उत्तरप्रदेश

सुबह सवेरे देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें… 28.04.2024

Https://www.shekharnews.com 

=======================.====

1) महाराष्ट्र के कोल्हापुर से मोदी बोले- कांग्रेस कश्मीर में 370 बहाल करना चाहती है, NDA से मुकाबले के लिए वे राष्ट्रविरोध एजेंडे और तुष्टीकरण पर उतरे

2 )महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोल्हापुर महाराष्ट्र का फुटबॉल केंद्र है। यहां युवाओं के बीच फुटबॉल काफी लोकप्रिय है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं फुटबॉल की भाषा में बोलूं तो लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद भाजपा 2-0 से आगे हैं।

3) महाराष्ट्र में गरजे पीएम मोदी, कहा- दूसरे चरण का मतदान खत्म होने तक भाजपा 2-0 से आगे

4 )मोदी बोले- INDI गठबंधन 5 साल में पांच PM बनाएगा, इनका एक ही एजेंडा- सरकार बनाओ, नोट कमाओ; इनकी सोच में तुष्टिकरण

5) पीएम मोदी ने कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करते विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आतंकी याकूब मेमन की कब्र संवारने वालों से राज्य के विकास की उम्मीद करना बेमानी है।

6 )महाराष्ट्र-प्रियंका बोलीं-एक अंकल जी दरबार लगाकर ज्ञान दे रहे हैं, कांग्रेस आएगी… मंगलसूत्र चुराएगी…किसी और को दे देगी; प्रधानमंत्री बकवास बातें करते हैं

7) मल्लिकार्जुन खरगे का PM मोदी, अमित शाह पर निशाना; देश की संपत्ति अंबानी-अदाणी को बेचने का लगाया आरोप

8 )’हिम्मत है तो वाराणसी से चुनाव लड़ें राहुल गांधी’, पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता को दी बड़ी चुनौती

9 )भाजपा ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उज्ज्वल निकम को उतारा, इन्हीं ने कसाब को फांसी दिलाई; मौजूदा सांसद पूनम महाजन का टिकट कटा

10) पीएम मोदी की उत्तर कर्नाटक में आज चार रैलियां, बेलगाम पहुंचने पर पूर्व CM शेट्टार ने किया स्वागत

11) ‘राहुल-प्रियंका को ही चाहते हैं’, CEC ने खरगे पर छोड़ा अमेठी और रायबरेली का फैसला

12) आउटर मणिपुर के 6 पोलिंग बूथों पर दोबारा वोटिंग होगी, दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान EVM-VVPAT तोड़ी गई थीं; 30 अप्रैल को होगा मतदान

13) रायबरेली लोकसभा: आज लग सकती है प्रियंका गांधी के नाम पर मुहर, सोमवार को कार्यकर्ताओं संग बनाएंगी रणनीति

14 )सपा के गढ़ में आज गरजेंगे अमित शाह, मैनपुरी-इटावा में जनसभा को करेंगे संबोधित, कई सीटों पर है भाजपा की नजर

15 )वोटरों की चुप्पी बढ़ा रही राजनैतिक दलों की धड़कनें, गर्म हवा के झोंकों में निर्णायक मतदाता ‘शांत’

=============================

Related Articles

Back to top button