कॉल 40 सेकेंड लेट कनेक्ट हो रही थी

15) बेंगलुरु में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की 13वीं मंजिल पर जाकर रील बना रही थी और छत से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वह वहां पर अपने दोस्त के यहां पार्टी करने के लिए आई थी।

16 नई मुसीबत में फंस सकते हैं केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज-सत्येंद्र जैन पर एसीबी ने दर्ज किया केस

17 )हिमाचल-जम्मू में बादल फटने से 8 की मौत, अहमदाबाद में बाढ़ जैसे हालात, पानी में डूबे घर; आज देश के सभी राज्यों में बारिश

18) चीन के बाद अब भारत के साथ होने जा रही ‘बहुत बड़ी व्यापार डील’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया संकेत

19) ‘अमेरिका के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा…’, इजरायल से जंग खत्म होने के बाद सुप्रीम लीडर खामेनेई का पहला बयान
===============================

Related Articles

Back to top button