उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह की देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें….

 *22- सितंबर - सोमवार*2025

  *नवरात्रि के पहला दिन*

  *🚩जय मां शैलपुत्री 🚩*

                  👇
Https://www.shekharnews.com 

================================

IND vs PAK: 8 दिन में भारत ने पाकिस्तान को दूसरी बार हराया, अभिषेक शर्मा ने खूब धोया; 7 गेंद पहले मिली जीत

बौखलाए पाकिस्तानी खिलाडी मैच के दौरान कर रहे थे ‘गाली-गलौज’, जीत के बाद अभिषेक शर्मा का हैरान करने वाला खुलासा, मेने उनको जबाब बल्ले से दिया

1) हम नागरिक देवो भवः के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं’; पीएम मोदी आज से लागू हो रहे सुधारों पर बोले

2 )विदेशी चीजों से पानी होगी मुक्ति, अमेरिका से तनाव के बीच पीएम मोदी का बड़ा संदेश,GST सुधारों को बचत उत्सव बताकर बोले पीएम मोदी- मेड इन इंडिया पर दें जोर, स्वदेशी पर गर्व

3) प्रधानमंत्री ने 20 मिनट देश को संबोधित किया, बोले- GST बचत उत्सव, केवल वही खरीदें जिसमें देश का पसीना हो

4 )ट्रंप के H1B वीजा फैसले पर पीयूष गोयल का तंज, केंद्रीय मंत्री गोयल ने ट्रंप प्रशासन द्वारा एच 1बी बीजा पर बढा़ई गई फीस के संदर्भ में कहा कि लोग हमारे लोगों के टेलैंट से डरते हैं, उन्होंने अमेरिका में रह रहे भारतीयों से आह्वान करते हुए कहा कि वह यहां आएं और देश की तरक्की में अपना योगदान दे

5 )जबर्दस्ती ले रहे श्रेय, चेहरा चमकाने की कोशिश;कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के संबोधन पर तंज कसते हुए कहा कि ‘900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘सरल जीएसटी’ की जगह मोदी सरकार ने नौ स्लैब वाला ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लागू किया और पिछले आठ साल में ₹55 लाख करोड़ वसूले।

6 )मल्लिकार्जुिन खरगे ने आगे कहा कि पीएम मोदी जीएसटी को लेकर अब ₹2.5 लाख करोड़ के ‘बचत उत्सव’ की बात कर रहे हैं, जो गहरे घाव पर बैंड-एड लगाने जैसा है। खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार ने दाल, चावल, किताबें, दवाइयां, पेंसिल, ट्रैक्टर जैसे आवश्यक चीजों पर भी टैक्स लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

7) GST की नई दरें आज से लागू, सामान सस्ते होंगे, पनीर, घी, साबुन, शैंपू के साथ कार, AC की कीमतें घटीं; क्या पुराना स्टॉक भी सस्ते में मिलेगा

8 )देश में जीएसटी सुधारों के समर्थन में भाजपा ने अभियान चलाने की तैयारी की है। भाजपा 22 सितंबर से जीएसटी बचत महोत्सव शुरू करने जा रही है। 29 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत हर भाजपा सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाजारों में पैदल मार्च करेंगे।

9 )पीएम मोदी आज अरुणाचल और त्रिपुरा के दौरे पर, 5100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा

10 )भागवत बोले- भारत आंख मूंदकर आगे नहीं बढ़ सकता, अमेरिकी टैरिफ और  H-1B वीजा फीस पर जो जरूरी हो करना चाहिए

11 )आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत को अपनी वर्तमान स्थिति से उबरने के लिए जो जरूरी हो, वह कदम उठाने चाहिए, लेकिन इसके लिए ‘सनातन’ दृष्टिकोण अपनाकर अपनी विकास यात्रा का मार्ग खुद तय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया की बंटी हुई नीतियों के कारण आज भारत जैसी स्थिति में है, लेकिन भविष्य में इससे निपटने के लिए हमें अपनी पारंपरिक जीवन दृष्टि को अपनाना होगा।

12 )राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर कोटा में रविवार को बड़ा हादसा होते होते टल गया,अजमेर से कोटा जा रही राजस्थान रोडवेज की एक बस में अचानक आग लग गई,बस कोटा शहर की सीमा में प्रवेश किया,तो गियर बॉक्स के पास से धुआं उठता दिखाई दिया,चालक ने बिना देर किए बस को सड़क पर रोका और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया

13) बस में करीब 80 यात्री सवार थे, जैसे ही सभी यात्री बाहर निकले,कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई, यात्रियों ने बताया कि अगर कुछ पल की भी देरी होती,तो वे जिंदा नहीं बच पाते,बस में सवार एक महिला ने कांपते स्वर में कहा, हमने मौत को बहुत करीब से देखा

14) अभिषेक शर्मा ने कैसे पाकिस्तानियों की बोलती बंद की, मैच के बाद कहा- वे बेवजह बहस कर रहे थे, मैंने बल्ले से जवाब दिया

15) आधे राजस्थान से मानसून लौटा, 3 राज्यों से विदाई, MP में 30 सितंबर से वापसी होगी, बिहार में अगले एक हफ्ते तक बारिश होगी

16) टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.18 लाख करोड़ बढ़ी, SBI का मार्केट कैप हफ्तेभर में ₹35,953 करोड़ बढ़ा, एयरटेल की वैल्यू ₹33,215 करोड़ बढ़ी

17 )1 मीटर जमीन भी नहीं देंगे; ट्रंप की बगराम एयरबेस वाली धमकी पर अफगान विदेश मंत्री
=================================

Related Articles

Back to top button