
👇🏻 https://www.shekharnews.com
==============================
1 )मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर को भारत लाया जा रहा, अमेरिका से स्पेशल फ्लाइट रवाना, देर रात लैंड होगी; NIA अपनी कस्टडी में रखेगी
2 )भारत-फ्रांस में 63 हजार करोड़ की मेगा डील, नौसेना को मिलेंगे 26 राफेल मरीन फाइटर जेट, दुश्मनों की अब खैर नहीं
3 )एस जयशंकर बोले- भारत-चीन सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे, कुछ मुद्दों पर काम किया जाना बाकी
4 )जिम्मेदारी न निभाने वाले हों रिटायर, मदद न करने वाले आराम करें’, कांग्रेस नेताओं को खरगे का कड़ा संदेश
5) गुजरात में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन, खड़गे बोले- सरकार ने EVM में गड़बड़ी की; कार्यक्रम में सोनिया-राहुल मौजूद, प्रियंका नहीं आईं
6 )कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के सिद्धांतों का पालन कर रही है। खरगे ने कहा, ‘हम फिर से भारत की आजादी के लिए लड़ रहे हैं। आजादी की इस दूसरी लड़ाई में दुश्मन फिर से अन्याय, असमानता, भेदभाव, गरीबी और सांप्रदायिकता हैं।’ खड़गे ने कहा कि फर्क सिर्फ इतना है कि पहले विदेशी लोग अन्याय, गरीबी और असमानता को बढ़ावा देते थे, अब हमारी अपनी सरकार ऐसा कर रही है
7 )राहुल गांधी ने भाजपा को बताया दलित विरोधी को अमित मालवीय ने खरगे का वीडियो शेयर किया पलटवार
8 )भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस और उसके आलाकमान पर दलित विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाया। दरअसल, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक अमहदाबाद में चल रही है। इससे जुड़ा एक वीडियो भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। इसमें दिखाया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लिए अलग से कुर्सी लगाई गई, जबकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी बीच में लगे सोफे पर बैठे थे।
9) राहुल ने एक वीडियो डालकर लिखा था, ‘भाजपा की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण! भाजपा लगातार दलितों को अपमानित और संविधान पर आक्रमण करती आ रही है। इसलिए संविधान का सिर्फ सम्मान नहीं, उसकी सुरक्षा भी जरूरी है। मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं जो बहुजनों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती है।
10) ममता बोलीं- बंगाल में धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं, चाहे गोली मार दो, बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून; बीजेपी बोली- फर्जी हिंदू
11 )जम्मू-कश्मीर में वक्फ कानून पर गरमाई सियासत, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस विधायक बोले- चर्चा जरूरी; विधायक मेहराज मलिक से हुई मारपीट
12 )श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण कार्य अप्रैल के अंत तक पूरा हो जाएगा,रामजन्मभूमि परिसर में काम कर रही सभी क्रेन हटा दी जाएंगी।उन्होंने बताया कि राम दरबार की मूर्ति अक्षय तृतीया पर मंदिर में स्थापित कर दी जाएगी। परिसर में स्थापित होने वाली सभी मूर्तियां अप्रैल के अंत तक आयोध्या पहुंच जाएंगी।
13 )बिहार में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत, MP-राजस्थान समेत 6 राज्यों में हीटवेव, दिल्ली में 15 साल बाद अप्रैल में पारा 40 पार
14) दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात का सामना आज राजस्थान से, सिराज-हसरंगा और सुदर्शन-सैमसन पर रहेगी नजर; हेड टु हेड में GT 5-1 से आगे
15) डोनाल्ड ट्रम्प ने दवाओं पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया, कहा- इससे फार्मा कंपनियां वापस अमेरिका आएंगी, भारतीय कंपनियों को हो सकता है नुकसान
16) गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
================================