उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शाम की देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें… 15.08.2025

                     👇https://www.shekharnews.com 

================================

1) लाल किले से मोदी बोले- न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे, खून-पानी एकसाथ नहीं बहेगा, ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है

2) खून और पानी साथ नहीं बहेंगे’, PM मोदी बोले- किसान हित और राष्ट्रहित से समझौता मंजूर नहीं,फिर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे, आतंकियों को पीएम मोदी का संदेश

3 )स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी 103 मिनट बोले, लाल किले पर सबसे लंबा भाषण, ऑपरेशन सिंदूर पर कहा- सेना का पराक्रम दशकों याद रहेगा

4) PM मोदी ने GST में अगली पीढ़ी के सुधारों की घोषणा की, जिसे उन्होंने ‘दोहरी दीवाली’ का तोहफा करार दिया। इन सुधारों से जरूरी सामानों पर टैक्स में भारी कटौती होगी, ताकि आम जनता को आर्थिक बोझ से राहत मिले। उन्होंने इसे समय की जरूरत बताया

5 )मोदी दीवार की तरह खड़ा, किसानों के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे’, मोदी का ट्रंप को संदेश

6) खड़गे बोले-भाजपा सत्ता के लिए किसी भी हद तक जाएगी, कहा- बिहार SIR के नाम पर विपक्ष के वोट काटे जा रहे, जिंदा लोगों को मृत बताया

7 )पीएम ने लाल-किले से पहली बार RSS की तारीफ की, कांग्रेस बोली- उन्हें भागवत की कृपा चाहिए, जिससे 75 की उम्र के बाद भी PM रहें

8 )राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओडिशा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीयों को आजादी के प्रति लापरवाह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी को जिंदा रखने के लिए हमें कड़ी मेहनत और त्याग करने की जरूरत है। संघ प्रमुख ने साथ ही कहा कि विश्व की समृद्धि और शांति में भी हमें योगदान देना होगा

9 )किश्तवाड़ आपदा- 65 लोगों के शव बरामद, 21 पहचाने गए, 100+ अब भी लापता; फारूक अब्दुल्ला बोले- मलबे में 500 से ज्यादा लोग दबे

10) बंगाल के बर्दमान में सड़क हादसा, 10 की मौत, 35 घायल; गंगासागर से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी बस

11) भारत वैश्विक स्तर पर मिल रहे सम्मान का पूरा हकदार, पुतिन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भेजा खास संदेश

12 )हिमाचल में 2 दिन में 4 जगह बादल फटा, घर-गाड़ियां मलबे में दबीं, UP के 20 जिलों में बाढ़; आज MP-राजस्थान में बारिश का अलर्ट
===============================

Related Articles

Back to top button