उत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशमुंबईराष्ट्रीयलखनऊ

सुबह सवेरे देश एवं राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें…. 10.10.2023

   *10- अक्टूबर- मंगलवार*

                👇

=============================

1 राजस्थान में कांग्रेस को तो MP में बीजेपी को लग सकता है झटका, 5 राज्यों के ओपिनियन पोल ने चौंकाया,

इजराइली सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश, PM नेतन्याहू बोले- हमास से ऐसी कीमत वसूलेंगे कि उनकी पीढ़ियां याद रखेंगी

1 सी वोटर का ओपिनियन पोल, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस, राजस्थान में भाजपा को मिल सकती है सत्ता, मिजोरम में हंग असेंबली के आसार

2 एबीपी सर्वे ओपिनियन पोल में राजस्थान में बीजेपी की जीत, एमपी-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त,दक्षिण में एक ओर राज्य तेलंगाना कांग्रेस के लग सकता है हाथ

3 विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बड़े जनादेश के मौके के तौर पर देखा जा रहा है. सियासी पंडितों का मानना है कि इन विधानसभा चुनावों के नतीजों का इसर लोकसभा चुनाव 2024 पर भी पड़ेगा

4 मध्यप्रदेश में शिवराज, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह लड़ेंगे चुनाव, भाजपा के 10 और सांसदों को टिकट

5 3 राज्यों में 162 भाजपा प्रत्याशियों का ऐलान, राजस्थान के 41 नामों में 7, छत्तीसगढ़ के 64 में 3 सांसद; मध्य प्रदेश के 57 उम्मीदवार तय

6 बीजेपी के खेल में फंस गई वसुंधरा राजे ? जोर का झटका धीरे से दिया, राजस्थान की उम्मीदवारों की पहली सुची में वसुंधरा राजे का नाम तक नहीं

7 राहुल की फिसली जुबान तो भाजपा ने कसा तंज, कहा- राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पहले ही मान ली हार

8 राहुल गांधी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद संवाददातओं से बाद कर रहे थे। इसी दौरान पांच राज्यों विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान पर वह अपनी प्रतिक्रिया दे थे। इसी दौरान वह कह गए, मध्य प्रदेश में सरकार जा रही है, राजस्थान में सरकार जा रही है, छत्तीसगढ़ में भी सरकार जा रही है

9 इसके तत्काल बाद अपनी गलती का अहसास हुआ और फिर उन्होंने कहा, ‘मैं उल्टा बोल गया…आपने (पत्रकार) मुझे भ्रमित कर दिया।’ राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कार्यों की तारीफ भी की।

10 जाति जनगणना के लिए BJP पर डालेंगे दबाव’, बोले राहुल गांधी तो केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार, कहा- सत्ता में रहते हुए क्यों नहीं करवाए?

11 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण IMF-वर्ल्ड बैंक की सालाना बैठक में लेंगी हिस्सा, कल रवाना होंगी मोरक्को

12 कौन हैं ‘राजस्थान के योगी’, जिन्हें भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उतारा, अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ नाथ संप्रदाय के मठ के मंहत है, यह सीएम योगी जैसी वेषभूषा रखते हैं, और उन्हीं की तरह फायरब्रांड भी है, इसलिए सियासी हलकों में उन्हें राजस्थान का योगी कहा जाता है

13 राजस्थान : मुकाबला गहलोत बनाम कमल…नजर वसुंधरा और सचिन पर, हर चुनाव में नये जनादेश का रहा है इतिहास

14 NCP के नाम-सिंबल मामले में शरद गुट का दावा, अजित की तरफ से पेश 9000 से ज्यादा दस्तावेजों में गड़बड़ियां; 9 नवंबर को EC करेगा सुनवाई

15 जगन्नाथ पुरी में 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू होगा, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के फटे जीन्स, स्कर्ट और स्लीवलेस कपड़े पहनने पर रोक लगाई

16 इस्राइल की घेराबंदी से बिलबिलाया हमास, गाजा में तीन लाख सैनिक देख बोला-संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार

17 इजराइली सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश, एक लाख सैनिक तैनात; हमास के हमले में ब्रिटेन-अमेरिका के 19 नागरिकों की मौत

18 शेयर बाजार पर फूटा इजरायल-हमास युद्ध का ‘बम’, निवेशकों को भारी नुकसान
==============================
सोना + ७०५= ५७,५७६
चांदी + ९५६ = ६९,१२६

Related Articles

Back to top button