
➡लखन-यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का आयोजन, ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो, उद्यमियों, उनके उत्पादों को ग्लोबल पहचान मिलेगी, दूसरा संस्करण भी सफल आयोजन की ओर बढ़ चला है, तीन दिन में ही 1.75 लाख से ज्यादा लोगों की आमद, करीब 1.25 लाख लोगों ने एक्सपो का दौरा किया, 15 हॉल्स में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया , 3 दिन में 1.75 लाख से विजिटर्स बने UPITS 2024 का हिस्सा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में हर दिन बढ़ रही प्रतिभागियों की संख्या
शुरुआती 3न दिनों में 50 हजार से ज्यादा बी2बी विजिटर्स हुए शामिल, 25 से 27 सितंबर के बीच 1.25 लाख बी2सी विजिटर्स ने किया प्रतिभाग, पहले ही दिन ट्रेड शो में कुल 40,811 विजिटर्स की रही भागीदारी , हर दिन बढ़ रही है इंडिया एक्सपो मार्ट आने वाले विजिटर्स की संख्या, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में भी करोड़ों लोगों तक रही मेगा इवेंट की रीच.
➡लखनऊ-अलीगंज में 30 सितंबर को रोजगार मेला लगेगा, मेले में युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, मेले में 8 प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी, 765 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी, चयनित अभ्यर्थियों को वेतन,अन्य सुविधाएं मिलेंगी, आवेदक 30 सितंबर 2024 को उपस्थित हो सकते हैं, राजकीय आईटीआई, अलीगंज के प्लेसमेंट हॉल में आयोजन , बायोडाटा,शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते हैं
➡लखनऊ- योगी सरकार ने छात्रों में कौशल विकास को निखारने में जुटी, प्रोजेक्ट प्रवीण’ कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा , इस साल 1 लाख विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित, प्रदेश भर के चयनित माध्यमिक विद्यालयों में लागू किया जाएगा, योजना का विस्तार करते हुए माध्यमिक विद्यालयों में लागू होगा, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रतिदिन प्रदान किया जाएगा, 90 मिनट की अवधि का अल्पकालिक कौशल प्रशिक्षण मिलेगा, अधिकतम दो अलग-अलग जॉब रोल का चयन किया जाएगा, हर बैच में 35 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, बालिका विद्यालयों का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, 63,000 से अधिक विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण मिल चुका है.
➡लखनऊ- योगी के अथक प्रयास से बीमारू से स्वस्थ प्रदेश बना यूपी, पिछले साढ़े सात वर्ष में एमबीबीएस की सीटों में इजाफा, 108 तो पीजी की सीटों में 181 प्रतिशत का हुआ इजाफा, मेडिकल कॉलेजों की संख्या में दोगुने का हुआ इजाफा, वर्तमान में संचालित हैं 78 मेडिकल कॉलेज, 12 मेडिकल कॉलेज में शुरू हो जाएगी MBBS की पढ़ाई, इसी सत्र से शुरू हो जाएगी एमबीबीएस की पढ़ाई.
➡प्रयागराज-पदोन्नति पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला, अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता होने पर पदोन्नति का का हकदार-HC, जिस उम्मीदवार के पास अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता है हकदार-HC, ‘वह अन्य सभी मानदंडों को पूरा करने पर पदोन्नति का हकदार है’, ये मानदंड सेवा से पहले पूरे किए गए थे या सेवा के दौरान-HC
➡बस्ती-कंटेनर से चोरों ने उड़ाई 12-15 लाख के सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, ट्रक पंचर होने के दोराम ड्राइवर ने गाड़ी NH28 पर रोक दी थी , हरियाणा के सोनीपत से 96 पैलेट्स समान लादकर जा रहा जा ट्रक, 20 से 25 पैलेट्स पर चोरों ने किया हाथ साफ, थाने पर दी तहरीर, तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस, छावनी क्षेत्र के खेसुवा गांव के पास नेशनल हाईवे 28 की घटना
➡महराजगंज-जिला पंचायत की बैठक में आपस में भिड़े BJP MLA, तू-तू मैं-मैं के बाद हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला, कांग्रेस MLA के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला, बजट आवंटन को लेकर भिड़े थे भाजपा के दो MLA, कांग्रेस MLA वीरेंद्र चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा, सदस्यों से कहा मानसून ऑफर है लूट लो- वीरेंद्र, विधायक जयमंगल कन्नौजिया से हुआ विवाद, सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल से हुई तू-तू मैं-मैं
➡हरदोई-आबकारी विभाग में शराब माफिया ने लगाई फर्जी बैंक FDR, प्रतिभूति धनराशि जमा करने को लेकर लगाई फर्जी बैंक FDR, अब तक 7 दुकानों के लिए लगाई 90 लाख की फर्जी FDR, केस दर्ज कराकर सभी शराब दुकानों को किया गया सील
बैंक से जांच कराने पर उजागर हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा, शराब माफिया कुलदीप अग्रवाल करता है दुकानों का संचालन
➡कोशांबी- कौशाम्बी में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात, महिला को अगवा कर गैंगरेप का आरोप, खंडहर में लेजाकर 4 लड़कों ने किया गैंगरेप, आरोपियों के साथ घटना में शामिल थी महिला , अश्लील वीडियो बनाकर 3 दिनों तक किया गैंगरेप, पीड़ित महिला ने कोखराज थाने में दिया तहरीर, पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटी , कौशाम्बी के कोखराज थाना इलाके की घटना.
➡सीतापुर – रेलवे विभाग का इलेक्ट्रीशियन करंट लगने से झुलसा, फेलियर अटेंड करने के लिए आया था नैमिष स्टेशन, बालामऊ से फेलियर अटेंड करने आया था इलेक्ट्रीशियन, रेलवे कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में कराया गया भर्ती , नैमिषारण्य क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला.
➡हाथरस- अस्पताल में युवती ने युवक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, अस्पताल में दवा लेने आई थी युवती, युवती ने युवक पर लगाया कमेंटबाजी करने का आरोप, इमरजेंसी वार्ड के सामने युवती ने युवक को पीटा, पिटाई के दौरान रहम की भीख मांगता दिखा युवक, युवती द्वारा पिटाई का लाइव वीडियो हुआ वायरल, हाथरस गेट क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर का मामला.
➡बलिया – लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोका, दुर्घटना की आशंका देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोका, लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को चला रहा था लोको पायलट, रेलवे लाइन पर पत्थर रखा देख लोको पायलट ने लगाया ब्रेक, इंजन के कैटल गार्ड से टकराकर हटा पत्थर , सेफ्टी सुनिश्चित कर गाड़ी को गंतव्य की ओर किया रवाना.
➡ देवरिया -खबर चलने के बाद DM ने लिया संज्ञान, ग्राम प्रधान, सचिव से रिकवरी का दिया आदेश, सरकारी धन की रिकवरी का दिया आदेश, 5 वर्षों से 17.50 लाख की लागत से बन रहा पंचायत भवन, 10 लाख से अधिक खर्च हो चुका है पंचायत भवन पर , खर्ज होने के बाद भी नहीं बना पंचायत भवन, गौरी बाजार ब्लॉक के गौरी बुजुर्ग गांव का मामला.
➡मेरठ- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई मौत, पति के सामने 3 साल की बच्ची-पत्नी की मौत, कार की टक्कर से गिरे,डंपर ने दोनों को रौंदा, टक्कर से अनियंत्रित होकर परिवार गिरा था सड़क पर, लोगों ने डंपर चालक को पकड़ा,कार सहित चालक फरार, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास का मामला.
➡बहराइच – बहराइच में महिला,3 बच्चों की हत्या का मामला, मामले में दो अभियुक्तों को हुई फांसी की सजा, अभियुक्तों पर 70-70 हजार का लगाया गया जुर्माना, 2021 में मुंबई की रहने वाली महिला की हुई थी हत्या, 3 युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर फखरपुर क्षेत्र बुलाया था, मुंबई से लाकर फखरपुर क्षेत्र में घटना को दिया था अंजाम, न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई करते हुए दी फांसी की सजा, महिला समेत 4 लोगों के हत्याकांड में हुआ सजा का ऐलान.
➡सहारनपुर- गागलहेडी पुलिस ने हत्या की घटना का किया पर्दाफाश, पर्दाफाश करते हुए 1 वांछित अभियुक्त को किया अरेस्ट, अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा बरामद, शराब के ठेके पर 23 सितंबर की शाम में हुई थी घटना, गागलहेडी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
➡रामपुर – युवक ने बच्चे को सड़क पर बेरहमी से पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , पीड़ित के पिता की तहरीर पर युवक पर केस, बच्चों के विवाद में युवक ने बच्चे को पीटा, थाना अजीमनगर के छतरपुर गांव की घटना.
➡उत्तराखंड- उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार, उत्तराखंड में मुख्य सचिव का कार्यकाल बढ़ाया गया, राधा रतूड़ी का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ाया गया, 31 मार्च 2025 तक राधा रतूड़ी का कार्यकाल बढ़ाया, 1988 बैच की उत्तराखंड कैडर की IAS हैं राधा रतूड़ी, DOPT ने कार्यकाल बढ़ाने का आदेश जारी किया.
➡️अयोध्या।नाले में स्नान कर रहे युवक का शव बरामद, स्थानीय गोताखोरों ने शव किया बरामद, पुलिस ने युवक के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, थाना कुमारगंज के बेतवा नाले के बगल गहरे गड्ढे से बरामद हुआ युवक दुर्गेश चौहान का शव, थाना कुमारगंज के अक्मा गांव का रहने वाला था मृतक।