शेखर न्यूज़ पर शाम 6 बजे की बड़ी खबरें……08.08.22
➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर हमला,मैं अयोध्या में जमीन का बड़ा घोटाला हुआ-संजय,मैं एक साल से मामले उठा रहा था-संजय सिंह,प्रभु श्रीराम के नाम पर जमीन पर घोटाला-संजय,अयोध्या में हजारों करोड़ का भूमि घोटाला-संजय,इस खेल में बीजेपी के बड़े-बड़े शामिल है-संजय,कहने के बावजूद मुकदमे मुझ पर लिखे गए-संजय,राष्ट्रद्रोह का मुकदमा मेरे ऊपर लगाया गया-संजय,1 दिन में मेरे ऊपर 9-9 एफआईआर की गई-संजय,जिन पर FIR की मांग की कोई कार्रवाई नहीं-संजय,2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में खरीदी गई-संजय
➡लखनऊ- श्रीकांत त्यागी मामले में बोले एडीजी एलओ,मामले में ADG एलओ प्रशांत कुमार का बयान,प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड किया गया था – एडीजी,‘सोसायटी में सुरक्षा के लिए पुलिस लगाई गई थी’,एक
दारोगा,4 सिपाही सुरक्षा में लगे थे – एडीजी,लापरवाही पर उन्हें भी सस्पेंड किया गया- एडीजी,पीड़ित महिला को 2 पीएसओ दिए गए हैं- एडीजी,गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित हुई हैं- एडीजी,इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं करेंगे – एडीजी
➡लखनऊ- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान,श्रीकांत त्यागी मामले में बोले शिवपाल यादव,योगी सरकार अच्छा काम कर रही है – शिवपाल,महिलाओं के अपमान पर कार्रवाई होगी- शिवपाल,जो कार्रवाई हो रही वो
स्वागत योग्य है- शिवपाल,अयोध्या जमीन मामले में भी एक्शन होगा- शिवपाल,मैं आजम खान को देखने जाऊंगा- शिवपाल यादव।
➡लखनऊ- कार से सिपाही को टक्कर मारने वाला अरेस्ट,विधायक का स्टीकर लगी कार से मारी थी टक्कर,सीतापुर के प्रबल प्रताप सिंह की हुई गिरफ्तारी,आरोपी के कब्जे से मिली अवैध पिस्टल,कार पर विधायक का
फर्जी स्टीकर लगाया था,प्रबल प्रताप के पिस्टल के साथ कई वीडियो वायरल,हत्या का प्रयास और गंभीर धाराओं में भेजा जेल.
➡लखनऊ- औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी बोले,श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी पर बोले जसवंत,अथॉरिटी के अफसरों से पूछताछ होगी- जसवंत सैनी,शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई पूछेंगे- जसवंत
सैनी,सरकार जीरो टॉलरेंस के साथ काम कर रही- जसवंत,अपराधी कोई भी हो सरकार एक्शन लेगी – जसवंत सैनी।
➡लखनऊ- श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी का मामला, त्यागी का लखनऊ से भी एक मामला सामने आया,साल 2020 में लखनऊ में महिला के साथ पकड़ा गया था, गोमती नगर विस्तार में महिला के साथ पकड़ा गया
था, लोगों ने श्रीकांत त्यागी को महिला के साथ पकड़ा था.
➡लखनऊ- बिजली के अधिकारियों,कर्मचारियों का प्रदर्शन,बिजली विभाग के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं,इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल को वापस लेने की मांग,विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का प्रदर्शन,शक्ति भवन के पास अफसर,कर्मचारियों का प्रदर्शन.
➡लखनऊ- दारोगा गुड्डू प्रसाद को किया गया लाइन हाजिर, घैला चौकी में तैनात दारोगा गुड्डू प्रसाद लाइन हाजिर, ड्यूटी में लापरवाहीस वसूली के आरोपों पर गिरी गाज, ADCP की जांच के बाद हो सकता है निलंबन.
➡लखनऊ- 2 पीपीएस अफसरों का हुआ तबादला,बंथरा जाम मामले में एक और अधिकारी का ट्रांसफर,ADCP सेंट्रल राघवेंद्र मिश्रा UPPCL वाराणसी भेजे गए,मनीषा सिंह को एडीसीपी लखनऊ बनाया गया.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया निरीक्षण,स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मुख्यालय का निरीक्षण,साफ सफाई न होने पर जमकर लगाई फटकार,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कर्मचारियों को फटकारा.
➡नोएडा- सरकार के एक्शन में आते ही तेजी, टूट पड़ी पुलिस,श्रीकांत ऊर्फ लंगड़ा त्यागी पर 25 हजार का इनाम,त्यागी 25 हजार का इनामिया घोषित,गृह विभाग त्यागी का केस मॉनिटर कर रहा है,एसटीएफ की कई
टीमें झोंकी गई,गृह विभाग ने पश्चिम के कई जिलों में अलर्ट किया,श्रीकांत ऊर्फ लंगड़ा त्यागी को अरेस्ट करने की तैयारी,यूपी में त्यागी का अरबों का साम्राज्य,फ्लैट,दुकान, मकान और मार्केट सब अवैध है,त्यागी के पास 6
लग्जरी गाड़ियां हैं,यूपी,दिल्ली और उत्तराखंड में कई अवैध कारोबार,नोएडा के भंगेल में पूरी अवैध मार्केट,त्यागी को नोएडा अथॉरिटी का संरक्षण था,नोएडा के बड़े पुलिस अफसर त्यागी की जेब में थे,अथॉरिटी और पुलिस के बल पर त्यागी का साम्राज्य।
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में बहुत हैरान कर देने वाली घटना, प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बेरहमी से कत्ल किया, लाश के टुकड़े करके सूटकेस में ले जा रही थी, प्रेमी के टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस में भरा था, प्रेमी की लाश
के टुकड़ों को ठिकाने लगाने जा रही थी, सूटकेस से खून बहा और पकड़ ली गई प्रेमिका, गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का मामला, शादी को लेकर प्रीति और फिरोज में विवाद था, प्रीति ने फिरोज के टुकड़े-टुकड़े कर डाले, पुलिस ने प्रीति को गिरफ्तार कर लिया, लाश के टुकड़े बरामद, प्रीति ने हत्या कबूली.
➡कानपुर- मंत्री राकेश सचान ने कोर्ट में सरेंडर किया,ACMM-3 कोर्ट में राकेश सचान ने सरेंडर किया,कोर्ट ने मंत्री राकेश सचान को कस्टडी में लिया,एक घंटे में मंत्री राकेश सचान पर आएगा फैसला,मंत्री राकेश सचान की सजा पर आएगा फैसला,एक से 3 साल की सचान को सजा हो सकती है,यूपी सरकार में MSME मंत्री हैं राकेश सचान,भोगनीपुर से एमएलए चुने गए थे राकेश सचान,आर्म्स एक्ट मामले में सचान दोषी पाए गए हैं,कोर्ट में सजा का एलान हुआ तो मंत्री पद जाएगा,सजा हुई तो सचान की विधायकी भी जाएगी.
➡कानपुर- मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा, यूपी के MSME मंत्री सचान को एक साल की सजा, सचान पर कोर्ट ने 1500 रुपए जुर्माना लगाया, राकेश सचान को एक साल की सजा,1500 जुर्माना, ACMM-3 कोर्ट ने सरेंडर के बाद सजा सुनाई , राकेश सचान ने कोर्ट में आज सरेंडर किया था, आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिए गए हैं सचान, भोगनीपुर से एमएलए चुने गए थे राकेश सचान, सजा के बाद मंत्री राकेश सचान को मिली जमानत, ACMM-3 कोर्ट ने राकेश सचान को जमानत दी, सजा सिर्फ 1 साल इसलिए विधायकी नहीं जाएगी.
➡प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद के बेटे अली से पूछताछ खत्म,अली अहमद को सुरक्षा के साथ भेजा गया नैनी जेल,निशानदेही पर बरामद हुई पिस्टल और दो कारतूस,प्रॉपर्टी डीलर को धमकाने में पिस्टल का प्रयोग
किया था,अतीक अहमद के मददगारों के बारे में भी हुई पूछताछ,2 लाख के इनामी उमर अहमद को लेकर भी पूछताछ,सरेंडर के बाद कोर्ट ने अली अहमद को भेजा था जेल.
➡आगरा- सैकड़ों वाल्मीकि समाज के लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट,भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल पर लगाए आरोप,वाल्मीकि समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप,फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक हैं चौधरी बाबूलाल,विधायक बाबूलाल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग,केस दर्ज नहीं होने पर हड़ताल कर सकते हैं,वाल्मीकि समाज के लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.
➡कन्नौज- सपा नेताओं ने आज शिक्षा व्यवस्था का जाना हाल,प्राइमरी स्कूलों में किताबें न मिलने से सपाई आक्रोशित,बीएसए ऑफिस पहुंच सपा नेताओं ने किया प्रदर्शन,कहा बच्चों को नया कोर्स नही दे पा रही सरकार,जल्द कोर्स देने की मांग का बीएसए को सौंपा ज्ञापन,सपा नेता बोले जल्द न मिला नया कोर्स तो होगा घेराव.
➡बरेली- बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप का बयान , सेना के जवान कोविड बूस्टर डोज लगवाएं- धर्मेंद्र, परिवार के सदस्यों को भी बूस्टर डोज लगवाएं- धर्मेंद्र, कोई व्यक्ति बूस्टर डोज लेने से छूटे नहीं- धर्मेंद्र, बूस्टर डोज
का, शुभारंभ कर जवानों से की अपील, सांसद ने आईटीबीपी के जवानों की सराहना की, लालफाटक रोड बुखारा स्थित ITBP अस्पताल का मामला.
➡कानपुर- मंत्री राकेश सचान के सरेंडर का मामला,मंत्री सचान आत्मसमर्पण के लिए पहुंचे न्यायालय,वकील रामेंद्र कटियार ने दाखिल किया प्रार्थना पत्र,कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दी, बहस का समय मांगा,कोर्ट की तरफ से
मिली 10 अगस्त की तारीख,ACMM-3 कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित,तबीयत खराब होने पर राकेश सचान ने छोड़ा था कोर्ट – वकील।
➡वाराणसी- काशी हिंदू विश्व विद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन,छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले प्रदर्शन,विश्व विद्यालय प्रशासन पर तानाशाही का आरोप,10 दिनों
के अंदर फीस वृद्धि वापस न होने पर चेतावनी,विश्व विद्यालय में बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी.
➡देवरिया- बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही का वीडियो वायरल,कल्चरल प्रोग्राम के दौरान छात्र ने किया खतरनाक स्टंट,स्कूल में हुआ भोजपुरी अश्लील गाना और डांस,खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र राय भी रहे
मौजूद,BSA ने कहा फरूवही डांस का हिस्सा है स्टंट,गौरी बाजार ब्लॉक के भंरथी पिपरा का मामला.
➡कौशाम्बी- महिला बैंक मैनेजर पर बदमाशों ने डाला एसिड,सैयद सरावा BOB बैंक की मैनेजर पर एसिड अटैक,महिला बैंक मैनेजर की हालत गंभीर, प्रयागराज रेफर,घर से बैंक के लिए निकली थी महिला बैंक
मैनेजर,मौके पर एएसपी, सीओ, चरवा पुलिस पहुंची,चरवा थाने के चिल्ला शाहबाजी गांव का मामला।
➡वाराणसी- पुलिस ने ऑटो चालकों के गिरोह को किया गिरफ्तार, लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार, कैंट पुलिस ने 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 2 ऑटो, 9 मोबाइल हुए
बरामद, 1.2 किलो ग्राम नाजायज गांजा बरामद, पुलिस ने अनौला क्षेत्र से किया गिरफ्तार.
➡वाराणसी- वाराणसी पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह,बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण शिविर में शामिल,बीजेपी की अपनी एक विचारधारा और कार्यपद्धती है- स्वतंत्र देव,बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है
इसीलिए सम्मेलन होते हैं,13, 14, 15 अगस्त को घरों में झंडा फहराने की अपील की।
➡मेरठ – मिनी अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी, अवैध तरीके से रिहायशी इलाके में बना रहे थे पटाखे, लाखों के पटाखे बनाने की सामग्री बरामद, मौके से 2 लोग गिरफ्तार पूछताछ जारी, एसडीम, मवाना पुलिस ने की कार्रवाई, थाना मवाना के मवाना कस्बे का मामला.
➡बलिया- जमीन पैमाइश के दौरान 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे, मारपीट के दौरान मौके से लेखपाल फरार, दोनों पक्षों से 8 लोग गंभीर रूप से घायल, चार घायल जिला अस्पताल के लिए रेफर, पुलिस ने मौके से 3 लोगों को किया गिरफ्तार, सहतवार क्षेत्र के हसनपुरा गांव का मामला.
➡मुरादाबाद- हाईवे पर बनी कंक्रीट की दीवार में घुसी तेज रफ्तार बस,अंबाला से बिहार कामगारों को लेकर जा रही थी निजी बस,हादसे में एक कामगार की मौत, 15 कामगार घायल,पुलिस ने सभी घायलों को भेजा ज़िला अस्पताल,कुंदरकी थाना इलाके के ऊंचा कानी गांव की घटना।
➡जालौन- तिरंगे के रंग में रोशन होंगे सभी विभाग,15 अगस्त को नहीं होगा अवकाश,डीएम ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों संग की बैठक,स्कूलों, मेडिकल कॉलेज में आयोजित होंगे कार्यक्रम,उरई के विकास भवन सभागार में आयोजित हुई बैठक.
➡नोएडा- कोर्ट में सरेंडर कर सकता है श्रीकांत त्यागी,श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी सरेंडर कर सकता है,श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी पर 25 हजार इनाम,नोएडा में कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई,कोर्ट रूम और कचहरी परिसर में पुलिस फोर्स तैनात.
➡बिजनौर- घर की छत गिरने से मलबे में दबे घर के 3 बच्चे,पड़ोसियों ने मलबे से दबे बच्चों को बाहर निकाला,मलबे में दबने से एक मासूम की हुई मौत,2 गम्भीर घायल ज़िला अस्पताल में भर्ती,थाना कोतवाली शहर बिजनौर क्षेत्र का मामला.
➡हरदोई- मेला देखने गए युवकों के साथ हुई मारपीट, आइसक्रीम खाने के दौरान दबंगों से हुआ विवाद, दबंगों ने 2 युवकों को लाठी-डंडों, लात-घूंसों से पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया वायरल, मल्लावां थाने के ग्राम दारापुर का मामला.
➡कुशीनगर- ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, एक तमंचा और कारतूस के साथ दो चोर गिरफ्तार, 2 लाख 50 हजार कीमत का चोरी का सामान भी बरामद, हनुमानगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡बिजनौर- घर की छत गिरने से मलबे में दबे 2 लोग,पड़ोसियों ने मलबे में दबे लोगों को निकाला,मलबे में दबने से एक मासूम ने तोड़ा दम,3 गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए,कोतवाली शहर बिजनौर के सिरधनी रोड का मामला.
➡गाजियाबाद- मां ने की अपनी 19 वर्षीय बेटी की हत्या,तकिए से बेटी का मुंह दबाकर की हत्या,बेटी के नशे की लत से परेशान थी मां,नशा करने से रोकने पर हुआ था विवाद,पुलिस केस दर्ज कर फरार मां की तलाश में जुटी
➡वाराणसी- विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष को पुलिस ने भेजा जेल,जलाभिषेक के ऐलान के बाद लिए गए थे हिरासत में,बाबा विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक का किया था ऐलान,भेलूपुर थाने की पुलिस ने की अरुण पाठक
पर कार्रवाई.
➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी ने जिला कोर्ट में सरेंडर अर्जी डाली,कोर्ट में श्रीकांत त्यागी ने वांटेड एप्लिकेशन भी डाली,बिना पुलिस रिपोर्ट सरेंडर अर्जी मंजूर नहीं हो सकती है,जूनियर डिवीजन कोर्ट में श्रीकांत त्यागी ने अर्जी
डाली.
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस ने लुटेरे पति-पत्नी को किया गिरफ्तार,दोनों शौक पूरे करने के लिए करके थे लूट,24 घंटे पहले हुई लूट का भी हुआ खुलासा,लुटेरों से 1 पर्स, 1 बाइक, 2 फोन बरामद,लुटेरे पति-पत्नी पर लूट के 3 मुकदमें दर्ज,महिलाओं से ही लूट करते थे पति-पत्नी,खालापार चौकी पुलिस को मिली सफलता.
➡चित्रकूट- 2 हिस्ट्रीशीटर चोरों को पुलिस ने किया अरेस्ट,मानिकपुर GRP, RPF पुलिस ने किया अरेस्ट,चोरों के पास से 4 एंड्रॉयड मोबाइल हुए बरामद,मानिकपुर प्लेटफार्म नंबर-4 के आउटर से गिरफ्तार.
➡रायबरेली- सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा पहुंचे रायबरेली,सपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा करने पहुंचे,राष्ट्रीय झंडा के लिए राजनीति नहीं होना चाहिए- किरणमय,देश प्रेम हम सबके दिल में है- किरणमय नंदा
➡कानपुर- मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा,यूपी के MSME मंत्री सचान को एक साल की सजा,सचान पर कोर्ट ने 1500 रुपए जुर्माना लगाया,राकेश सचान को एक साल की सजा,1500 जुर्माना,ACMM-3 कोर्ट ने सरेंडर के बाद सजा सुनाई,राकेश सचान ने कोर्ट में आज सरेंडर किया था,आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिए गए हैं सचान,भोगनीपुर से एमएलए चुने गए थे राकेश सचान.
➡सुल्तानपुर- कुड़वार CHC में लगेगी अत्याधुनिक एक्सरे मशीन, विधायक निधि से लगेगी डिजिटल एक्सरे मशीन, मो. ताहिर खान की विधायक निधि से लगेगी मशीन, इसौली सपा विधायक हैं मोहम्मद ताहिर खान, विधायक मो. ताहिर खान ने सीडीओ को लिखा पत्र.
➡बाराबंकी – युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी फरार, युवक की हालत गंभीर, घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी, बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM धामी, राज्य से संबंधित परियोजनाओं पर चर्चा की, राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी रहे मौजूद, ऑल वेदर रोड के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश.
➡बलिया- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सास और पति पर दहेज का मुकदमा दर्ज,पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार,मनियर थाने का है मामला.
➡अमेठी- युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, घर से दूर दुकान में मिला युवक का शव, एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद, गौरीगंज थाना क्षेत्र के गूजरटोला गांव का मामला.
➡आगरा- यमुना नदी में छलांग लगाने का सिलसिला जारी,बेखौफ युवा लगा रहे यमुना नदी में छलांग,तेजी से बढ़ रहा यमुना का जलस्तर,बटेश्वर इलाके में नदी में छलांग लगा रहे युवा.
➡सिद्धार्थनगर- घरों में सेंध लगाकर जेवर समेत ढाई लाख की चोरी, बीती रात दो घरों में सेंध लगाकर चोरी की वारदात, त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के हरनाखुरी की घटना.
➡सीतापुर- पिता ने 6 दिन की बच्ची को नहर में फेंका, मां से छीनकर बच्ची को नहर में फेंका, पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी, हरगांव थाना क्षेत्र की है घटना.
➡दिल्ली- सीएम धामी ने नितिन गडकरी से मुलाकात की,ट्रांसपोर्ट भवन में सीएम धामी ने मुलाकात की,उत्तराखंड के कई प्रोजेक्ट को लेकर दोनों में चर्चा,श्रीकांत त्यागी पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी,यूपी को सहयोग
करेगी उत्तराखंड पुलिस – धामी
➡दिल्ली- सीएम धामी ने नितिन गडकरी से मुलाकात की, ट्रांसपोर्ट भवन में सीएम धामी ने मुलाकात की, उत्तराखंड के कई प्रोजेक्ट को लेकर दोनों में चर्चा, श्रीकांत त्यागी पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी को
सहयोग करेगी उत्तराखंड पुलिस – धामी.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, अटल जी ने देश को बहुत कुछ दिया- पाठक, अटल जी की जयंती पर कार्यक्रम होते आए है-पाठक, अटल अमर की जीवनी पर नाटक मंचन होगा-पाठक, सीएम योगी कार्यक्रम में होंगे शामिल-ब्रजेश पाठक, 16 अगस्त को पुण्यतिथि पर कार्यक्रम होंगे-पाठक, एक सप्ताह पहले से ही कार्यक्रम होंगे-ब्रजेश पाठक.
➡कॉमनवेल्थ गेम्स- बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड,महिला एकल बैडमिंटन में जीता गोल्ड,पीवी सिंधु ने कनाडा की खिलाड़ी को हराया,अबतक भारत के खाते 19 गोल्ड मेडल आए,फाइनल ने कनाडा की मिशेल
ली को मात दी.
➡जसपुर- जसपुर में कन्फेक्शनरी में हुई चोरी का खुलासा,2 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हुए थे चोर,चोरी के 1.37 लाख रुपए भी चोरों से बरामद,नशे के आदी बताए जा रहे दोनों शातिर चोर.
➡हल्द्वानी- उत्तराखंड SSSC भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामला,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मामले में उठाए सवाल,विपक्ष भर्तियों में धांधली का मुद्दा उठा रहा है- आर्य,’सरकार विपक्ष के सवालों को निराधार बता रही थी’,लेकिन अब हकीकत सबके सामने आ गई है- आर्य,अभीतक जांच में कुछ नाम सामने आए हैं- आर्य,’सरकार से पूरी तरह ईमानदारी से निष्पक्ष जांच करें’,’निष्पक्षता से जांच हुई तो गिरोह का पर्दाफास होगा.’
➡देहरादून- विकासनगर में तेज रफ्तार कार का कहर, तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर, कार की टक्कर से कई फीट हवा में उड़ा युवक, गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल में भर्ती, तेज रफ्तार कार का वीडियो CCTV में कैद, चकराता के सहिया बाजार में हुआ हादसा.