➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, 4 जून के बाद यूपी माफिया मुक्त राज्य – सीएम, यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करेंगे- सीएम,माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाएगी- सीएम योगी ,गरीब, अनाथ, महिला संरक्षण गृहों को आवंटित होगी संपत्ति- CM, दिव्यांगों के घरों के लिए किया जाएगा आवंटित- CM, दंगा करने वालों को 7 पीढ़ी तक जुर्माना भरना होगा- CM
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में सीएम की जनसभा, 80 करोड़ गरीबों को राशन दिया जा रहा- सीएम, गरीबों को पीएम आवास, शौचालय दे रहे- सीएम, किसान को सम्मान निधि दी जा रही है- सीएम, महिलाओं को सिलेंडर दे रहे हैं- सीएम योगी, किसान भाइयों का कर्ज माफ किया गया- सीएम, पहले किसान आत्महत्या करता था- सीएम योगी, आज किसान सम्मान निधि पा रहा है- सीएम.
➡हमीरपुर – फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी राहुल मिश्रा पर गंभीर आरोप, कागज देने के बहाने महिला को चौकी बुलाकर की अभद्रता , चौकी इंचार्ज ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी,पिछले महीने महिला, पुत्र के साथ दबंगों ने की थी मारपीट, शिकायत करने पर चौकी प्रभारी ने महिला को धमकाया, महिला चौकी इंचार्ज की शिकायत लेकर पहुंची SP ऑफिस, SP के न मिलने पर महिला ने दर्ज कराई ऑनलाइन शिकायत, सुमेरपुर थाना इलाके के चंद्रपुरवा गांव का मामला
➡गोरखपुर- जेल में बंद गैंगस्टर विकास सिंह ने बेच दी गाड़ी, जब्तीकरण से बचने के लिए विकास बेच दी गाड़ी,गोरखनाथ क्षेत्र की रहने वाली महिला ने की थी शिकायत ,पुलिस ने बीते वर्ष अक्टूबर में विकास को भेजा था जेल , विकास ने चोरी से 1 फर्म को गाड़ी 40 लाख में बेच दी,फर्म के नाम से गाड़ी हुई ट्रांसफार्मर ,फर्म के रिकॉर्ड में दर्ज पते पर कोई कार्यालय नहीं ,मामले की शिकायत मिली है- SSP , जांच में जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी- SSP.
➡रायबरेली – 2 दिन पूर्व घर से गायब हुई महिला का मिला शव, महिला का शव प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ क्षेत्र में मिला, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी , सलोन क्षेत्र के सलेमपुर बहरवार की निवासी है महिला
➡मऊ- पुलिस ने लूट के मामले में दर्ज किया मारपीट का केस, 5 लोगों ने 3 लोगों के साथ मारपीट कर की थी लूट, राजनीतिक दबाव में नहीं दर्ज हो रहा लूट का मामला, पुलिस जांच के लिए पीड़ित से कर रही रुपये की मांग, मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली का मामला.
➡बदायूं – पिकअप और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में दो की मौत, तीन घायल , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुसाझाग थाना क्षेत्र के किसरुआ गांव का मामला
➡जालौन- पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दो महिलाओं समेत 4 लोग गंभीर घायल, सभी घायलों को सीएचसी कोंच में कराया गया भर्ती, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, कोंच कोतवाली क्षेत्र के दोहर मंदिर के पास का मामला.
➡फर्रुखाबाद – ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार , ग्रामीणों ने गांव में लगाए पोस्टर, बैनर ,. गांव में रोड न बनने से ग्रामीण परेशान , ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के जयसिंहपुर का मामला
➡गोरखपुर- भाई की हत्या के मुकदमे में गवाह भाई की मौत, गवाह गंगेश की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारने का परिजनों का आरोप, 2017 में मृतक के बड़े भाई योगेश की हत्या हुई थी, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, पुत्र, 4 लोगों पर हत्या का केस दर्ज, आरोपी बना रहे थे समझौते का दबाव- पीड़ित परिजन, मृतक की भाभी ने कैंट थाने में दी तहरी, CCTV के माध्यम से आरोपों की जांच की जा रही- पुलिस
➡सहारनपुर- चीनी मिल से शीरा चोरी का मामला, आबकारी उप निरीक्षक, शीरा लिपिक सहित 4 गिरफ्तार,12 ट्रक की परमिशन पर 14 ट्रक में भरा जा रहा था शीरा ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने की गिरफ्तारी , चीफ केमिस्ट की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस, सहारनपुर के सरसावा शुगर मिल का मामला
➡सहारनपुर – आबकारी उप निरीक्षक और शीरा लिपिक हुए गिरफ्तार,शीरा चोरी के मामले में सरसावा पुलिस ने किया गिरफ्तार ,जांच में कई बड़े चेहरे भी हो सकते बेनकाब, मचा हड़कंप ,सरसावा शुगर मिल के आबकारी उप निरीक्षक है अरविंद सिंह, शुगर मिल के शीरा लिपिक शिवकुमार, दोनों हुए अरेस्ट,शीरा चोरी के आरोप में सरसावा पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा ,थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने टीम के साथ दोनों को पकड़ा
➡हापुड़ – नाव में बैठकर गंगा के बीच मौत का स्टंट, गहरे जल में नाव को दौड़कर स्टंट कर रहे युवक,बिना लाइफ जैकेट पहने युवक कर रहे स्टंट ,गंगा में नाव से स्टंट करने का वीडियो वायरल , गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गंगा बृजघाट का मामला.
➡अमेठी- ट्रेन की टक्कर से महिला की हुई मौत, रेलवे लाइन से गाय हटाने गई थी महिला , ट्रेन की चपेट में आकर गाय की भी हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग का है मामला, कमरौली थाना क्षेत्र के सिंदूरवा रेलवे स्टेशन की घटना.
➡बरेली- पति पर पत्नी को जहर देकर मारने का आरोप, पति आए दिन पत्नी के साथ करता था मारपीट, 5 दिन पहले मायके से पत्नी को बुला कर लाया था , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , बहेड़ी थाना क्षेत्र के पचपेड़ा गांव की घटना.
➡आगरा – पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से काटकर पति ने पत्नी की हत्या की, आंगन में चारपाई पर सोते वक्त की हत्या, घटना के बाद आरोपी पति हुआ फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना फतेहाबाद क्षेत्र के नगला गडरिया का मामला
➡सिद्धार्थनगर- सरकारी जमीन पर प्रशासन ने दिया प्रधानमंत्री आवास,सरकारी कब्जा होने के बावजूद लोगों ने किया भ्रष्टाचार ,गढ्ढे की जमीन पर बन रहा प्रधानमंत्री आवास , नगरपालिका सिद्धार्थनगर के विजयनगर मोहल्ले का मामला
➡संतकबीरनगर- जिला अस्पताल बना दलालों का अड्डा, मरीजों को निजी अस्पताल ले जाते हैं दलाल, CMS ने महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की, डॉक्टरों के कमरे में बैठकर दलाल करते हैं डीलिंग
➡उन्नाव- लखनऊ-कानपुर हाईवे पर 6 घंटे लगा जाम, सर्विस रोड पर ही खड़े हो रहे भारी वाहन, दही चौकी तिराहे पर आए दिन लगता है जाम, भारी वाहनों से पुलिस, परिवहन विभाग के लोग करते हैं वसूली
➡देहरादून- 4 बजे मुंबई में जनसभा करेंगे सीएम धामी,BJP प्रत्याशी उज्जवल देवराय निकम के पक्ष में जनसभा ,शाम 5.30 बजे मुंबई में ही दूसरी जनसभा करेंगे CM ,मिहिर चंद्रकांत कोटेचा के पक्ष में जनसभा करेंगे सीएम, शाम 7.45 मुंबई में ही तीसरी जनसभा करेंगे CM धामी, भाजपा प्रत्याशी पीयूष गोयल के पक्ष में जनसभा करेंगे
➡ऋषिकेश- शिवपुरी के पास नदी में बहा युवक, एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी, मेरठ निवासी अंकुर गोयल की तलाश जारी