उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें…. 10.08.2024

==============================

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:

पीएम मोदी आज वायनाड में,

पेरिस ओलिंपिक- रेसलर अमन ने ब्रॉन्ज जीता; सिसोदिया तिहाड़ से बाहर आए;

मुंबई के कॉलेज में हिजाब बैन के फैसले पर रोक

1 )पीएम मोदी आज वायनाड दौरे पर, लैंडस्लाइड पीड़ितों से मिलेंगे, घटना और रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बैठक करेंगे

2 )थैंक यू मोदी जी… राहुल गांधी ने की पीएम की तारीफ, बोले- ‘मुझे भरोसा है कि…’जब प्रधानमंत्री जी एक बार प्रत्यक्ष रूप से इस तबाही को देख लेंगे तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे,

3) कैबिनेट की 8 रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी, 64 स्टेशन बनेंगे, आवास योजना में 3 करोड़ नए घर बनेंगे; SC/ST रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर लागू नहीं होगा

4 )CAA पर केंद्र सरकार ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, नागरिकता के लिए जरूरी कागजात बताए, मई में 14 शरणार्थियों को मिली थी सिटीजनशिप

5 )राज्यसभा-लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, स्पीकर ने बताई की सत्र की तमाम उपलब्धियां

6 )संविधान की कीमत पर अपनी बात मनवाने पर अड़े हुए हैं खरगे’, विपक्ष के हंगामे पर बोले सभापति धनखड़

7 )सभापति धनखड़ से आर-पार के मूड में विपक्ष, पद से हटाने के लिए लाएगी महाभियोग प्रस्ताव

8 )मालदीव पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, दोनों के देशों के संबंधों को मजबूत करने पर होगी बातचीत

9 )सोशल मीडिया पर PM मोदी को धमकी मामले का मेवात से जुड़ा कनेक्शन! हिरासत में लिये गये 19 संदिग्ध

10) मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद तिहाड़ से रिहा, बोले- तानाशाही से जेल में डाला, संविधान ने बचाया

11) मुंबई के कॉलेज में बुर्का-हिजाब बैन के फैसले पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कैंपस में धार्मिक गतिविधि न हो, लेकिन लड़कियों पर पसंद न थोपें

12) मध्यप्रदेश – मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महिलाओं से बंधवाई राखी, लोगों से बोले- ‘शादी, अंतिम संस्कार में फिजूलखर्ची न करें’, सीएम ने कहा मैं प्रदेश की जनता से अनुरोध करता हूं कि वे सत्यनिष्ठा का पालन करें, अनावश्यक खर्च से बचें, शादियों में दिखावटीपन से दुर रहे, अंतिम संस्कार और तेरहवीं के समारोहों में फिजुलखर्ची न करें

13) महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का महारण, एनसीपी के बाद शरद गुट ने शुरू की ‘शिव स्वराज्य यात्रा

14) अमन सहरावत ने भारत को पेरिस ओलंपिक में दिलाया छठा मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई 

15 बांग्लादेश में चुनाव होने तक भारत में रहेंगी हसीना, बेटे वाजेद ने कहा- किसी देश में शरण नहीं लेंगे

16 यह देश किसी के बाप का नहीं; बांग्लादेश में हिंदुओं की हुंकार, नई सरकार को दिया अल्टीमेटम

17 ओलिंपिक टैली में चीन नंबर 1: 32 गोल्ड समेत 78 मेडल जीते; भारत 5 ब्रॉन्ज, 1 सिल्वर के साथ 66वें स्थान पर

18 ब्राजील में प्लेन क्रैश, 61 की मौत, एक मिनट में 17 हजार फीट नीचे गिरा, आग लगी; साओ पाउलो के विन्हेडो शहर की घटना
==============================

Related Articles

Back to top button