अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 27.02.2024

➡लखनऊ- पूर्व सपा एमएलसी उदयवीर सिंह का बयान, राज्यसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू नहीं हो सकी-उदयवीर, बीजेपी के एक विधायक का वोट बाहर से डाला गया-उदयवीर, BJP विधायक के सहयोगी से वोट डलवाया गया-उदयवीर, इन सब चीजों को लेकर आपत्ति की गई थी- उदयवीर, आपत्तियां निस्तारण होने पर काउंटिंग शुरू होगी-उदयवीर.

➡लखनऊ- राज्यसभा की 10 सीटों पर 395 वोट डाले गए,विधायक महराजी देवी प्रजापति ने नहीं डाला वोट ,महराजी देवी ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया ,सपा की तरफ से 7 विधायकों ने क्रॉस वोट किया ,सपा की तरफ से एक विधायक गैर हाजिर रहीं, सपा के 8 कीमती वोट उसके हाथ से निकल गए,सात ने पाला बदला और एक गैर हाजिर हो गई , 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है.

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बयान, चुनावी राजनीति है,सभी विधायकों ने मतदान किया-भूपेंद्र,राज्यसभा चुनाव की मतगणना हो रही- भूपेंद्र ,BJP प्रत्याशी जीत हासिल करने जा रहे हैं- भूपेंद्र , विधानसभा का संख्या बल एनडीए के पक्ष में-भूपेंद्र

➡लखनऊ- अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार में मारी टक्कर, सड़क पर खड़ी गाड़ी में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मनकामेश्वर बंधा रोड पर खड़ी कार में मारी टक्कर, नशे में धुत रोडवेज बस चालक ने मारी टक्कर, बस की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त,लोगों की भीड़ जमा.

➡लखनऊ- कल्याण साथी मोबाइल ऐप का किया गया उद्घाटन, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की मिलेगी जानकारी, समाज कल्याण समाधान केंद्र हेल्पलाइन 14568 जारी किया, हेल्पलाइन नंबर से घर बैठे मिलेगा योजनाओं का लाभ, हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत पर तुरंत समाधान होगा.

➡लखनऊ- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर किया पोस्ट, 2024 में बीजेपी 8 राज्यसभा सीट जीतेगी-केशव, 80 लोकसभा भाजपा गठबंधन जीतेगा- केशव, जय भाजपा तय भाजपा- केशव प्रसाद.

➡लखनऊ- सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका बागी विधायकों का पुतला, लखनऊ विवि के बाहर कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, बागी विधायकों पर सपा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग, क्रॉस वोटिंग की खबरें आने के बाद कार्यकर्ता नाराज.

➡प्रयागराज : विकसित भारत एम्बेसडर नमो एप वीकली चैलेंज का परिणाम , प्रयागराज के आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला को प्रथम स्थान मिला, विकसित भारत एम्बेसडर नमो एप वीकली चैलेंज में प्रथान स्थान , PM मोदी की नीतियां जन जन तक पहुंचाने के लिए नमो एप, 19 फरवरी से 25 फरवरी तक का परिणाण घोषित हुआ, देशभर में आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला गुरु जी को प्रथम स्थान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर आचार्य जी को बधाई दी, लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है-आचार्य हरिकृष्ण, देश विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुका है-आचार्य हरिकृष्ण, बहुत जल्द हमारा देश तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा- आचार्य, 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा-आचार्य.

➡बागपत- पंचायत सहायक पर अवैध वसूली का लगा आरोप, पंचायत सहायक निधि शर्मा का वीडियो हुआ वायरल, ग्राम प्रधान के विरोध करने पर हुई जमकर कहासुनी, वीडियो वायरल होने पर डीपीआरओ ने लिया संज्ञान, सहायक विकास अधिकारी को जांच के दिए आदेश, खेकड़ा ब्लॉक क्षेत्र के पूरणपुर नवादा का मामला.

➡आगरा – लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, लूट के सामान के साथ 1 लुटेरे को किया अरेस्ट, तीन लुटेरों को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल, आठ लुटेरों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम, 150 किलो चांदी और 8 लाख का सोना लूटा था, 60 किलो चांदी पहले ही बरामद कर चुकी है पुलिस,, लुटेरों ने 45KG चांदी मथुरा में सुनार को 5 लाख में बेची, 2.50KG चांदी, एक कार और एक सोने की अंगूठी बरामद, आगरा की हरीपर्वत पुलिस ने लूट का किया खुलासा.

➡कानपुर – कार की टक्कर से किसान की दर्दनाक मौत, अंडरपास न होने की वजह से हो रहे हादसे, अंडरपास की मांग को लेकर किसान धरने पर, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने जाम लगाई, कई थानों की फोर्स और उपजिलाधिकारी मौके पर , चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव का मामला.

➡फतेहपुर – कोटेदार, बीडीसी समर्थकों में जमकर मारपीट, कोटेदार नूरूल हसन के दो भाई गंभीर घायल, दोनों पक्षों से कई लोगों को आई गंभीर चोटें, प्रधानपति श्रीलाल को भी दबंगों ने पीटा, कोटे में घटतौली का आरोप लगाकर हंगामा, जांच करने पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर के सामने विवाद, किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैची गांव की घटना.

➡बहराइच – बैंक से लौट रही पत्नी पर पति ने किया हमला, धारदार हथियार से पति ने पत्नी पर किया हमला,धारदार हथियार से गले पर हमाल महिला बेहोश ,आरोपी पति पत्नी पर हमला कर मौके से फरार ,पुलिस ने आरोपी पति पर FIR दर्ज कर शुरू की जांच, थाना जरवल इलाके के ग्राम भंभौरा गांव का मामला.

➡अमरोहा- अज्ञात युवती की निर्मम हत्या का मामला, 20 टुकड़ों में युवती की लाश मिलने से हड़कंप, हत्यारों ने 20 टुकड़े कर शव बोरे में भरकर फेंका,सड़क किनारे बोरे में बंद मिला युवती का शव , शव की पहचान कराने के लिए पुलिस ने लगाई टीमें, थाना नौगावां सादात क्षेत्र के याहियापुर का मामला.

➡मुज़फ्फरनगर – हत्या के मामले मे कोर्ट ने सुनाई सजा, दोनों अभियुक्त को उम्रकैद और जुर्माना,अभियुक्तों पर 20-20 हजार का जुर्माना ,अक्षय की गोली मारकर कर दी थी हत्या ,दोनों अभियुक्त दानियाल,शोयब थे दोस्त , डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट ने सुनाई सजा.

➡मुज़फ्फरनगर – हत्या के मामले मे कोर्ट ने सुनाई सजा, दोनों अभियुक्त को उम्रकैद और जुर्माना,अभियुक्तों पर 20-20 हजार का जुर्माना ,अक्षय की गोली मारकर कर दी थी हत्या ,दोनों अभियुक्त दानियाल,शोयब थे दोस्त , डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट ने सुनाई सजा.

➡बदायूं- तेज रफ्तार कार कंटेनर में पीछे से घुसी, हादसे में कार सवार एक युवक की मौत ,हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा , बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡बाराबंकी- LLB एग्‍जाम में छात्रों का नकल करते वीडियो वायरल,गाइड, नोट्स के साथ सभी परीक्षार्थी दे रहे LLB एग्‍जाम ,परीक्षा केंद्र के सभी कमरों में धड़ल्ले से चल रही थी नकल ,युवक ने कॉलेज में नकल का वीडियो बनाकर किया वायरल,युवक ने कॉलेज प्रशासन पर धमकी देने का लगाया आरोप , मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिटी लॉ कॉलेज का मामला.

➡भदोही – पूर्व विधायक विजय मिश्रा के कुनबे पर शिकंजा, विजय की 17 करोड़ 40 लाख की दो इमारत कुर्क, 2 इमारत को प्रशासन ने डुगडुगी बजाकर किया कुर्क, बेटी, दामाद व भतीजे की पत्नी के नाम पर है सम्पत्ति, सीमा,हरिशंकर के नाम प्रयागराज में 15.10 करोड़ की सम्पत्ति, भतीजे की पत्नी के नाम प्रयागराज में 2.30 करोड़ की सम्पत्ति, कई मामलों में विजय मिश्रा और मनीष मिश्रा जेल में हैं बंद, विजय व करीबियों की अब तक 80 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त.

➡फतेहपुर – हल्की बारिश में दलदल में तब्दील हुआ मुसाफा कुडनी मार्ग, कानपुर नगर वाया मुसाफा होकर निकलता है मुख्य मार्ग, सड़क न बनने पर वोट बहिष्कार का ग्रामीणों ने किया था ऐलान, देवमई विकास खंड के सकूरा पसियापुर वाया मुसाफा का मामला.

➡मिर्जापुर- ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, युवक की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम, परिजनों ने मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग पर लगाया जाम, पुलिस ड्राइवर को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी, देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा कलां का मामला.

➡वाराणसी- वाराणसी में चलती कार बनी आग का गोला, शॉर्ट सर्किट से कार में लगी भीषण आग, कार से कूदकर चालक ने बचाई जान, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, रोहनिया थाना क्षेत्र के धमापुर का मामला.

➡प्रयागराज- पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह का बड़ा बयान, अखिलेश वरिष्ठ नेताओं को तवज्जों नहीं देते- कुंवर, इसलिए सपा के वरिष्ठ नेता किनारा कर रहे हैं-कुंवर, इलाहाबाद सीट को कांग्रेस को दिए जाने पर बोले, 1984 के बाद कांग्रेस यहां से नहीं जीती है- कुंवर रेवती.

➡रामपुर : पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट ने किया फरार घोषित, MP/MLA कोर्ट ने जयाप्रदा को फरार घोषित किया, कोर्ट कई बार भेज चुका है जयाप्रदा को NBW, आचार सहिंता केस में NBW जारी किया था, MP-MLAकोर्ट में 24 मार्च को होगी अगली सुनवाई, 2019 के लोकसभा चुनाव में दर्ज हुआ था केस.

➡देहरादून : विधानसभा में उत्तराखंड का बजट किया गया प्रस्तुत, वित्तमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बजट सदन में प्रस्तुत किया, वर्ष 2024-25 में 89230.07 करोड़ का बजट अनुमानित , धामी सरकार ने करीब 88 हजार करोड़ का बजट पेश किया, धामी सरकार ने लोगों को बजट में कई सौगातें दी, चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, सौर ऊर्जा के बजट में इजाफा,. ई-विधानसभा एप्लीकेशन कार्यक्रम के लिए 31 करोड़, मेगा प्रोजेक्ट योजनान्तर्गत 2024-25 में 850 करोड़, जमरानी बांध परियोजना के लिए 2024-25 में 710 करोड़, सौंग परियोजना के लिए 2024-25 में 300 करोड़ का बजट, लखवाड परियोजना के लिए 2024-25 में 250 करोड़ बजट, 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए 250 करोड़ रुपए, यूनिटी मॉल-प्लाजा निर्माण के लिए 157 करोड़ का बजट, स्क्रैप पॉलिसी के तहत वाहन क्रय के लिए 50 करोड़, टाटा टेक्नॉलाजी मॉडल में ITI के उन्नयन के लिए 40 करोड़.

➡दिल्ली- आप पार्टी ने 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए, दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी, दिल्ली की 4,हरियाणा की 1 सीट पर प्रत्याशी घोषित, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती आप प्रत्याशी, साउथ दिल्ली सहीराम आप प्रत्याशी बनाए गए, वेस्ट दिल्ली महाबल मिश्रा को आप प्रत्याशी बनाया, ईस्ट दिल्ली से कुलदीप को आप प्रत्याशी बनाया, हरियाणा में कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता चुनाव

Related Articles

Back to top button